*भाजपा नेता की पहल पर जाम हटा*
गया : दखिनगांव के युवक मोहित कुमार की हत्या के खिलाफ वजीरगंज में घंटों से लगा सड़क जाम भाजपा नेता अनिल स्वामी की पहल पर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि एसएसपी तथा वजीरगंज कैंप के डीएसपी से उक्त मामले पर बात हुई। एसएसपी ने बताया कि घटना पर कड़ी कार्रवाई होगी तथा सुपरविजन निष्पक्ष तरीक़े से कराई जायेगी। हत्या की सघन जाँच होगी। हत्यारा की टोह में पुलिस पूरी मुस्तैदी से छापेमारी में जुटी है। विदित हो नवादा से लौट रहे भाजपा नेता स्वामी ने जाम हटाने में पहल की और जाम ख़त्म हुई। उन्होंने कहा पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगी।