गया, 29 सितम्बर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha 2023 ! आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पितरों- पूर्वजों का किया पिंडदान- तर्पण। जिला पदाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ई रिक्शा के माध्यम से विष्णुपद क्षेत्र पहुंचे। जिला पदाधिकारी ने तमाम पदाधिकारियों तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों से अपील किया है कि विष्णुपद क्षेत्र को नो पॉल्यूशन जोन एवं नो हॉर्न जोन बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
Pitru Paksha 2023 | आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पितरों- पूर्वजों का किया पिंडदान- तर्पण। मेला के पहले दिन ही पिंडदानियों की उमड़ी भीड़ | डीएम ने किया मेला इलाके का निरीक्षण
Advertisement
जाहिर हो आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पितरों- पूर्वजों का किया पिंडदान- तर्पण। देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा तथा आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है।
Pitru Paksha 2023 ! विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा।
तमाम पदाधिकारियों तथा आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे।
यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है।
Pitru Paksha 2023 ! जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए।
Pitru Paksha 2023 ! जिला पदाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति/ वरीय पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी/ व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे।
Pitru Paksha 2023 ! ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि चांद चौरा से विष्णुपद एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निःशुल्क ई रिक्सा रखा गया है। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक अति बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिये भी पर्यपत ई रिक्सा रखा गया है।
इसके अलावा गया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से किसी भी पिंड स्थल जाने के लिए ईक्षा जाहिर करेंगे तो उन्हें निःशुल्क ई रिक्सा के माध्यम से परिवहन व्यवस्था दी जाएगी।
Pitru Paksha 2023 | डीएम ने लिया मेला महासंगम का जायजा
ज़िला पदाधिकारी द्वारा विष्णुपद मंदिर, शमशान घाट, देव घाट, गजाधर घाट, गया जी डैम सहित अन्य घाटों पर जा कर भीड़ का जायजा लिया। उसके बाद नाव के माध्यम से भी भीड़ का जायजा लिया।
Pitru Paksha 2023 | पितृपक्ष मेला महासंगम जारी | हुई समीक्षात्माक बैठक
Pitru Paksha 2023 ! (पितृपक्ष) मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज संध्या में संवास सदन के सभगार में समीक्षात्माक बैठक सभी सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ कि गयी।
Pitru Paksha 2023 ! ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के अंदर सोलह वेदी स्थान के पास ज़िग जैक वाली स्टील बैरिकेटिंग को और मजबूत करवाने को कहा, ताकि भीड़ नियंत्रण किया जा सके।
ज्यादा भीड़ रहने पर लगातार नए निर्माण किये गए दक्षिण की ओर निकास द्वार से यात्रियों का लगातार निकास करवाये। घाट एवं अन्य पब्लिक स्थान पर जितने भी टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम बनाए गए हैं उसे हर दिन अर्ली मॉर्निंग चालू रखें।
Pitru Paksha 2023 ! नगर निगम के सभी सिटी मैनेजर एवं अन्य पदाधिकारी कर्मियों को लगाकर अर्ली मॉर्निंग से ही इसकी मॉनेटरी करवाये। सफाई वाहन को भी अर्ली मॉर्निंग से ही सफाई का ट्रिप लगवाने का निर्देश दिए।
Pitru Paksha 2023 ! जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि चांद चौराहा से विष्णु पद तक सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक पर्याप्त संख्या में ई रिक्शा की व्यवस्था रखे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर को निर्देश दिया।
Pitru Paksha 2023 ! किसी भी हाल में विष्णुपद से चांद चौराहा एवं विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक टू व्हीलर मोटरसाइकिल की आवागमन को रोक रखें, इससे कड़ाई से अनुपालन करवाये ताकि यात्रियों को कोई भी हताहत ना हो सके।
Pitru Paksha 2023 ! उन्होंने कहा कि चांद चौरा से विष्णुपद वाले रास्ते में रात्रि 11:30 से 3:30 बजे तक लोगों को मोटरसाइकिल तथा अन्य मालवाहक वाहनों को प्रवेश हेतु छूट दें। उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर प्रांगण में लोगों को फिसलन से बचाव हेतु निरंतर सफाई के साथ-साथ पानी सुखाने का भी व्यवस्था रखें।
- बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित सभी सुपर जोनल अधिकारी उपस्थित थे।
- इसके पूर्व आज सुबह अगले मॉर्निंग जिला पदाधिकारी द्वारा विष्णुपद मंदिर प्रांगण शमशान घाट देवघाट गया जी डैम इत्यादि का घूम-घूम कर निरीक्षण किया गया।
- उन्होंने स्वयं खड़ा होकर यात्रियों के भीड़ को लगातार निकास/ पार करवाते रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि घाट पर पुरी मुस्तादी से कार्य करें। कोई भी फूल माला फल ठेला इत्यादि घाट पर ना लगावे, इसे देखते रहें। लगातार भीड़ नियंत्रण हेतु अनाउंसमेंट करवाते रहे।
श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा रामशिला एवं रामकुण्ड में पड़ने वाले पिंड को देखते हुए रामशिला एवं रामकुण्ड का जायजा लिया गया।
रामशिला एवं रामकुण्ड की सफाई अच्छी पाई गई। रामकुंड के सभी लाइट जलते हुए पाए गए, रामकुंड पर में एक नया हाईमस्ट लाइट नगर निगम के द्वारा लगवाया गया है जिस पर आस पास के नागरिकों द्वारा धन्यवाद किया गया, रामशिला में और अतिरिक्त एलईडी लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया।
रामकुंड में नगर निगम द्वारा पंशाला की व्यवस्था की गई है जिसका भी निरीक्षण किया गया। पंशाला में मजदूर पाए गए, पानी की अच्छी व्यवस्था की गई है। रामकुंड में दो aerator है जिसमे से एक कार्य करते हुए पाया गया, दूसरे कुछ खराबी आ जाने के कारण बंद पाया, अविलंब उसे ठीक कराकर चालू कराने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया।
रामकुंड में गिरे हुए पेड़ को नगर आयुक्त द्वारा वन विभाग से समन्वय कर हटवाया गया।
वार्ड निरीक्षक को निर्देश दिया गया की रामकुंड में पिंड हो जाने के बाद सायं में पानी से धुलवाएं एवं सीढ़ियों को ब्रश से रगड़कर सफाई कराएं, जितने मजदूर रामशिला एवं रामकुण्ड के लिए आवंटित किए गए हैं।
सभी को लगाकर अच्छी तरह से सफाई कराएं, शिकायत आने पर अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी, शिंधु मिश्र के साथ एक अतिरिक्त सफाई जमादार को मेला अवधि के लिए लगाया गया।
रामशिला रोड, रामशिला वेदी एवं रामकुंड की और अच्छी तरह से सफाई कराने एवं नियमित रूप से चुना ब्लीचिंग का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया।
श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र के मुख्य पथों ग्वाल बीघा, समीर तकया, चांद चौरा, विष्णुपद आदि का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के समय उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी सफाई एवं कनीय अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे।
देवघाट पर सफाई कार्य संतोषजनक पाई गई। निर्देश दिया गया कि देवघाट पर अत्यधिक भिड़ रहती है, अतः अच्छी तरह से सफाई कराएं, पिंड कार्य समाप्त हो जाने के बाद पिंड सामग्री को पीट/पात्र में रखवाना सुनिश्चित करें, सायं में पानी से घाट को धुलवाएं,
नदी के पानी में झाग को जाल से छनवाएं एवं एस.डी.आर.एफ के बोट का सहयोग लेकर नदी के झाग को साफ कराने का निर्देश दिया गया इसके लिए एसडीआरएफ को निर्देश दिया गया है।
कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया की संगत घाट पर के शौचालय में बार बार आ रहे खराबियों के लिए एक मैकेनिक लगातार रखे, जो ठीक करेगा।देव घाट पर नगर निगम द्वारा पंशाला की व्यवस्था की गई है, जिसमे मजदूर पाए गए। नियमित रूप से चुना ब्लीचिंग एवं फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया।