मतदान कार्य हेतु विहित प्रपत्र में डाटा/सूचना
पंचायतों एवं ग्राम कचहरी का आम निर्वाचन के लिए इपीएमआईएस के माध्यम से केवल सत्यापन
गया : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर मतदान कार्य हेतु विहित प्रपत्र में डाटा/सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सभी कार्यालय प्रधान को दिया गया है।
![]() |
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह |
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में मतदान कार्य हेतु मतदान दल की नियुक्ति के लिए कार्यालयवार पदस्थापित पदाधिकारियों/कर्मियों का अद्यतन डेटाबेस तैयार किए जाने का निर्देश दिया गया है।
विगत विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर इपीएमआईएस (इलेक्शन पर्सनल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम) वेबसाइट elecom.bih.nic.in पर संधारित है।
पंचायतों एवं ग्राम कचहरी का आम निर्वाचन के लिए इपीएमआईएस के माध्यम से केवल सत्यापन किया जाना है। सत्यापन के दौरान पूर्व के डाटा बेस में यदि कोई संशोधन प्राप्त होता है, मृत/सेवानिवृत्त/स्थानांतरण के फलस्वरूप संबंधित एंट्री का विलोपन किया जाना है।
अतः संबंधित कर्मियों का इंट्री दिनांक 10 मार्च 2021 तक निश्चित रूप से जिला स्थापना शाखा गया को भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यालय प्रधान/निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे की – मेरे कार्यालय/ विभाग में पदस्थापित/कार्यरत कर्मी का नाम सूची में अंकित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी कर्मी का नाम नहीं छोड़ा गया है तथा उक्त तिथि तक सूची उपलब्ध कराने के पश्चात किसी भी पदाधिकारी/कर्मी का स्थानांतरण/पदस्थापन की सूचना विहित प्रपत्र में ससमय उपलब्ध करा दिया जाएगा।
संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों का माह मार्च का वेतन की निकासी जिला स्थापना शाखा, गया द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर की जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना
गया जिला जलापूर्ति नियंत्रण कक्ष
गया जिला अंतर्गत वार्डों में क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के पूर्ण होने के बावजूद विभिन्न समस्याओं यथा मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बाधित होने तथा कहीं-कहीं कुछ घरों को कनेक्शन नहीं दिए जाने, सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किए जाने एवं व्यक्तिगत कार्यों के लिए प्रयोग किए जाने सहित अन्य समस्याओं पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से ज़िला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है,
जिसका दूरभाष संख्या 0631- 2222253, 2222259 है तथा इसके नोडल पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार सिंह, व्याख्याता, जिला पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान, गया को नामित किया गया है।
स्थापित नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले शिकायतों को सूचीबद्ध करने तथा संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करने हेतु दो कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त किया गया है, जिनका नाम श्रीमती प्रियंका कुमारी, पंचायत, कार्यपालक सहायक, जो पूर्वाहन 9:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक एवं श्री अमित कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक, जो अपराहन 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेंगे।
संबंधित नोडल पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतों को पर्यवेक्षण करते हुए निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी के संज्ञान में देते हुए प्रतिदिन प्रतिवेदन भेजेंगे।
Panchayat Chunav Nirdesh पंचायत चुनाव निर्देश
– AnjNewsMedia