PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम

पितृतर्पण क्षेत्र में ज़िला प्रशासन ने की सभी मूलभूत सुविधा 

विष्णुपद मंदिर के मुख्य गेट तथा देवघाट स्थित मंदिर गेट का डीएम ने की
Advertisement
 निरीक्षण
 

गया: पितृपक्ष के अवसर पर गया आने वाले पिंडदानियों/श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ज़िला प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था प्रमुख स्थानों पर की जा रही है। साथ ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों/क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण भी किया जा रहा है ताकि पिंडदानियों/श्रद्धालुओं को कोई असुविधा/समस्या न हो।

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम

उपरोक्त सुविधा/व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा आज सवेरे देवघाट, विष्णुपद मंदिर परिसर, अक्षयवट सहित अन्य मुख्य स्थानों/वेदी का भ्रमण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा देवघाट, संवास सदन समिति, अक्षयवट में नियंत्रण कक्ष तथा मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विष्णुपद मंदिर के मुख्य गेट तथा देवघाट स्थित मंदिर गेट का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नियमित रूप से आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण कराना सुनिश्चित करें। Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan. CoronaPeriod-2021.  

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
विष्णुपद मंदिर के मुख्य गेट सहित
देवघाट का डीएम ने किया गहन निरीक्षण
 

कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन हेतु निरंतर माइक के माध्यम से सूचनाओं का प्रसारण किया जा रहा है। मंदिर परिसर, देवघाट, अक्षयवट, सूर्यकुंड तालाब सहित अन्य मुख्य स्थानों पर नो मास्क, नो एंट्री के संबंध में सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। साथ ही दुकानदारों, ग्राहकों, पिंडदानियों एवं श्रद्धालुओं सहित ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह ड्यूटी के दौरान भी मास्क अवश्य लगाए तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित दिशा निर्देश से लोगों को अवगत कराते रहें। देवघाट पर स्थित नियंत्रण कक्ष तथा संवास सदन समिति में बने नियंत्रण कक्ष तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पिंडदानियों/श्रद्धालुओं की समस्याओं/शिकायतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
Devghat, Control Room

जिला पदाधिकारी द्वारा देवघाट, संवास सदन समिति पर बने शौचालय, पेयजल हेतु नल कनेक्शन का जायजा लेते हुए निर्देश दिया गया कि शौचालय की सफाई नियमित रूप से की जाए। साथ ही नल की खराबी को भी शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने देवघाट स्थित वाटर एटीएम का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि मूल्य तालिका को बड़े अक्षरों में प्रदर्शित की जाए ताकि लोगों को सही मूल्य पर पानी उपलब्ध हो सके। बताया गया कि ₹5 में 2 लीटर तथा ₹10 में 5 लीटर शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सूर्यकुंड तालाब में एसडीआरएफ द्वारा बोट के माध्यम से भ्रमण कराने का निर्देश दिया, क्योंकि सूर्यकुंड तालाब काफी गहरा होने के कारण सावधानी आवश्यक है। एसडीआरएफ नियमित रूप से सूर्यकुंड तालाब में भ्रमणशील रहे, इसे सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा मंदिर क्षेत्र में स्थाई थाना में सुविधा यथा पेयजल, कुर्सी, पंखा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंदिर परिसर क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
पितृपक्ष के लिए बना नियंत्रण कक्ष

जिला पदाधिकारी द्वारा अक्षयवट स्थित सुविधाओं यथा नल, शौचालय सफाई इत्यादि का जायजा लिया गया। साथ ही बुडको के अभियंता को निर्देश दिया गया कि पितृपक्ष में भीड़ को देखते हुए सड़क को शीघ्र ठीक करें। विदित हो कि अक्षयवट जाने वाले रास्ते की मरम्मती कार्य चल रही है, जिसे शीघ्र मरम्मती का निर्देश दिया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

बेलागंज तथा खिजरसराय में प्रथम चरण के मतदान, तैयारी पूरी: डीएम  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 24 सितंबर, 2021 को प्रथम चरण के मतदान हेतु बेलागंज तथा खिजरसराय में मतदान को सफल एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने हेतु संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
बेलागंज तथा खिजरसराय में
प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम

बैठक में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे प्रथम चरण के चुनाव को सफलतापूर्वक पूरी सख्ती के साथ निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि मतदाता निर्भीक रूप से मतदान केंद्र पर आकर मतदान कर सकें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईवीएम की कमिश्निंग के समय वीडियोग्राफी अवश्य करावें। ईवीएम की कमिश्निंग सही सही होना आवश्यक है। ईवीएम को पूरी सुरक्षा में ले जाना आवश्यक है। बैठक मैं बताया गया कि पीसीसीपी तथा पोलिंग पार्टी को संबंधित प्रखंड से ही डिस्पैच किया जाएगा।

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
बेलागंज- खिजरसराय की चुनावी तैयारी 

पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान कर्मियों को जिला मुख्यालय से विभिन्न प्रखंडों से डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाने हेतु रिंग बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दिनांक-22 एवं 23 सिंतबर को खेल परिसर गया के सामने से प्रखण्ड मुख्यालय बेलागंज के लिए प्रातः 06:00 बजे से प्रत्येक 01-01 घण्टे पर शाम 04 बजे तक रिंग बस चलाई जाएगी। उसी प्रकार दिनांक-22 एवं 23 सिंतबर को खेल परिसर, गया कॉलेज के सामने से प्रखण्ड मुख्यालय खिजरसराय के लिए प्रातः 06:00 बजे से प्रत्येक 01-01 घंटे पर शाम 04 बजे तक रिंग बस चलाई जाएगी ताकि मतदान कर्मियों को सुविधा हो सके।

विशेष जानकारी हेतु श्री विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी के मोबाइल संख्या-6202751055 तथा श्री अजय कुमार, मोटरयान निरीक्षक, गया के मोबाइल संख्या-6202751056 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

PinddaanPitritarpan and pElection: पिंडदान के लिए गयाजी पहुँच रहे पिंडदानी, प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी: डीएम, Pinddani reaching Gayaji for Pinddaan, CoronaPeriod-2021, DM, AnjNewsMedia
पंचायत चुनाव तैयारी की प्रशासनिक बैठक 

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र के बाहर की स्थिति को सेक्टर पदाधिकारी तथा पीसीसीपी देखेंगे। 

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज एवं खिजरसराय तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से इन दोनों प्रखंडों के लिए बनाएं गए ब्रजगृह तथा मतगणना कक्ष की तैयारी की समीक्षा की गई। विदित हो कि बेलागंज तथा खिजरसराय के लिए पोल्ड ईवीएम/बैलट बॉक्स गया कॉलेज में रखे जाएंगे, जहां 26 सिंतबर को मतगणना होगी। बेलागंज के लिए स्ट्रांग रूम तथा मतगणना गया कॉलेज के मानविकी भवन, भूतल पर (ग्राउंड फ्लोर) तथा खिजरसराय के लिए मतगणना गया कॉलेज के मानविकी भवन में प्रथम तल पर होगी। 

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज एवं खिजरसराय को निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर सशक्त तथा प्रभावी नियंत्रण कक्ष बनावे ताकि मतदाताओं/अभ्यर्थियों को आवश्यक समस्याओं का निदान किया जा सके। जिला स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलागंज तथा खिजरसराय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!