गया 25 सितंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha 2023 मेला महासंगम आगामी 28 सितम्बर से होगा शुरू। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने- जाने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से Pitru Paksha 2023 (पितृपक्ष) मेला में प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी, सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर पदाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, सभी पदाधिकारी के साथ महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में जिला पदाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रीफिंग की गई।
विष्णुधाम में 15 दिवसीय Pitru Paksha 2023 मेला महासंगम 28 सितम्बर से होगा शुरू ! पितृपक्ष की प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी ! चाक-चौबंद व्यवस्था : डीएम
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष Pitru Paksha 2023 (पितृपक्ष मेला) 28 सितंबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच लाखों लाख तीर्थयात्री गया जिला में आकर विष्णुपद देवघाट सहित अन्य वेदी स्थल में तर्पण करते हैं।
Pitru Paksha 2023 ! पिंडदानी तीर्थ यात्रियों की सुविधा और सेवा का व्यापक इंतजाम : डीएम
Pitru Paksha 2023 मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों को विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। पूरे मेला क्षेत्र में 43 जोन को विभक्त कर 329 सेक्टर में बाँटते हुए सभी सेक्टर में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं।
Pitru Paksha 2023 Start Date ! पितृपक्ष प्रारंभ तिथि
Pitru Paksha 2023 ! जिला पदाधिकारी ने कहा कि 28 सितंबर को गोदावरी तालाब में तर्पण किया जाएगा इसके पश्चात उक्त तिथि से लेकर 14 अक्टूबर तक विभिन्न सरोवरों एवं पिंड वेदियों में तर्पण अनुष्ठान किया जाएगा। सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे अच्छी तरीके से निर्गत जॉइंट ऑर्डर को पढ़कर अपने दायित्व एवं ड्यूटी स्थान को जान लें।
Pitru Paksha 2023 ! गयाजी विष्णुनगरी सहित पिंडवेदियां सजधज कर तैयार
सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी को करें। सभी पिंड स्थल का अपना अलग-अलग महत्व है। अलग-अलग तिथि में अलग-अलग पिंड वेदी पर तीर्थ यात्रियों का भीड़ रहेगा इसके अलावा Pitru Paksha 2023 ! मेला के पूरे अवधि में देवघाट एवं विष्णुपद मंदिर में भीड़ यात्रियों की रहेगी।
क्राउड मैनेजमेंट सबसे प्रमुख चलेंगे रहेगा, इसे पूरी तात्पर्यता के साथ अनुपालन कराएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तीर्थयात्री को जान माल का क्षति नहीं हो, कोई व्यक्ति तालाब में नहीं डूबे इसका पूरा ध्यान रखना होगा।
Pitru Paksha 2023 ! सभी सरोवरों एवं देवघाट में एसडीआरएफ, गोताखोर एवं लाइव जैकेट की उपलब्धता रखी गई है साथ ही नाव की भी व्यवस्था रखी गई है। सरोवरों में बैरिकेडिंग के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि विष्णु पद मंदिर के इर्द-गिर्द देवघाट के जाने वाले रास्ते काफी संकीर्ण है। इन सभी बिंदु को चौक पॉइंट चिन्हित किया गया है तथा भीड़ नियंत्रण के लिए सेपरेट पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की टीम रखी गई है ताकि कहीं भी भगदड़ की स्थिति नहीं हो सके।
Pitru Paksha 2023 ! उन्होंने कहा कि शमशान घाट से लेकर गया जी डैम तक एक समय में एक साथ 30 हजार तीर्थ यात्री एक साथ बैठकर तर्पण कर सकते हैं। उसके पश्चात सभी तीर्थ यात्रियों का होङ रहता है कि वह मंदिर दर्शन करें। इस चीज पर विशेष ध्यान एवं सतर्कता बरतनी है कि तीर्थयात्री आसानी से कतारबद्ध तरीके से मंदिर में दर्शन करें।
तीर्थ यात्रियों के आवागमन का पूरा अच्छा तरीके से प्लान तैयार करें। सभी सार्वजनिक स्थान तथा शिविरों में एंबुलेंस का नंबर भी प्रदर्शित किया गया है इसके अलावा विभिन्न इमरजेंसी सेवाएं यथा फायर सेवाएं का भी नंबर प्रदर्शित कराया गया है।
देखिए ! पिंडदान की महिमा पर आधारित लोकप्रिय बहुचर्चित PINDDAAN गीत- मिलेगा वरदान
Pitru Paksha 2023 ! विशेष स्थिति में यदि किसी तीर्थयात्री को इमरजेंसी सेवा की आवश्यकता हेतु उसे स्थान पर प्रतिनियुक्ति संबंधित अधिकारी नजदीकी नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर उस तीर्थ यात्री को समुचित मदद उपलब्ध करा सके। देवघाट एवं विष्णुपद मंदिर में भीड़ नियंत्रण तथा अन्य व्यवस्था का नोडल वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त को बनाया गया है।
Pitru Paksha 2023 ! जिला पदाधिकारी ने कहा कि सेफ्टी एवं सिक्योरिटी के साथ सभी तीर्थ यात्रियों को दर्शन करवाये। तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसी उद्देश्य के साथ आप कार्य करें। स्थानीय स्तर पर पंडा समाज से जरूर संवाद करें।
सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने ड्यूटी स्थान पर विभिन्न तीर्थ यात्रियों से बातचीत कर उनकी बातों को समझें यदि उनकी कोई समस्याएं हैं तो उसे तुरंत समाधान करवाने पर कार्य करें।
सभी जोनल पदाधिकारी का दायित्व होगा कि अपने स्तर के सभी सेक्टर पदाधिकारी की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करावे। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने मोबाइल में पिंडदान ऐप को इंस्टॉल करें एवं पिंडदान एप में एक फीचर दिया गया है जिसमें आप डायरेक्टली शिकायत/ समस्या को दर्ज कर सकते हैं तथा जिला प्रशासन उक्त एप में आए शिकायतों का नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनाए गए सेल के माध्यम से त्वरित गति से समाधान करवाया जाएगा।
Pitru Paksha 2023 ! उन्होंने कहा कि Pitru Paksha 2023 मेला क्षेत्र के सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए टॉयलेट लगवाई गए हैं। निरंतर साफ सफाई होते रहे इसे सुनिश्चित करवाये। सभी पार्किंग स्थलों पर रोशनी का पुख्ता इंतजाम, ड्राइवर खलासी को रहने की व्यवस्था तथा टॉयलेट एवं पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित रखें।
Pitru Paksha 2023 ! अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कोई ह्रास नहीं किया जाए, इसे सुनिश्चित करवाये। मेला क्षेत्र और बस स्टेशन रेलवे स्टेशन इत्यादि में कहीं भी दूषित खाना नहीं बेचे अथवा नहीं परोसे इस पर पूरी निगरानी रखें। सभी पदाधिकारी प्रॉपर ड्रेस कोड में रहकर ड्यूटी का निर्वहन करें।
Pitru Paksha 2023 ! सभी तीर्थ यात्रियों के साथ अच्छा एवं मधुर व्यवहार रखें पूरे सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी करें, ताकि वह एक अच्छी सकारात्मक छवि लेकर वह अपने घर वापस लौटे।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर सम्हर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, वरीय उप समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी गण तथा विभिन्न स्थान पर प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Pitru Paksha 2023 मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण
जाहिर हो इसी कड़ी में श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 32,24,18,17,15,16 की सफाई व्यवस्था एवं स्टेशन स्थित स्टोर एवं गया क्लब के पीछे स्थित स्टोर का स्थल निरीक्षण किया गया।
गांधी मैदान, स्वराजपुरी रोड, स्टेशन रोड पर झाड़ू लगाते एवं कूड़े का उठाव किया जा रहा था, सभी संबंधित सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया की स्टेशन रोड, बाजार के मुख्य पथ पर सुबह 7.00 बजे से नागरिकों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है।
Pitru Paksha 2023 ! अतः 7.00 बजे के पूर्व मुख्य मार्गो पर झाड़ू लगवाना सुनिश्चित करें। कचरा प्वाइंट पर सफाई वाहनों द्वारा कचरे का उठाव कर लिए जाने के बाद काला धब्बा एवं गन्दगी रह जाती है, जो देखने में अच्छा नहीं लगता है अतः उस पर झाड़ू लगाकर चुना ब्लीचिंग का छिड़काव कराने तथा वहां डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया।
Pitru Paksha 2023 ! स्टेशन स्थित स्टोर के निरीक्षण के समय उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता, दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता, चंद्रमोहन, वार्ड निरीक्षक सह वहां प्रभारी, शमीम आलम भंडार प्रभारी, जितेंद्र कुमार, स्टोर जमादार मौजूद थे।
स्टोर के निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि 04 हॉपर खराब रहने के कारण नहीं निकल सका है, 35 पुराना टेम्पो जो बहुत दिनो से खराब स्थिति में है, उसे मरमती कर ठीक नही किया जा सकता है, निर्देश दिया गया की जो स्क्रैब भंडार में पड़े हुए हैं।
उसे एक किनारे रखवा दें एवं ऑक्शन हेतु नियमानुसार कार्य वाई कर डिस्पोजल कराएं ताकि नए एवं अन्य गाड़ियों को रखने हेतु जगह निकल सकेगा। स्टोर में मिस्त्री, वेल्डर आदि की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया।
चार पांच दिनों से जो मिस्त्री वेल्डर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है उनके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को रखकर कार्य लेने का निर्देश दिया गया, गाड़ियों की ससमय मरमती अति आवश्यक है अभी पितृपक्ष मेला भी प्रारंभ होने वाला है।
गया क्लब के पीछे स्थित स्टोर के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया की स्टोर का अच्छी तरह से सफाई कराएं, वाशिंग पीट को कार्यरत कराकर वाहनों की नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
जो वाहन स्टोर 2 से निकलते है, उसके चालक एवं सफाई कर्मी के उपस्थिति वहीं पर लेने का निर्देश दिया गया ताकि कर्मियों को उपस्थिति के लिए स्टेशन स्थित स्टोर नही जाना पड़े एवं समय से कार्य हो सकेगा।
Pitru Paksha 2023 मेला की अंतिम चरण की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Pitru Paksha 2023 ! ज्ञात हो इसी क्रम में गया नगर निगम कार्यालय में श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा प्र.से., नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र एवं शहर के अन्य क्षेत्रों की सफाई की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सभी उप नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, वार्ड निरीक्षक, वार्ड निरीक्षक, ईंधन प्रभारी एवं भंडार प्रभारी उपस्थित थे।
- निर्देश दिया गया की रात्रि पाली एवं द्वितीय पाली के सफाई कर्मियों से रात्रि 10 बजे तक सफाई सुनिश्चित कराएं एवं इसका नियमित अनुश्रवण उप नगर आयुक्त करेंगें।
- वाहन प्रभारी एवं स्टोर जमादार को सभी आवासन स्थलों के शौचालयों की सेप्टिक टैंक व्हीकल से सफाई कल तक करा लेने का निर्देश दिया गया।
- वाहन प्रभारी को कचरा प्वाइंट पर डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया।
- वाहन प्रभारी को शहर में ट्रैफिक रहने के कारण रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हॉपर टिपर एवं ट्रैक्टर से दो पालियों में कचरा का उठाव कराने का निर्देश दिया गया।
सभी गलियों एवं डंपिंग पॉइंट्स पर नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। - नोडल पदाधिकारी सफाई एवं भंडार प्रभारी को सभी निगम के सफाई कर्मियों को कार्य पर यूनिफॉर्म में रहना सुनिश्चित करेंगे।
- नगर प्रबंधक ” no plastic zone” के लिए तैयार स्क्वाड के लोगों को कल ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।
- भंडार प्रभारी को चुना, ब्लीचिंग, अन्य सफाई सामग्री क्रय कर भंडार में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया।
- सभी उप नगर आयुक्त एवं निगम के प्रतिनिउक्त जोनल पदाधिकारी को कल से सतत सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कही पर भी नगर निगम के कार्य में शिकायत आने पर अविलंब अधोहस्ताछरी को सूचित करने का निर्देश दिया गया।
- सभी सफाई सुपरवाइजर और आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर का कल दिनांक 26.9.23 को निगम कार्यालय में ब्रीफिंग किया जाएगा।
खबरें जरा हटके ! राष्ट्रीय पोषण माह 2023
राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय, बोधगया के सभाकक्ष में पोषण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन आई.सी.डी.एस. बोधगया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती भारती प्रियम्बदा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रतिनिधि जीविका, प्रखण्ड स्वास्थ प्रबंधक, समुदायक उत्प्रेरक एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयश्री दास, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोधगया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता तक सही पोषण व्यवहारों को अपनाने की अपील की गयी।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा श्री अन्न के महत्व को बताते हुए इसे खान-पान में शामिल करने का अनुरोध किया, साथ ही सेविकाओं से जनसमुदाय में पोषण संदेशों को पहुँचाने का निर्देश दिया गया।
पदर्शनी में रंगोली मिलेट रेसिपी, पोशाक भोजन, फ्लेक्स बैनर का सुंदर प्रदर्शन किया गया था। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, गया द्वारा स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्द्धा के तहत चयनित बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बाल विकास परियोजना के सभी कर्मी, महिला पर्यवेक्षिका, ऑगनबाड़ी सेविका, आम जनता की उपस्थिति रही।