Music Songs Rehearsal: गया एवं भागलपुर घराना के कलाकारों का रिहर्सल

गया घराना एवं भागलपुर घराना के कलाकारों का रिहर्सल

यह रिहर्सल संगीत शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा, ऐसी उम्मीद
Advertisement

बड़े कलाकार ऐसे साधते हैं सुर- ताल

Music Songs Rehearsal: गया घराना एवं भागलपुर घराना के कलाकारों का, AnjNewsMedia
Music Songs Rehearsal : Gaya and Bhagalpur Gharana

गया घराना एवं भागलपुर घराना के कलाकारों का अनोखा Music Songs Rehearsal आज प्रस्तुत है। यह दोनों मशहूर घराना संगीत में महारथ रखता है। बड़ी बारीकी से संगीत का रिहर्सल करते हैं कलाकार। तब जाकर गीत- संगीत अनूठे सुर में सजता है। बड़े कलाकार ऐसे साधते हैं सुर- ताल। वैसे महान कलाकारों का गीत- संगीत रिहर्सल से आपको रूबरू कराता हूँ। जो कलाकारों के लिए प्रेरणादायी है। इससे नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़ी शिक्षा मिलेगी। यह रिहर्सल संगीत शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा, ऐसी उम्मीद। इस रिहर्सल का आयोजन गया के गायक कलाकार राजेन्द्र सिजुआर ने की। जिसमें तबला वादन कलाकार के रूप में देश के जाने- माने तबला वादक कलाकार डायरेक्टर डा. राजकुमार नाहर सहित गायक रजनीश मिश्रा के टीम ने शिरकत की।

| आज हुआ रीलिज | 

देखिए, | Music Songs Rehearsal | Exclusive ! आप देखिए, AnjNewsMedia, On youtube, Google and Google News 

 

अंज न्यूज मीडिया की खास प्रस्तुति

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!