Our India: 13 अगस्त से देशभर में शुरू होगा अमृत उत्सव

देश के 744 जिलों में आज़ादी का मनाया जायेगा अमृत महोत्सव 

देश भर में शुरू होगा आज़ादी का अमृत महोत्सव 
Advertisement

बिहार के सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

इंडिया@75: आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य

भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वावधान में देश के 744 जिलों में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा।

Our India: 13 अगस्त से देशभर में शुरू होगा अमृत उत्सव, Amrit festival of freedom will start from August 13 across the country, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार की राज्य निदेशक हनी सिन्हा बताया कि इसके अंतर्गत बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसकी शुरुआत 3 जिले सिवान, भोजपुर एवं पश्चिमी चंपारण में 13 अगस्त से होगी और 2 अक्टूबर तक सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस महोत्सव के उद्देश्य को चरितार्थ करने के लिये “जनभागीदारी से जनांदोलन” के रूप में इसे जन जन तक पहुचाया जायेगा, जिसके द्वारा जनमानस में फिटनेस के लिये जागरूकता एवं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया जायेगा।

विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-फिट इंडिया फ्रीडम रन, शपथ, राष्ट्रगान को सभी आयोजनों में किया जायेगा।इसके लिये प्रत्येक जिले से ऐसे 75 गांवों का चयन किया गया है जिनकी आजादी की लड़ाई में एक भूमिका और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। 

प्रत्येक जिले से नेहरू युवा केन्द्र के 75 स्वयंसेवकों का चयन भी किया गया है, जो 75 युवा मंडल की सहायता से इन कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर सुनिश्चित करेंगे। 13 अगस्त को सिवान के जीरादेई में भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास पर यह कार्यक्रम होगा, भोजपुर में यह कार्यक्रम बाबू वीर विक्रम सिंह के जन्म स्थान पर आयोजित होगा एवं पश्चिमी चंपारण में गांधी आश्रम पर यह कार्यक्रम होगा।

प्रत्येक कार्यक्रम में 75 से 100 युवाओं की सहभागिता कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी। जिसमे सभी युवा तिरंगा झंडा व बैनर लिए देशभक्ति गीत एवं नारों के साथ पूरे उत्साह से फ्रीडम रन में भाग लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रत्येक जिले के स्वतंत्रता सेनानी,जनप्रतिनिधि, जनसेवक, प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, खिलाड़ी, मीडिया बंधु एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति  शामिल होंगे।

कार्यक्रम के वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु एवं कार्यक्रम को जन जन तक पहुचाने के लिये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #AzadikaAmritMahotsav #Run4India जैसे हैशटैग का भी प्रयोग होगा ताकि इस अभियान के उद्देश्य “जनभागीदारी से जनांदोलन” को पूरा किया जा सके।

Our India: 13 अगस्त से देशभर में शुरू होगा अमृत उत्सव, Amrit festival of freedom will start from August 13 across the country, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia ! Tez Khabar, Jordar Khabar

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर
स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शहीद खुदीराम बोस के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 


हाजीपुर: कल 11.08.2021 को सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के मध्य खुदीराम बोस रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का उत्सव ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत् स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शहीद खुदीराम बोस के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।  

इस अवसर पर श्री महेश्वर हजारी, उपाध्यक्ष/बिहार विधान सभा, श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय सांसद, श्री प्रिंस राज, माननीय सांसद एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अतिथिगण की उपस्थिति संभावित है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11.00 बजे प्रातःफेरी के साथ किया जाएगा । इसी क्रम में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सोनपुर, दानापुर, समस्तीपुर मंडल के सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ी टीम द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी । संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से खुदीराम बोस की जीवनी पर आधारित एक प्रदर्शनी लगायी जाएगी साथ ही फिल्म का मंचन किया जाएगा ।

आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय स्तर पर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है। यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना में एक जन-उत्सव के रूप में पूरे देश भर में मनाया जा रहा है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!