Legal Awareness in Jail: गया केंद्रीय कारा में विधिक जागरूकता

जेल के लीगल एंड क्लीनीक का निरीक्षण
Advertisement

गया: अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्रीमती अंजू सिंह ने शनिवार को केंद्रीय कारा,  गया का निरीक्षण किया। केंद्रीय कारा पहुंचे सचिव महोदया ने पहले जेल के लीगल एंड क्लीनीक का निरीक्षण किया। संबंधित रजिस्टर को भी देखा। साथ ही बंदियों के लिए मुफ्त विधिक सहायता के संबंध में दिशा निर्देश दिया। बंदियों की अन्य सुविधाओं के बारे में भी जरूरी निर्देश दिए। बताया गया कि जो बंदी अपना बचाव करने के लिये अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं हैं, वे प्राधिकार को आवेदन दें। मुफ्त में अधिवक्ता की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावे प्राधिकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दिया। साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बंदियों की सूची प्राधिकार को भेजने का निर्देश दिया, जिससे उन्हें किशोर न्याय बोर्ड में भेजा जा सके। मौके पर जेल अधीक्षक के साथ काराध्यक्ष भी मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!