MP Jehanabad: अतरी विधानसभा क्षेत्र में होगा खेल महोत्सव

गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने की बनी योजना

अब अतरी विधानसभा क्षेत्र में भी 
Advertisement
होगा 
खेल महोत्सव: एमपी

एमपी चंदेश्वर ने भारत सरकार के कौशल विकास और उधमिता मंत्रालय के सचिव को सौंपा ज्ञापन, क्षेत्रवासियों में हर्ष

अतरी विधानसभा क्षेत्र के खेल- खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा 

जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने भारत सरकार के कौशल विकास और उधमिता मंत्रालय के सचिव से अपने संसदीय क्षेत्र के अतरी विधानसभा क्षेत्र में खेल महोत्सव का आयोजन एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अतिरिक्त सेक्टर्स(इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर,फूड प्रोसेसिंग, फिटिंग, कंस्ट्रक्शन, कस्टमर केयर एग्जेक्यूटिव इत्यादि) सहित तीन- तीन अतिरिक्त केंद्र स्थापित करने की मांग की प्रशंसा करते हुए जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि श्री चंद्रवंशी ने सचिव को ज्ञापन सौंपा है।

MP Jehanabad: अतरी विधानसभा क्षेत्र में होगा खेल महोत्सव, Sports festival will be held in Atri assembly constituency, AnjNewsMedia
जहानाबाद एमपी चंदेश्वर ने
सचिव को सौंपी अनुशंसा- पत्र
 

सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया अतरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हम सदैव तत्पर हैं। युवाओं की प्रतिभा का ख्याल रखते हुए मैंने अतरी विधानसभा क्षेत्र में खेल महोत्सव का आयोजन की मांग केंद्र की सरकार से की है। इसकी अनुशंसा- पत्र सचिव महोदय को सौंपी है। जिससे हमारे क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा। 

श्री कुमार ने कहा कि जहानाबाद के सांसद श्री चंद्रवंशी अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। हर मौके पर अपने क्षेत्र के विकास के लिए पत्राचार के साथ-साथ मिलकर अनुरोध करते रहे हैं। श्री कुमार ने बताया कि खेल महोत्सव के आयोजन होने से अतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खेल एवं खिलाड़ी को बढ़ावा मिलेगा।  साथ ही साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवा बेरोजगार लोगों को रोजगार का अवसर भी मुहैया होगा। 

जहानाबाद सांसद श्री चंद्रवंशी द्वारा ज्ञापन सौपे जाने का प्रशंसा व्यक्त करते हुए आभार प्रकट करने वालों में हरी साव, श्रवण केवट शंभू शर्मा इंदर ठाकुर राजीव केवट नरेश चौहान विकास कुमारी रामप्रवेश ठाकुर दिनेश ठाकुर रामदेव चौहान, राम कुमार मेहता, प्रकाश राम पटवा, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, रामा चंद्रवंशी एवं अन्य शामिल हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!