MPJehanabad: तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जदयू एवं एनडीए का तूफानी चुनावी दौरा

तारापुर विधानसभा उपचुनाव2021 

तारापुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के प्रचार में जुटे जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद
Advertisement
 

तारापुर: बिहार प्रदेश के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को गोलबंद कर रहे जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद। वे एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मांग रहे वोट। तारापुर विधानसभा के गांव- गांव में घूमघूम कर कर रहे हैं प्रचार- प्रसार। Tarapur assembly by-election.

MPJehanabad: तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जदयू एवं एनडीए का तूफानी चुनावी दौरा, तारापुर विधानसभा उपचुनाव, Tarapur assembly by-election, MP, MLA, JDU, NDA, Minister, AnjNewsMedia
तारापुर में सांसद चंदेश्वर का
तूफानी चुनावी दौरा
 

इस संबंध में जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा नीतीश सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री उधमी योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सवारी गाड़ी योजना से अति पिछड़ा वर्ग अधिक लाभान्वित हो रहे हैं।

MPJehanabad: तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जदयू एवं एनडीए का तूफानी चुनावी दौरा, तारापुर विधानसभा उपचुनाव, Tarapur assembly by-election, MP, MLA, JDU, NDA, Minister, AnjNewsMedia
तारापुर विधानसभा
के दुर्गम एवं पिछड़े
इलाकों में किये प्रचार
 

सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद द्वारा पिछले एक सप्ताह से तारापुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के समर्थन में प्रचार किया जा रहा है। सांसद सांसद श्री चंदेश्वर ने तारापुर विधानसभा के दुर्गम एवं पिछड़े इलाकों का तूफानी दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से संपर्क कर जदयू/एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को जीताने के लिए आग्रह कर रहे हैं।

इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित जदयू एवं एनडीए के सांसद एवं वरिष्ठ नेतागण चुनाव प्रचार में रातदिन जुटे हुए हैं।

इन दिनों जदयू एवं एनडीए का तूफानी चुनावी दौरा तारापुर विधानसभा के उपचुनाव में जारी है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!