Nagar Nigam Gaya | {सफाई समीक्षा} | [Breaking]- Anj News Media

Nagar Nigam Gaya | {सफाई समीक्षा} | [Breaking]- Anj News Media

Gaya Today News : ज्ञात हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0 नगर आयुक्त, गया नगर निगम क्षेत्र के बड़े नालो की ऊडाही एवं वार्डवार हो रहे, छोटे– छोटे नालियों की सफाई का समीक्षा बैठक की। 

Advertisement

बैठक में उप नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी, सफाई,उप नोडल पदाधिकारी सफाई, किशोर प्रसाद कनीय अभियंता, देवनंदन प्रसाद कनीय अभियंता, सुबोध सिंह कनीय अभियंता, चंद्रमोहन वार्ड निरीक्षक, सिंधु शेखर वार्ड निरीक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

बड़े नालों यथा मनसर्वा नाला, बॉटम नाला, नदरगंज नाला, कुजापी नाला,एकबलनगर नाला, मानपुर सूर्यदेव नगर नाला की उड़ाही की समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की बड़े नालों में मनसर्वा नाला की सफाई पूर्ण हो गई है, मशीन से कुछ काम शेष है, जो मशीन लगा हुआ है। 

सूर्यदेव नगर नाला में शेष भाग में मजदूर से सफाई कराई जा रही है, स्लीपर फैक्ट्री के पास भी नाला सफाई कराई जाएगी, कुजपी एवं पाइन नाला में भी सफाई चल रही है, जल्द से जल्द सफाई पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया। 

वार्डवार नालियों की सफाई भी लगभग पूर्ण हो गई है, कुछ शेष है। जिसे पूर्व आवंटित मानव बल से बचे हुए मानव बल कराने हेतु आदेश दिया जाय, वार्ड में बचे हुए शेष नालियों की सफाई अविलंब करा दें। 

बताया गया की गदालोल नाला की सफाई बची हुई है, निर्देश दिया गया की कल से ही मशीन से गदालोल नाला की सफाई कराना सुनिश्चित करें। 

भूगर्व नाला की सफाई की समीक्षा में निर्देश दिया गया की कैचपिट एवं वार्ड no 15,16 के भुगर्व की सफाई अविलंब कराएं, वार्ड 15,16 में भूगर्व नाला का चैंबर बनाने हेतु कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया। 

वार्ड no- 6 में लाल बाबा के पास रोड काटकर मिलाने का निर्देश दिया गया इसके लिए आरसीडी से अनुमति ले लेंगे। 

भविष्य में जल जमाव की स्थिति के लिए QRT टीम का कल से गठन कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया। 

कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि बॉटम नाला की सफाई पूर्ण करा ली गई है, अब मात्र जी. बी रोड के जंक्शन पर सफाई कराए जाने की बात बताई गई, निर्देश दिया गया की अविलंब सफाई करा लें। 

नए बसावटों में जल जमाव न हो, इसके लिए कनीय अभियंता को कच्चा नाला काटकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!