गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) बिहार सूबे के गया ज़िले में Pitru Paksha 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। ज्ञात हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम की अध्यक्षता में आगामी पितृपक्ष मेला की तैयारी हेतु बैठक की गई। जिसमें उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता जल पर्षद, नगर प्रबंधक, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता मौजूद थे।
सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी सफाई को निर्देश दिया गया कि अभी से ही मेला क्षेत्र में पूर्व वर्षों की भांति सफाई व्यवस्था को आउटसोर्स करने हेतु सभी आकलन एवं प्रक्रिया शुरू करें एवं पूर्व वर्ष में छूटे हुए वेदी, कुंड,सीताकुंड, अक्षय वट, देवघाट आदि स्थानों की सफाई व्यवस्था हेतु उसमें आकलन करें।
रबड़ डैम के पास नदी में गाद की स्थिति का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया।
प्रकाश व्यवस्था हेतु विनोद प्रसाद सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया की हाईमास्ट लाइट, एवं खराब पड़े लाइट्स का सर्वे कर प्राक्कलन तैयार कर निविदा की प्रक्रिया करें।
सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि वार्ड पार्षद से संपर्क कर खराब हुए पथों, टूटे नालियों, नाली स्लैब का प्राकल्लान तैयार कर लें। वार्ड no 40-41 के कनीय अभियंता को पंडा से संपर्क कर आवश्यक कार्य का प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया गया।
नोडल पदाधिकारी सफाई एवं सहायक अभियंता को वेदी स्थल और कुंड का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। ताकि खराब लाइट, टूटे हुए टाइल्स ठीक कराया जा सके और कुंड की सफाई कराई जा सके।
कार्यपालक अभियंता जल पर्षद को निर्देश दिया गया कि खराब प्याऊ की मरम्मती संवेदक से अभी से कराना प्रारंभ करें, एवं प्याऊ की रंगाई पोताई संवेदक से कराएं इसके लिए उन्हें आदेश दें।
BREAKING NEWS
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 04.07.2023, को:-
- 01. फतेहपुर थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु फतेहपुर थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 01 ट्रैक्टर के साथ बारमद किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड सं0 480/23 दिनांक 04.07.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- 01. चाकन्द थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु चाकन्द थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त सन्नी कुमार, पे0-गणेश यादव, सा0- मुखदा थाना चाकन्द, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चाकन्द थाना कांड सं0 177/23 दिनांक 30.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 04.07.2023 कोः-
- 01. अलीपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में केशरी देवी, पे0 स्व0 कारा चौधरी, सा0 दौलतपुर, थाना अलीपुर जिला गया को देशी शराब 4 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे अलीपुर थाना काण्ड संख्या 93/23 दिनांक 04.07.2023, धारा.30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 02, विष्णुपद थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सौरभ कुमार, पे0 विजय विश्वकर्मा, सा0 नवागढ़ी, थाना विष्णुपद जिला गया को 0.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे विष्णुपद थाना काण्ड संख्या 193/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 03, डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में वशिष्ट यादव, पे0 केशव यादव, सा0 असनी, थाना मगध विश्वविद्यालय, 02. महेश कुमार, पे0- जागेशवर यादव, सा0 कारीडिह, थाना हंटरगंज जिला चतरा झारखंड, को 15 लीटर विदेशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी थाना काण्ड संख्या /23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 04, गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में विजय मंडल, पे0 रामबली मंडल, सा0 मुराही, थाना गुरूआ जिला गया को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 318/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 05, गुरूआ थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में कारू मांझी, पे0 स्व0 चलीतर मांझी, सा0 अमरपुर, थाना गुरूआ जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 221/23, दिनांक 06.05.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 06, आमस थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में शिवशंकर मांझी, पे0 रामरतन मांझी, सा0 तेतरिया, 02. सरस्वती देवी, पे0 किलेश्वर मांझी, 03. ललिता देवी, पे0 योगेन्द्र रिकियासन दोनों सा0- ताराडिह तीनों थाना आमस, जिला गया को 22 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस थाना काण्ड संख्या 237/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 07, टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में आश देवी, पे0 विनोद चौधरी, सा0 जियन विगहा थाना टनकुप्पा जिला गया को 05 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 124/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 08, वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में उपेन्द्र कुमार, पे0 सुरेश चौधरी, सा0 इतमा, थाना वजीरगंज, जिला गया को 04 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 405/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 09, खिजरसराय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में जामुना मांझी, पे0 स्व0 यदुन मांझी, सा0 रसलपुर, थाना खिजरसराय, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 41/23, दिनांक 28.01.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 10, कोठी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे कोठी थाना काण्ड संख्या 71/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 11, विष्णुपद थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 110 लीटर महुआ शराब एवं एक कार बरामद किया गया। इस संबंध मे विष्णुपद थाना काण्ड संख्या 192/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 12, फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 300 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 481/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
- 13, बेलागंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 85 लीटर महुआ शराब एवं दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे बेलागंज थाना काण्ड संख्या 427/23, दिनांक 04.07.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।