गया, 26 जून (अंज न्यूज़ मीडिया) PM MODI के 9 साल बेमिसाल ! सेवा सुशासन ! गरीब कल्याण M
POLITICS : इसके तहत बेलागंज विधानसभा में भलुआ 2 शक्तिकेंद्र बूथ नंबर 148 एवं रौना शक्तिकेंद्र बूथ नम्बर 158,159 में गया जिला प्रभारी कृष्णा मोहन शर्मा एवं बेलागंज विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता के नेतृत्व में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।
घर- घर सम्पर्क कर मोदी द्वारा 9 साल में किए गए कार्यों को पत्रक के माध्यम से बतलाया गया। इस अवसर पर कृष्णमोहन शर्मा ने घर-घर संपर्क के दौरान लोगों को बतलाया की प्रधानमंत्री के 9 साल में गरीब परिवारों के लिए आवास योजना इज्जत घर (शौचालय) प्रधानमंत्री हर-घर-जल जीवन मिशन की शुरुआत आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक मुफ्त में इलाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज दिया जा रहा है।
POLITICAL NEWS : उज्वल योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया है। बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाया जा रहा है मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत वार्षिक 6 हजार रुपए दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा की कोरोना जैसे महामरी में 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन का डोज़ लगायी जा चुकी है ओबीसी जातियों के लिए उनके उत्थान के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया गया।
कोविड 19 के दौरान जन धन खाता के माध्यम से 20 करोड़ से अधिक महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान किया गया मोदी जी के हाथो को मजबूत करने के लिए पुनः एक बार मोदी सरकार को लाने के लिए भाजपा का लक्ष्य 400 प्लस का संकल्प के साथ 9090902024 पर मिसकॉल देकर मोदी द्वारा नौ साल किए गए कार्यों का समर्थन करें एवं देश की उन्नति में सहभागी बने।