सहनी जिस डाली पर बैठते उसी डाली को काटते : कुमारबाबू
Advertisement
भाजपा के वरीय नेता कुमारबाबू |
गया: भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को अति महत्वाकांक्षी , लोभी होने पर कहा कि मुकेश सहनी मुंबई में रहा करते थे, और मुंबई से बिहार आकर एक जाति विशेष के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं ?
Watch On Youtube |
मुंबई – महाराष्ट्र में भी मत्स्य कारोबारी निवास करते हैं, लेकिन वहाँ वे मत्स्य कारोबारी के आजतक नेता नहीं बन पाये ? बिहार के अलावे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राज्यों में भी मत्स्य कारोबारी है, उन राज्यों में इनके आगे कोई घास डालने को तैयार नहीं हैं । लाचार होकर, भाजपा के सहारे हिंदी भाषी राज्यों में अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं।
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी |
भाजपा ने मुकेश सहनी की पार्टी से 2020 में गठबंधन किया और मुकेश सहनी एनडीए प्रत्याशी के रूप में मन चाहे सीट से चुनाव लड़े, परिणाम हार। चुनाव के बाद मुकेश सहनी को विधान पार्षद में मनोनीत कर मंत्री की जिम्मेवारी दी गई है। इसके पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुकेश सहनी की असलियत सबको को बता चुके थे। मुकेश सहनी जिस डाली पर बैठे हैं उसी डाली को काट रहे हैं। मुकेश सहनी को अपनी औकात का पता नहीं है।
ऐसे नेता अपनी जात, समाज , प्रांत और देश के लिए कुछ नहीं कर पायेगा , जिस मंत्री की संवैधानिक महत्ता तक पता नहीं है और भाईय को मंत्री बना राज्य में वसूली के लिये घुमाता रहा। केवल अपने स्वार्थ में जाति का भी अहित करते रहता हैं। भाजपा ने मुकेश सहनी को जीरो से हीरो बनाने में सहयोग किया है अब भस्मासुर की तरह भाजपा पर ही हाथ फेर रहे हैं।