MP Jehanabad | Gaya Today News | गया टॉप हिंदी समाचार Gaya Hindi Samachar | – AnjNewsMedia : जहानाबाद सांसद ने लोकसभा में उठाई जनहितार्थ मांग

लोकसभा में उठी : पटना- गया रेलखंड पर झरना- नौडीहा हॉल्ट अथवा उप-स्टेशन बनाने की मांग 

गया : जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने आज जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के 
Advertisement
अंतर्गत पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल में पटना- गया रेलखंड पर झरना- नौडीहा हॉल्ट अथवा उप-स्टेशन बनाने की मांग को लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार से जनहितार्थ मांग उठाई।

MP Jehanabad | Gaya Today News | गया टॉप हिंदी समाचार Gaya Hindi Samachar | - AnjNewsMedia : जहानाबाद सांसद ने लोकसभा में उठाई जनहितार्थ मांग
सांसद चंदेश्वर ने लोकसभा में उठाई
गया के अतरी क्षेत्र की जनता- जनार्दन की बहुपयोगी मांग

सांसद का वक्तव्य :-

अध्यक्ष महोदय,

मेरे संसदीय क्षेत्र जहानाबाद अंतर्गत पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल में पटना- गया रेलखंड पर झरना- नौडीहा हॉल्ट अथवा उप-स्टेशन की अति आवश्यकता है।

क्योंकि इस हॉल्ट से निम्नलिखित ग्रामवासियों को लाभ होगा और वे रेल सुविधा एवं विकास से जुड़ जाएंगे :-

(1) ग्राम झरना-नौडीहा (2) महादलित आदर्श ग्राम सोवरन विगहा (3) जमुनापुर (4) सीतारामपुर (5) पंडितपुर सोहारी (6) ऐर (7) विकेयपुर (8) चरबारा (9) मंझौली तथा झाड़ूबिगहा।

नटेसर जंक्शन से यह हॉल्ट 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा एवं यह भी स्पष्ट करना चाहूंगा की नटेसर जंक्शन से दूसरा स्टेशन जेठियन है। जो 10 किलोमीटर है। यहां हॉल्ट बनने से भारत सरकार रेल मंत्रालय के लिए भी अधिक लाभकारी सिद्ध होगा।

Pls Watch The Video : Sansad TV Report :- 

झरना धाम एक पर्यटक स्थल भी है। इस धाम पर दूर- दूर से पर्यटक आते हैं तथा शुभ कार्य एवं विवाह समारोह का आयोजन होता है। इस स्थान पर प्राकृतिक रूप से ठंडे जल की झरना बहती है। अतः पर्यटन के दृष्टिकोण से भी झरना हॉल्ट की अति आवश्यकता है।

MP Jehanabad | Gaya Today News | गया टॉप हिंदी समाचार Gaya Hindi Samachar | - AnjNewsMedia : जहानाबाद सांसद ने लोकसभा में उठाई जनहितार्थ मांग
अंज न्यूज़ मीडिया की प्रस्तुति

मेरा माननीय रेल मंत्री से अनुरोध है कि उक्त स्थान पर स्थाई रूप से झरना हॉल्ट अथवा उप- स्टेशन का दर्जा देकर निर्माण कराने की कृपा करें। जिससे सभी ग्रामवासी रेल सुविधा का लाभ ले सकें एवं विकास से जुड़ सकें।


– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!