Gaya Today News : आज नगर आयुक्त की बैठक हुई। जिसमें श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा. प्र.से., नगर आयुक्त गया नगर निगम की अध्यक्षता में गया नगर निगम के राजस्व शाखा की समीक्षा की गई। इस बैठक में नगर प्रबंधक, प्रधान सहायक राजस्व, स्पैरो के मैनेजर एवं एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में स्पैरो को सरकार के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी टैक्स एवं अन्य टैक्स के भुगतान हेतु नागरिकों/कर दाताओं को ऑनलाइन मोड में बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया, स्पैरो एवं एचडीएफसी मैनेजर द्वारा बताया गया कि डायनेमिक QR कोड के 15 दिनों का समय दिया जाय ताकि नागरिकों को यूपीआई के माध्यम से अधिक से अधिक पेमेंट की सुविधा मिल सके।
निर्देश दिया गया की 15 दिनों में यूपीआइ के माध्यम से पेमेंट प्रारंभ करवाएं :
बैठक में बताया गया कि पटना नगर निगम में टैक्स का पेमेंट UPI/ chatbot के माध्यम किया जा रहा है जिससे टैक्स वसूली में वृद्धि आई है।
बड़े एवं लंबे समय से बकाया होल्डिंग टैक्स रखने वाले बकायेदारों के वार्डवाइज़ सूची तैयार कर प्रस्तुत करने एवं नोटिस करने का निर्देश दिया गया ताकि विधिसम्मत कार्र्यावाई की जा सकेगी।
- कमर्शियल भवन के होल्डिंग्स को पेनाल्टी लगाने हेतु बोर्ड में प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया गया
- मानपुर स्लीपर फैक्ट्री के बकाए टैक्स के लिए पुनः नोटिस कर वसूली करने का निर्देश दिया गया
- सरकारी भवनों के बकाए टैक्स की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया एवं नोटिस करने का निर्देश दिया गया
- छूटे हुए मकानों का निगम के टैक्स कलेक्टर की टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया गया
- हिटवेब के बाद वार्डवार रेवेन्यू कैंप लगाने हेतु कहा गया