Panchayat ElectionBihar: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा

बिहार में पंचायत चुनाव का बजा बिगुल

प्रत्येक जिले में 10 चरणों में होंगे चुनाव
Advertisement

गया में पंचायत चुनाव की दी गई गहन प्रशिक्षण

बिहार में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है । राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा कर दी। आयोग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा प्रत्येक जिले में 10 चरणों में होंगे चुनाव।

Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा, Panchayat elections announced in Bihar, AnjNewsMedia
AnjNewsMedia 

राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा हरेक जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात प्रखंडों में 2 चरण में चुनाव कराये जायेंगे। राज्य में 534 प्रखंड, 8072 पंचायत हैं। वहीं 6.38 करोड़ वोटर हैं। जिसमें 3.35 करोड़ पुरूष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। कुल 2 लाख 56 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।

Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा, Panchayat elections announced in Bihar, AnjNewsMedia
गया में पंचायत चुनाव की दी गई प्रशिक्षण 

गया ज़िला में आगामी पंचायत चुनाव 24 सितंबर से 08 दिसंबर 2021 तक है कुल 10 चरणों में संपन्न किया जाएगा। गया जिले के प्रथम चरण में 24 सितंबर को बेलागंज एवं खिजरसराय प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को टिकारी एवं गुरुआ में, तीसरा चरण 8 अक्टूबर मोहरा, अतरी एवं नीमचक बथानी प्रखंड में, चौथा चरण 20 अक्टूबर को कोच एवं गुरुआ में, पांचवा चरण 24 अक्टूबर को फतेहपुर एवं वजीरगंज में,  छठा चरण 3 नवंबर को बांके बाजार, शेरघाटी एवं आमस में, सातवां चरण 15 नवंबर  को बोधगया, टनकुप्पा एवं डोभी में, आठवां चरण 24 नवंबर को इमामगंज एवं डुमरिया में, नौवा चरण 29 नवंबर को मानपुर, परैया एवं नगर प्रखंड में तथा दसवां चरण 8 दिसंबर को मोहनपुर तथा बाराचट्टी में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा, Panchayat elections announced in Bihar, AnjNewsMedia

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर मतदान पदाधिकारी / चुनाव कर्मियों यथा सेक्टर दंडाधिकारी, मतदान दल में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों/ कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु विभिन्न शिक्षकों को, बी०आई०पी० तथा कनीय अभियंता  को मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित किया गया है। मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिनांक 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को गया कालेज के  मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में दिया जा रहा है। आज 105 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। 

Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा, Panchayat elections announced in Bihar, AnjNewsMedia
पंचायत चुनाव की प्रशिक्षण शिविर में अधिकारी 

प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार ने कहा कि चुनाव में प्रशिक्षण का काफी महत्व है। मतदान कर्मी यदि अच्छे से प्रशिक्षित हो जाएंगे तो पंचायत चुनाव कराना आसान हो जाएगा।

Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा, Panchayat elections announced in Bihar, AnjNewsMedia इस बार के पंचायत चुनाव में इवीएम एवं मतदान पेटी दोनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि चुनाव की हरेक तकनीक को अच्छे से समझा जाए। उन्होंने हैंडस ऑन ट्रेनिंग पर जोर दिया। उप विकास आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण के दौरान सवाल-जवाब भी होना चाहिए, ताकि फिडबैक से यह प्राप्त हो कि प्रशिक्षण में लाभार्थी अच्छी तरह से बातों को समझ रहे हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि एक बूथ पर चार ईवीएम मशीन रहेंगे तथा दो बैलट बॉक्स रहेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए आपको पूरी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि सरपंच एवं पंच पद के चुनाव बैलट बॉक्स से किया जाएगा। इसके अलावा अन्य चार पद यथा ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम मशीन से चुनाव कराया जाएगा।

Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा, Panchayat elections announced in Bihar, AnjNewsMedia
पंचायत चुनाव की प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त, गया नगर निगम श्री सावन कुमार ने कहा कि अभी जो मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेंगे, वह इससे पहले भी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में शामिल रह चुके हैं। बावजूद चूकि यह पंचायत का चुनाव है, इसलिये हरेक प्रशिक्षण की बातों को ध्यान सें सुनें। उन्होंने कहा कि इवीएम संचालन से लेकर बैलेट बॉक्स को खोलने एवं बंद करने के तरीके को अच्छी तरह से समझें।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ चुनाव में मॉक पोल के दौरान काफी कम ईवीएम रिप्लेसमेंट किए गए हैं इसका मुख्य कारण यह है कि प्रशिक्षण के दौरान काफी अच्छी तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किए गए थे। उसी प्रकार पंचायत चुनाव में भी आप सभी गंभीरता से प्रशिक्षण को प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक जितने प्रकार के प्रपत्र होंगे, सभी प्रपत्रों को भरकर अपने वरीय अधिकारी को देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कई बार ऑब्जर्वर भी रेंडमली प्रपत्रों की जांच करते हैं, इसलिए अपने मतदान केंद्रों पर प्रपत्रों को अच्छी तरह त्रुटि रहित ढंग से भरेंगे। 

जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है, उसके अनुसार ही प्रशिक्षण में बातें बताई जाएगी। सभी मास्टर ट्रेनर गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा चुनाव की तकनीक को अच्छी तरह समझें। मन में कोई संदेह/ प्रश्न हो तो प्रशिक्षण के दौरान जरूर पूछें। पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुआ यह प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण को 10 सुपर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं। मास्टर ट्रेनरों में प्रमोद कुमार, शशिकांत कुमार, इमरान खान, कृष्ण कुमार शास्त्री, कमलेश कुमार पाठक, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, संजय सिंह, डा. मुरली मनोहर शामिल हैं।

इस अवसर पर  नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री अमरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!