Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM

गया, 31 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Lok Sabha Chunav 2024 ! बिहार लोकसभा आमनिर्वाचन 2024 की तैयारी जारी। चुनाव की तैयारी में जुटे गया डीएम। गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आगामी Lok Sabha Chunav 2024 (लोकसभा आम निर्वाचन 2024) की तैयारी को लेकर सभी निर्वाचि पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM - TopNews Exclusive - AnjNewsMedia
Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia

Lok Sabha Chunav 2024 ! लोकसभा आमनिर्वाचन 2024 की तैयारी जारी

Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM - TopNews Exclusive - AnjNewsMedia
Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia

Lok Sabha Chunav 2024 ! उन्होंने सभी निर्वाचि पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचि पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि इलेक्शन मोड में आकर पूरी अच्छी तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण होते हुए Lok Sabha Chunav 2024 के निर्वाचन का कार्य सफलता पूर्वक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ जितने भी तंत्र हैं उसे पूरा इफेक्टिव बनाएं।

Lok Sabha Chunav 2024 ! चुनावी तैयारी में जुटे डीएम

Lok Sabha Chunav 2024 ! सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी अपने अधीनस्थ एक सेल का निर्माण करें साथ ही सभी निर्वाचि पदाधिकारी प्रतिदिन एक घंटा निर्वाचन के कार्यों का समीक्षा करें। इलेक्टरल रोल का फाइनल पब्लिकेशन 5 जनवरी 2024 को होना है इसके अलावा 28 सितंबर, 29 सितंबर तथा 25 नवंबर एवं 26 नवंबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलने का निर्देश प्राप्त है। इसके आलोक में अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु सभी निर्वाचि पदाधिकारी आवश्यक कार्य करें।

Lok Sabha Chunav 2024 ! जेंडर रेशों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जेंडर रेशों काफी प्रमुख मुद्दा है। पूरे बिहार का जेंडर रेशों 907 है गया जिला का जेंडर रेशों 925 है। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार सभी बूथों का जेंडर रेशों निकाल कर जहां, जिला के जेंडर रेशों से भी कम है, वैसे बूथों का लिस्ट निकालकर सभी निर्वाचि पदाधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर उन्हें वोटर लिस्ट से जोड़ने का कार्य करें। जरूरत पड़ने पर जीविका के माध्यम से भी विशेष जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें।

Lok Sabha Chunav 2024 ! आमनिर्वाचन 2024 की तैयारी का डीएम ने दिया दिशा- निर्देश ! विभिन्न बिंदुओं पर हुई गहन विमर्श 

Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM - TopNews Exclusive - AnjNewsMedia
Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM – TopNews Exclusive – AnjNewsMedia

Lok Sabha Chunav 2024 ! उन्होंने यह भी कहा कि महिला मतदाताओं को बूथ स्तर पर फॉर्म 06 भरा जा रहा है, से संबंधित खुद अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा भी करें। इसके साथ ही एपिक रेशों में भी और अधिक प्रगति लाने की आवश्यकता है।

  • इसके लिए भी विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष के युवाओं में विशेष कर महिलाओं को नए वोटर्स के रूप में जोड़ने का कार्य तेजी से करवाएं।
  • जिले के विभिन्न महिला संगठन, गर्ल्स कॉलेज इत्यादि से संपर्क कर जागरुक करते हुए मतदाता सूची से जोड़ें।

Lok Sabha Chunav 2024 ! इसके अलावा युवा वर्ग के लोग ज्यादातर पढ़ाई करने बाहर जाते हैं। ततपश्चात उन्हें संपर्क के लिए डीआरसीसी कार्यालय से संपर्क स्थापित करें ताकि वह पढ़ाई के लिए यदि वह लोन लिए होंगे तो उनका विस्तृत जानकारी डीआरसीसी से प्राप्त कर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य करें।

Lok Sabha Chunav 2024 ! उन्होंने कहा कि विभिन्न निर्वाचि पदाधिकारी के स्तर पर या सहायक निर्वाचि पदाधिकारी के स्तर पर मतदाता सूची में दर्ज नाम को जोड़ने या पूर्व से दर्ज नाम को डिलीट करने में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा है साथ ही जो भी मतदाता सूची से नाम को डिलीट किया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024 ! उसका 10% नाम की जांच सहायक निर्वाचि पदाधिकारी हर हाल में जांच करेंगे इसके अलावा मतदाता सूची से नाम को क्यों डिलीट किया गया है इसका फील्ड वेरिफिकेशन भी हर हाल में करेंगे।

Lok Sabha Chunav 2024 ! डीएम ने कहा कि विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ लगातार समन्वयं रखें

Lok Sabha Chunav 2024 ! हर तरह की जानकारियां उन्हें साप्ताहिक रूप से देते रहें। Lok Sabha Chunav 2024 के बारे में उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से जोड़ दिया जाता है तो उसके तुरंत बाद ही ई०रोल० को अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। Lok Sabha Chunav 2024 की तैयारी की बैठक में सभी विधानसभा के निर्वाचि पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचि पदाधिकारी उपस्थित है।

Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM - TopNews Exclusive - AnjNewsMedia

खाद्य आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा

 

जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी सहायक आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया जिले में महादलित समग्र उत्थान कार्यक्रम सभी प्रखंडों के 5-5 महादलित टोलों में फेज बार चलाया जा रहा है।

  • इस कैंप का मुख्य उद्देश्य यह है कि वैसे महादलित बस्ती के रहने वाले लोग जिन्हें सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं विशेष कर राशन कार्ड विभिन्न प्रकार के पेंशन जमीन इत्यादि का आवेदन कैंप में प्राप्त कर उन्हें योजना का लाभ हर हाल में सुनिश्चित करवाना है।
  • इसके अलावा राशन कार्ड वितरण के साथ-साथ नए राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित आपूर्ति विभाग द्वारा भी लगातार कैंप सभी प्रखंडों में चलाए जाते हैं। उसमें भी अनेको आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे पूरी अच्छी तरीके से जांच करते हुए लोगों को लाभ पहुंचाएं।
  • कैम्प में लोगो की पूरी मदद के लिये एमओ के साथ साथ पंचायत सचिव एव अन्य पंचायत स्तर के कर्मी का सहयोग ले, ताकि आमजनों का फॉर्म भरने के दौरान कोई त्रुटि या कठिनाई न हो सके।

उन्होंने सभी एमओ को निर्देश दिया कि कैंप में जितने भी आवेदन राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त हुए हैं उसे हर हाल में आरटीपीएस से ऑनलाइन करते हुए राशन कार्ड बनवाने में तेजी लाएं।

राशन कार्ड में आधार सीडिंग का कार्य काफी धीमी है सभी अनुमंडलों में, इसे सभी अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करवाये। जिले के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रहे, इसे सुनिश्चित करवाएं। राशन कार्ड धारी को उचित मूल्य पर निर्धारित मात्रा में उन्हें राशन मिले इसे भी सुनिश्चित करवाएं।

Lok Sabha Chunav 2024 | चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे DM - TopNews Exclusive - AnjNewsMedia

खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की अग्रिम तैयारी

जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की अग्रिम तैयारी हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य हेतु पैक्सों / व्यापारमंडलों के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में अभीतक कुल 185 पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा अधिप्राप्ति कार्य हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया है।

  • समितियों को अधिप्राप्ति कार्य के लिये 2021-22 तक अंकेक्षित होना आवश्यक है। इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य 15.11.2023 से 15.02.2024 तक किया जाना है।
  • अधिप्राप्ति के लिये किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुका है। अभीतक कुल 6336 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिये ऑनलाईन आवेदन किया गया है। जिसमें 2112 रैयत किसान एवं 4224 गैर- रैयत किसान शामिल हैं।
  • इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) साधारण धान – मो० 2183 /- रू० प्रति क्वीं एवं धान ग्रेड ए मो0 2203 /- रू० प्रति क्वीं० निर्धारित है। पैक्स / व्यापारमंडल द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग राज्य खाद्य निगम अंतर्गत निबंधित एवं सत्यापित राईस मिलों द्वारा किया जाना है।

ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ हो रहा है, उसकी सभी आवश्यक तैयारियां किया जाना है, इस बीच सहकारिता विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों की छुट्टी रदद् है, विशेष स्थिति में वरीय अधिकारी से अनुमति के बाद ही छुट्टी स्वीकृत होगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में छोटे किसानों को विशेष रूप से नाम जोड़ने का कार्य करें। जिले में सबसे खराब प्रगति वाले पांच प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जो किसानों का निबंध काफी काम किए हैं उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम द्वारा बताया गया कि राईस मिलों का निबंधन किया जा रहा है। अभीतक कुल 44 राईस मिलों का निबंधन किया गया है। वर्तमान में राज्य खाद्य निगम के अंतर्गत कुल 44000 मे0टन भंडारण क्षमता के गोदाम चिन्हित किये गये हैं। पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा अधिप्राप्ति किये गये धान का मिलिंग कराते हुये फोर्टिफायड चावल प्राप्ति की तिथि 31.07.2024 तक निर्धारित हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा आज की बैठक में निदेश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाओं यथा समितियों का प्रस्ताव समितियों के गोदामों का भौतिक सत्यापन, राईस मिलों का निबंधन एवं सत्यापन आदि को निर्धारित समयसीमा अंतर्गत करना, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया सुनिश्चित करेगें।

प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिए गया सभी चयनित समितियों को ससमय कैश क्रेडिट की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करेगें। आज की बैठक में किसानों का निबंधन कम रहने के कारण सबसे कम निबंधन संख्या वाले पांच प्रखंडों यथा शेरघाटी, डोभी बांकेबाजार, नगर एवं मानपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

आज की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से भी स्पष्टीकरण करते हुये वेतन बंद करने का भी निदेश दिया गया। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेगें कि सभी पैक्स / व्यापारमंडलों में गोदाम की उचित व्यवस्था, नमीमापक यंत्र, मापतौल यंत्र बायोमेट्रिक स्कैनर, लेखा बही / पंजी आदि उपलब्ध हो एवं अधिप्राप्ति कार्य के लिये पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा बैनर / पोस्टर क्रय केन्द्र पर लगा हो।

  • समीक्षा के दौरान खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में अधिप्राप्ति किये गये धान के समतुल्य शतप्रतिशत सी०एम०आर० की आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्सों यथा अक्थुकचनपुर, फतेहपुर, गुनेरी, पकरी असलेमपुर सिमरा, एरकी, लाडू को एक सप्ताह के अंदर बकाया कैश क्रेडिट ऋण की राशि जमा करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
  • यदि एक सप्ताह में उक्त समितियों द्वारा कैश क्रेडिट ऋण की राशि जमा नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश भी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, वरीय उपसमहर्ता (अधिप्राप्ति) गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0, गया, एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत उपस्थित थे।

पढ़िए ख़ास ! Wazirganj के मुख्यपार्षद और EO में भीड़ंत | बेबाक़: बात-बेबात | Real Hit – Exclusive- Pls ! Read it

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!