Nawada MLA Vibha: नवादा जिले के सदर अस्पताल स्थित दीदी के किचन में मिली भारी अनियमितता

विधायिका विभा ने नवादा सदर अस्पताल के निरीक्षण में पाई भारी अनियमितता

गुणवत्ता रहित दीदी की रसोई से विधायिका विभा खफा

दीदी की किचन में मिली भोजन की घटिया क्वालिटी: विधायिका विभा 

विधायिका ने कहा नहीं चलेगी इस तरह की घटिया व्यवस्था। क्या यही सुशासन है। सुशासनी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा यहां घोर कुशासन व्याप्त है, सुशासन का सफाया हो चुका है

दीदी की रसोई का खाना घटिया: अभिभावक 

नवादा विधान सभा के विधायिका विभा देवी ने नवादा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों समेत जीविका दीदी द्वारा संचालित भोजनालय का औचक निरीक्षण किया।

Nawada MLA Vibha: नवादा जिले के सदर अस्पताल स्थित दीदी के किचन में मिली भारी अनियमितता, Huge irregularities found in Didi's kitchen located in Sadar Hospital of Nawada district, AnjNewsMedia
नवादा सदर अस्पताल का निरीक्षण करतीं
विधायिका विभा देवी

जहाँ कई  तरह की अनियमितताएं देखकर सुधार करने के दिशा निर्देश दीं। सबसे पहले अस्पताल परिसर में हाल ही में उद्घाटन किये गए जीविका दीदी द्वारा संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया। जहाँ कई और सुधार करने की जरूरत है। यहां तो सिर्फ अनियमितता ही दिखती है। 

विधायिका ने रसोईघर का निरीक्षण करते हुए दाल एवं सब्जी की गुणवत्ता में भारी कमी पाई। वहां सड़ा हुआ अदरख देखकर उन्होंने घोर नाराजगी व्यक्त की। 

Nawada MLA Vibha: नवादा जिले के सदर अस्पताल स्थित दीदी के किचन में मिली भारी अनियमितता, Huge irregularities found in Didi's kitchen located in Sadar Hospital of Nawada district, AnjNewsMedia
दीदी की रसोई की निरीक्षण करतीं
विधायिका विभा देवी

रोगियों को गुणवत्ता के साथ- साथ स्वच्छता का ख्याल रखने का भी निर्देश दीं। वार्डों का निरीक्षण के दौरान अभिभावकों ने जीविका दीदी द्वारा मिले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाया। रोटी की क़्वायलिटी को अभिभावकों ने घटिया बताया।

अन्य वार्डों का गहन निरीक्षण के बाद विधायिका श्रीमती विभा ने संबंधित अधिकारीयों से मंत्रणा करने की बात कहीं। वहां उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कई हिदायतें दीं तथा अस्पताल परिसर को बेहतरीन बनाने की दिशानिर्देश दीं। 

Nawada MLA Vibha: नवादा जिले के सदर अस्पताल स्थित दीदी के किचन में मिली भारी अनियमितता, Huge irregularities found in Didi's kitchen located in Sadar Hospital of Nawada district, AnjNewsMedia
डीएम ने किये थे उद्घाटन
थोड़े दिन में ही चर्मरा गया व्यवस्था

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायिका विभा ने कही जीविका दीदी के माध्यम से मरीजों के बीच मुफ़्त भोजन दिया जाना प्रशंसनीय है किन्तु जिस तरह जिलाधिकारी ने इसका उद्घाटन करते हुये स्वंय भोजन किया था उसी प्रकार के गुणवत्तापूर्ण भोजन मरीजों को भी उपलब्ध होना चाहिए। विधायिका ने कहा नहीं चलेगी इस तरह की घटिया व्यवस्था। क्या यही सुशासन है। सुशासनी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा यहां घोर कुशासन व्याप्त है, सुशासन का सफाया हो चुका है। 

Nawada MLA Vibha: नवादा जिले के सदर अस्पताल स्थित दीदी के किचन में मिली भारी अनियमितता, Huge irregularities found in Didi's kitchen located in Sadar Hospital of Nawada district, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

जब विधायिका विभा ने आज के भोजन का मीनू मांगीं सभी स्टाफ भौचक रह गये। जो घोर अनियमितता का संकेत है। आवश्यक है प्रति दिन का भोजन मीनू सूचना पट पर चिपकाये जाने की।

उक्त निरीक्षण के दौरान राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, संजय मारुती, तौकीर शहंशाह, अमित कुमार, दिनेश कुमार अकेला, शम्भू विश्वकर्मा इत्यादि मौके पर मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!