OxygenSaharsa: डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

सहरसा सदर अस्पताल में जारी है ऑक्सीजन अधिष्ठापन कार्य
Advertisement

सीटी स्कैन मशीन लगाने का भी लिया जायजा


सहरसा: कोरोना संक्रमण काल में क्षेत्र के लोगों को हुई ऑक्सीजन संबंधी परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। उक्त ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठान संबंधी कार्य सदर अस्पताल सहरसा में जारी हैं।

OxygenSaharsa: डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, DM inspected the oxygen plant, AnjNewsMedia
ऑक्सीजन प्लांट की निरीक्षण करते
जिलाधिकारी कौशल कुमार

वहीं कोरोना काल में सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों का काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा था। इसके लिए सरकार द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में सीटी स्कैन मशीन लगाने का आदेश दिया गया था। अस्पताल परिसर में आवगमन की सुचारू सुविधा के लिए सड़क एवं जल निकासी के लिए नाला का निमार्ण कार्य भी जारी है।


ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन कार्य का लिया जायजा-

इसी संदर्भ में शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सदर अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल परिसर में बन रहे सड़क निर्माण एवं नाला संबंधित कायोर्ं को तेजी से गुणवत्तापूर्ण संपादन करते हुए ससमय समाप्त करने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास, डीपीएम विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।


OxygenSaharsa: डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, DM inspected the oxygen plant, AnjNewsMedia
सहरसा सदर अस्पताल की निरीक्षण करते डीएम

जल्द ही लोगों को मिलेगी सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा-

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही जिले के लोगों को सदर अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। इस कार्य को बहुत तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड में जारी सीटी स्कैन अधिष्ठापन कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित एजेंसी अधिकारी को इसे जल्द से जल्द पूणर् करने को कहा ताकि इस क्षेत्र के लोगों को जल्द ही इस सुविधा लाभ मिल सके। 

OxygenSaharsa: डीएम ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, DM inspected the oxygen plant, AnjNewsMedia
अस्पताल निरीक्षण करते जिलाधिकारी कौशल कुमार


अस्पताल परिसर में आवागमण सहित जल निकासी कार्यो में तेजी लाने का भी दिया निर्देश-

अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अस्पताल परिसर में आवगमण सहित जल निकासी हेतु किये जा रहे नाला निमार्ण का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा इस कार्य में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र निमार्ण कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी को दिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!