MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023

बांका, 20 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) MSME Samadhaan के तहत बांका में हुआ उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम। एमएसएमई मंत्रालय पटना की ओर से बांका में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता प्रोग्राम- 2023 का किया गया आयोजन।

MSME Samadhaan के तहत बांका में जागरूकता प्रोग्राम का हुआ आयोजन 
Advertisement

MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 - Exclusive - Anj News Media
MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 – Exclusive – Anj News Media

MSME Samadhaan ! सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा बुद्धवार (20-09-2023) को ग्राम लकड़ीकोला, आकांक्षी जिला बांका में स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

MSME Samadhaan प्रोग्राम- 2023 

MSME Samadhaan ! जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के अनुसूचित जन-जाति वर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य, उद्यमियों/भावी उद्यमियों/छात्रों/छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं।

MSME Samadhaan ! इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।

MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 - Exclusive - Anj News Media
MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 – Exclusive – Anj News Media

MSME जागरूकता | MSME Samadhaan  

MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 - Exclusive - Anj News Media
MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 – Exclusive – Anj News Media

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. शब्बीरुद्दीन, प्राचार्य, सहायक प्रोफेसर सुधांशु कुमार, गुलशन कुमार, प्रबंधक, लीड बैंक, यूको बैंक, बांका, जिला उद्योग केंद्र की प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योत्सना वर्मा इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस सहायक निदेशक रविकांत ने किया।

MSME Samadhaan ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविकांत, सहायक निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये उधमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।

सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ्ने के लिए उचित मार्गदर्शन दियाI बांका जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, बांका की प्रोजेक्ट मैनेजर ज्योत्सना वर्मा ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं।

MSME Samadhaan ! जैसे मुख्यमंत्री उद्यम योजना, मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना एवं जिला में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम सफलता में जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी एवं बांका जिला में विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 - Exclusive - Anj News Media

गुलशन कुमार, प्रबंधक, अग्रणी जिला बैंक, यूको बैंक, बांका ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में रविकांत ने सभी को उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये।

कार्यक्रम में रविकांत ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं जैसे माय एमएसएमई, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा।

जैसे “आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ”, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन, एमएसई–सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन सुधांशु कुमार, सहायक प्रोफेसर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गयाI

जानें ! गया में पितृपक्ष की तैयारी किया है :

पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन के अवसर पर मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों को ज़ोन में बाँटते हुए सभी ज़ोन के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक हुई, वे कई आवयश्क निर्देश दिए।

उन्होंने सफाई संबंधित कार्य मे सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई एवं मरामति, तालाबो/ वेदियों की सफाई, शौचालय की साफ सफाई, मेन हाल की स्थिति एवं घाट की सफाई की जांच करने का निर्देश दिया है।

प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य मे स्ट्रीट लाइट की स्थिति, हाई मास्क लाइट की स्थिति, कोई क्षेत्र ज्यादा अंधेरा है या नहीं, कोई ट्रांसफार्मर खराब है या नही, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पुराने जर्जर तारों एवं बिजली पोल की स्थिति की जांच करवाने का निर्देश दिए।

जलापूर्ति संबंधित कार्यो में क्षेत्र स्थित चापाकल की स्थिति, मरम्मत इत्यादि की कार्य, पुराने टूटे पाइप की मरम्मती, टैंकरों से जल आपूर्ति की व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति संबंधित जांच करने का निर्देश दिए।

सड़क संबंधित कार्य मे सड़को की स्थिति जहाँ कही गढ़ा है तो उसकी प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए।
यातायात संबंधित कार्य मे यातायात की कोई समस्या है या नही, किस रास्ते में रनवे करना है कि रास्ते से वाहन को प्रवेश करना है इत्यादि की पूरी अच्छी तरीके से जांच करने का निर्देश दिए।

आवासन स्थल के संबंध में निर्देश दिया कि सफाई की व्यवस्था, टॉयलेट की स्थिति, पेयजल की स्थिति, खिड़की दरवाजे बिजली की व्यवस्था, पर्यपत रोशनी की व्यवस्था इत्यादि की जांच करवाने को कहा।

इसके अलावा उन्होंने पुलिस आवासन, पुलिस शिविर, वॉच टावर, सीसीटीवी अतिष्ठापन, बस स्टैंड, वाहन पार्किंग, कंट्रोल रूम पॉइंट्स, बैरियर अधिष्ठापन, आपदा एवं भीड़ भाड़ नियंत्रण संबंधित कार्य की पूरी व्यवस्था का जांच करवाने को कहा, ताकि किसी स्तर पर भी यात्रियों को कोई कठिनाई न हो सके।

जिला पदाधिकारी ने सभी जोन के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी को एक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसके आलोक में अपने ज़ोन में पडने वाले सभी मूलभूत सुविधाएं जो यात्रियों को दी जा रही है, उसकी पूरी अच्छी तरीके से जांच करेंगे।

उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के पड़ने वाले ज़ोन के पूरे परिधि का अच्छे तरीके से व्यवस्थाओं का पूरी जिम्मेदारी के साथ अनुपालन कराएंगे। हर छोटी से छोटी चीज पर नजर रखेंगे यदि व्यवस्था में कहीं कोई गड़बड़ी है तो उसे तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क कर ठीक कराएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस तिथि में जिस वेदी स्थल पर तर्पण करने में भीड़ होती है उस तिथि में उस वेदी स्थल पर अतिरिक्त सभी व्यवस्थाएं रखी जाएगी। विशेष कर ट्रैफिक व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त रखी जाएगी।

MSME Samadhaan | बांका जागरूकता कार्यक्रम- 2023 - Exclusive - Anj News Media

पढ़िए ! गया में कब से प्रारंभ हो रहा है पितृपक्ष मेला / Pitru Paksha 2023 | पूरी जानकारी 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!