गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) BigBreaking: बिहार सूबे के गया ज़िले के Wazirganj में अजीबोगरीब घटना। शिव भक्तगण नन्दीबाबा को पीला रहे हैं जल और गंगाजल।वजीरगंज के
Advertisement
Today News: सावन के पावन महीने में नंदीबाबा पी रहे जल ! भक्तगण उन्हें पीला रहे गंगाजल। उन्हें जल पीलाने के लिए शिव मंदिर में लगी भक्तों की तांता।
Pls! Watch The Nandibaba Related Exclusive Video:
बाबा लाइनईश्वर महादेव सिद्ध पीठ है। जो वजीरगंज ब्लॉक के ग्राम पुरा गांव में अवस्थित है बाबा लाइनईश्वर महादेव। उस मंदिर में नंदीबाबा को जल पिलाने की होड़ लगी हुई है। मंदिर में हर- हर महादेव ! बम- बम भोले ! जय नंदी बाबा की जयकरा गुंजायमान है।
जबकि कुछ लोग इसे अंध विश्वास की संज्ञा दे रहे हैं।