पटना, 5 अक्टूबर (अंज न्यूज़ मीडिया) MSME द्वारा टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन।
MSME | प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम (एमएसएमई) उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में गुरुवार से 11 अक्तूबर तक चलने वाले कराधान पर प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य टी.पी.एस. महाविद्यालय पटना द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एसजीएसटी अभिनव कुमार झा, सहायक प्रोफेसर डॉ ज्योत्सना कुमारी, डॉ. सानंदा सिन्हा उपस्थित थे।
MSME | जीएसटी विषय पर दिया विस्तृत जानकारी
मौके पर अभिनव झा द्वारा तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों को जीएसटी विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीँ रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा तकनीकी सत्र में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी और आवाहन किया कि इस योजना के संभावित लाभुकों तक यह जानकारी पहुंचायें ताकि वे भी इस योजना का लाभ ले सकें।
पांच दिवसीय (शनिवारएवं रविवार छोड़ कर) कार्यक्रम के दौरान, प्रख्यात संकाय द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, जीएसटी पर सिंहावलोकन, जीएसटी के तहत प्रक्रिया पंजीकरण, इनपुट टैक्स क्रेडिट, जीएसटी के लिए कंपोजिशन स्कीम, रिकॉर्ड रखरखाव, आपूर्ति का समय, जीएसटी के तहत मूल्यांकन, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, रिटर्न फाइलिंग जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे।
MSME लाभकारी योजना
आपूर्ति का स्थान, जीएसटी के तहत ऑडिट, जीएसटी में नवीनतम विकास और संशोधन, जीएसटी के तहत रिफंड, ई-वे बिल आदि की भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम का समन्वयन रविकांत, सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, पटना द्वारा किया जा रहा है।
BREAKING | गया में “पालना घर” का हुआ उद्घाटन
गया : ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना (शहरी) के तहत जिले के अत्यंत निर्धन परिवारों के जीवन में सुधार लाने हेतु गया शहर के धनिया बगीचा, डेल्हा स्थित सामुदायिक भवन में “मोबाइल क्रेज” के माध्यम से 25 बच्चों की क्षमता वाले एक “पालना घर” का उद्घाटन जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया।