Latest News, 01 जुलाई (अंज न्यूज़ मीडिया) कांग्रेस ने कहा केंद्र और मणिपुर की सरकार ! मणिपुर की हिंसा रोके, राहुल गांधी को नहीं। Congress ने कहा राहुल गाँधी की हमदर्दी से घबराई डबल इंजन की सरकार। जबकि राहुल गाँधी की पहल मानवतावादी है। जो देशहित में सराहनीय पहल थी।
Manipur News in Hindi: महीनो से आपसी हिंसा में जल रहा मणिपुर में कल जब कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के सजग, साहसी, संघर्षशील जनप्रिय लोकप्रिय नेता राहुल गांधी वहां के लोगों से शांति की अपील कर रहे थे। शिविर में बच्चे, महिलाए, बूढ़े से मिल कर उन्हें ढाढस बंधा रहे थे की धैर्य रखे सब कुछ बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।
उसी वक्त केंद्र सरकार के इशारे पर मणिपुर की सरकार ने उन्हें कुछ ही देर बाद रोक कर वापस जाने को कहा। उसने कहा राहुल ! आपके आने से यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
Gaya News: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा डबल इंजन की केंद्र और मणिपुर की सरकार द्वारा राहुल गांधी की काफिला को रोकना सरकार के अलोकतांत्रिक व्यवस्था की प्रकाष्ठा है।
एक ओर देश के प्रधानमंत्री ना तो मणिपुर अभी तक गए है, ना ही किसी को जाने दिया जा रहा है, तथा जब से केंद्रीय गृह मंत्री का वहां दौरा हुआ है। तब से वहां हिंसा और बढ़ गई है। जिससे प्रमाणित होता है की मणिपुर में भाजपा प्रायोजित हिंसा कराया जा रहा है।
नेताओं ने कहा की राहुल गांधी देश के आम आवाम की आवाज है, जहां भी देश में किसी प्रकार की हिंसा, या अन्य कोई घटना होती है वहां वो फ़ौरन पहुंच कर मामले को शांत करने, उन्हे समझने, बुझाने के लिए आगे आ कर काम करते है। राहुल गांधी किसी के रोकने से रुकने वाले नही है, ना ही वो किसी के डराने से डरने वाले, बल्कि मणिपुर के लोग उनके वहां पहुंचने से उन्हे शांति, समाधान का किरण नजर आने लगा है।
उसने आगे कहा की मणिपुर के जंगलों में बसे आदिवासियों को एक साजिश के तहत उजाड़ा जा रहा है, ताकि वहां से खनिज को निकाला जा सके तथा उस खनिज पर पूंजीपतियों का राज कायम हो सके।
Congress Party के नेताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से अविलंब मणिपुर हिंसा पर एक्शन लेने तथा वहां की सरकार Manipur CM को अविलंब बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है।