MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि

जिला प्रशासन की ओर से माऊंटेन मैन दशरथ मांझी को दी गई श्रद्धांजलि

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को डीएम अभिषेक सिंह ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय दशरथ मांझी के व्यक्तित्व एवं कीर्ति को किया याद

इस मौके पर डीएम ने कहा आधारभूत संरचना को किया जायेगा विकसित 

गंगाजल को मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत में स्टोरेज करने हेतु जलाशय निर्माण के कार्य का भी डीएम ने की निरीक्षण
Advertisement

गया: पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पुण्यतिथि के अवसर पर मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत उनके पैतृक गांव गैहलोर घाटी में उनकी प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह सहित पदाधिकारियों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि दिये डीएम अभिषेक सिंह

इस अवसर पर  जिला पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा स्वर्गीय दशरथ मांझी के व्यक्तित्व एवं कीर्ति को याद किया गया। 

Pls Watch the Link: Mountain Man: कर्मवीर दशरथ मांझी जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रखंड स्तर पर एक कमिटी गठन किया गया है, जो स्वर्गीय दशरथ मांझी के समाधि स्थल एवं उनके आसपास के परिसर के सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधा, परिसर के विकास, आधारभूत संरचना एवं जीर्णोद्धार इत्यादि का प्रस्ताव तैयार करेगी। 

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
पर्वत पुरुष को माल्यार्पण करते डीएम अभिषेक

माल्यार्पण के पश्चात जिला पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा स्वर्गीय दशरथ मांझी के पुत्र श्री भागीरथ मांझी द्वारा स्वर्गीय दशरथ मांझी समाधि स्थल का विकास, इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित अन्य विकासात्मक कार्य कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
पर्वत पुरुष को नमन किये डीएम

जिला पदाधिकारी ने स्मृति भवन को और आकर्षक बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पर्वत पुरुष स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ को काटकर जो रास्ता बनाया गया है उस रास्ते को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग स्वर्गीय दशरथ मांझी की कीर्ति से प्रेरणा ले सकें।  जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्मृति भवन में स्वर्गीय दशरथ मांझी द्वारा उपयोग में लाई गई हथौड़ी छेनी इत्यादि को संरक्षित रूप से शीशा नुमा आकार में स्मृति भवन के मुख्य हॉल में लोगों के दर्शनार्थ रखी जाएंगी। साथ ही उन्होंने नए टाइल्स बिछाने, आकर्षक लाइट, चबूतरा सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का निर्देश दिया ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक इन सभी वस्तुओं का अवलोकन कर सकें तथा पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकास हो सके।

कर्मवीर स्वर्गीय मांझी के कर्मभूमि गेहलौर पहुँच कर एससी- एसटी मिनिस्टर संतोष कुमार सुमन ने माऊंटेन मैन को दी श्रद्धांजलि।  

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
एससी- एसटी मिनिस्टर संतोष कुमार सुमन ने
माऊंटेन मैन को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहड़ा, अंचल अधिकारी मोहड़ा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव परियोजना

गया ज़िले के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव परियोजना के द्वारा गंगाजल को मोहड़ा प्रखंड के तेतर पंचायत में स्टोरेज करने हेतु जलाशय निर्माण के कार्य का निरीक्षण गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें:डीएम 

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिट्टी के कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
बिहारसरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाउद्धव

कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि जलाशय से पानी निकालने हेतु पाइप लेयिंग का कार्य चल रहा है। डैम के बाउंड rip rap में (रिजर्वॉयर /जलाशय में स्लोप बोल्डर पीचिंग) का कार्य चल रहा। पंप हाउस निर्माण के लिये खुदाई का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि गंगाजल के पानी लाने हेतु पाइप बिछाने का कार्य 76% पूर्ण हो चुका है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 42 किलोमीटर में से 32 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण मिट्टी का कार्य अभी बंद है।

महामारी के बचाव एवं सुरक्षा

कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव एवं सुरक्षा तथा भविष्य में कोरोना के तीसरे वेब को नियंत्रित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन, गया तथा अन्य संस्थाओं द्वारा लोगों को सुविधा मुहैया कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
कोरोना के तीसरे वेब को
नियंत्रित करने का उद्देश्य: 
आयुक्त

इस परिप्रेक्ष्य में रॉयल थाई, काउंसलेट जनरल, कोलकाता द्वारा आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के न्यू कैजुएलिटी बिल्डिंग, में एक्स रे मशीन, एनेस्थीसिया बॉयल्स मशीन तथा 15 आधुनिक पेपर बेड मगध मेडिकल अस्पताल को हैंड ओवर (उपलब्ध) कराया गया।

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia
आयुक्त, मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े

आयुक्त, मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े ने रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के Miss Sweeya Santipitaks, Consul general रॉयल थाई, Mr Kasemsan thongsiri, Dy consul रॉयल थाई तथा Mr Nutt svasti salee, Consul रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता को ज़िला प्रशासन एवं गया जिलेवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर थाई मॉनेस्ट्री बोधगया के भिक्षुकगण, अधीक्षक मगध मेडिकल, प्राचार्य मगध मेडिकल, प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा अभिषेक कुमार सहित अन्य चिकित्सक गण उपस्थित थे।

मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज कुल 17 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। 

MountainMan: माऊंटेन मैन को श्रद्धांजलि, Tribute to Mountain Man, DM Gaya, AnjNewsMedia

अपीलार्थी आदित्य यादव, परैया द्वारा राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध जमाबंदी करने के संबंध में अपीलवाद दायर किया गया था, जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व की सुनवाई में अंचलाधिकारी, परैया को दोषी व्यक्ति चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निदेश दिया था, परंतु अंचल अधिकारी द्वारा अभी तक दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, परैया पर रुपए 5000 का अर्थदंड अधिरोपित किया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं करने पर प्रपत्र ‘क’ गठित किया जाएगा। 

अपीलार्थी विजय चौधरी, गया द्वारा सरकारी भूमि पर लगे सरकारी चापाकल को हटाकर सरकारी भूमि बेचने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसपर जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम, गया को प्रश्नगत मामले की गंभीरता से जांच करते हुए जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

अपीलार्थी रविंदर साव, परैया द्वारा रैयती जमीन पर कब्जा दिलाने के संबंध में अपीलवाद दर्ज किया गया था। आज सुनवाई के क्रम में थानाध्यक्ष, परैया अनुपस्थित पाए गए, जिसपर जिला पदाधिकारी ने रु 500 का अर्थदंड अधिरोपित किया।

              

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!