गया, 15 सितंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha 2023 में गया के Social Worker की ख़ास भूमिका होगी। 28 सितंबर से शुरू होगी Pitru Paksha 2023. इस मौके पर स्वयं सेवी संस्थाओं एवं पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में बैठक हुई। Pitru Paksha 2023 के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचारोपरान्त कुल 28 स्वयं सेवी संस्थाओं को पितृपक्ष मेला के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा।
इस मेले में हिन्दू सहित मुस्लिम भाई भी देंगे ! अपनी सेवा। अबकी Pitru Paksha में Pind Daani को क्या- क्या मिलेगा फ्री ! जानें।
विष्णुपद अवस्थित संवास सदन में पितृपक्ष मेला महासंगम- 2023 के Control के लिए बना ख़ास Control Room {कंट्रोल रूम} सहित May I Help You भी ! {क्या मैं आपका मदद कर सकता हूँ} : DM ने दी जानकारी।
पितृपक्ष ! विश्व प्रसिद्ध राजकीय मेला है। इस मेले के मौके पर बड़ी संख्या में पिंडदानी अपने-अपने पितरों- पूर्वजों का पिंडदान- श्राद्ध करने गया आते- जाते हैं। गया जी के फल्गु नदी तट पर बालू के पिंड़दान का ही विशेष महत्त्व है। धार्मिक मान्यता ! ऐसी है कि बालू के पिंड़दान से ही पूर्वजों को बैकुण्ड- मोक्ष मिलती है। पिंड़दान कर्म से पितरों- पूर्वजों को शांति और सद्गति की प्राप्ति होती है। ऐसी पौराणिक धारणा है।
Pitru Paksha 2023 | Social Worker | Gaya DM (ज़िलाधिकारी) ने अपील किया है कि सभी संस्थान पूरी सेवा समर्पण भाव से यात्रियों की करें मदद | 28 स्वयंसेवी संस्थाओं को मिली पितृपक्ष मेला क्षेत्र में सेवा देने की स्वीकृति
- 01. समर्पण स्वयं सेवी संस्थान द्वारा मङनपुर बायपास रोड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 02. शहिद जुब्बा लोक सेवा समिति द्वारा विष्णुपद मंदिर के दक्षिण पश्चिम नीचे शौचालय के आगे खाली मैदान में निःशुल्क नींबू पानी शरबत एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
- 03 जीडी पब्लिक स्कूल गया द्वारा सीता कुंड में निःशुल्क पेयजल नींबू पानी ग्लूकोस ओआरएस एवं दवा का शिविर लगाया जाएगा।
- 04 डॉ राणा प्रताप शर्मा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया द्वारा माङनपुर अक्षयवट के समीप निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 05 मगध वेस्टेज संगठन गया द्वारा रामशिला अवस्थित सूरज देव प्रसाद के मकान के पास निःशुल्क चाय पानी बिस्कुट का शिविर लगाया जाएगा।
- 06 भ्रष्टाचार निरोध जांच ब्यूरो संस्थान द्वारा हनुमान मंदिर के पास बाईपास में निःशुल्क चाय पानी का शिविर लगाया जाएगा।
- 07 गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा रामसागर तालाब गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में निःशुल्क आवासन एवं तर्पण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
- 08 पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा सीता कुंड में निःशुल्क नींबू चीनी शरबत एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 09 विश्व सनातन वैदिक संघ द्वारा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र कीरानी घाट पेट्रोल पंप के समीप निःशुल्क पानी चाय एवं चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 10 रोटरी क्लब मगध गया द्वारा अक्षयवट में निःशुल्क चिकित्सा दवा चाय बिस्किट एवं पानी का शिविर लगाया जाएगा।
- 11 मगध दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा विष्णुपद मंदिर के बाहर एवं सीता कुंड में अस्थाई स्टॉल एवं पांच मुख्य स्थलों पर स्वागत द्वार लगाया जाएगा।
- 12 मथुरा प्रसाद डांगी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रेत शिला अवस्थित किसान इंटर कॉलेज कोरमा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जो सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शिविर चलेगा।
- 13 दांगी चिकित्सा संघ द्वारा पंजाब नेशनल बैंक चांदचौरा चौराहा के सामने देवी मंडप के पास निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 14 धर्मयात्रा महासंघ द्वारा सीता कुंड के निकट बाईपास उत्तरी भाग में निःशुल्क चिकित्सा एवं सहायता शिविर लगाया जाएगा।
- 15 अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा चित्रगुप्त मंदिर गोदावरी के पास निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 16 गया पाल तीर्थ वृत्ति सुधारणी सभा द्वारा गया रेलवे परिसर में सहायता शिविर लगाया जाएगा।
- 17 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईशवरीय विश्वविद्यालय द्वारा सरकारी बस स्टैंड में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाया जाएगा।
- 18 नगर विकास परिषद द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा शिविर लगाया जाएगा।
- 19. पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गया रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
- 20. जिला जनसंपर्क एवं नगर विकास परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन में सूचना एवं सहायता शिविर लगाया जाएगा।
- 21 सचिव राष्ट्रीय ब्रह्महार्षि सेवा अभियान द्वारा सीता कुंड में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा।
- 22 शकुंतला देवी ट्रस्ट द्वारा नई सड़क रेलवे टिकट काउंटर के समीप निःशुल्क पानी एवं फल शिविर लगाया जाएगा।
- 23 गया जिला स्वर्णकार संघ द्वारा नई सड़क रेलवे टिकट काउंटर के सामने निःशुल्क पानी एवं चाय का शिविर लगाया जाएगा।
- 24 रवि होटल द्वारा नई सड़क गायत्री मंदिर के सामने निःशुल्क भोजनालय लगाया जाएगा।
- 25 माहुरी सेवा संघ द्वारा सीता कुंड में निःशुल्क सेवा शिविर चाय पानी का शिविर लगाया जाएगा।
- 26 कुशवाहा चिकित्सा बुद्धिजीवी संघ द्वारा कुशवाहा ठाकुरबारी कोइरीवारी में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
- 27 संत निरंकारी मंडल द्वारा सीता कुंड के उत्तरी भाग में प्याऊ से पानी की व्यवस्था हेतु शिविर लगाया जाएगा।
- 28. महाराणा विचार मंच द्वारा जिला स्कूल गया के पूर्वी गेट के समीप निःशुल्क ठंडा पेयजल का शिविर लगाया जाएगा।
Pitru Paksha 2023 ! ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी संबंधित स्वयंसेवी संस्थान को अपील करते हुए कहा कि पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पितृपक्ष मेला को ऐतिहासिक बनाने में आप सभी प्रशासन का बढ़- चढ़कर सहयोग करें।
Pitru Paksha 2023 ! देश-विदेश से लाखों तीर्थ यात्री हर वर्ष आते हैं। इस वर्ष पूर्व वर्षों की अपेक्षा और भी अधिक संख्या में आने की अनुमान है। आप सभी स्वयंसेवी संस्थान पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से देश के कोने-कोने से आने वाले पिंडदानी तीर्थ यात्रियों को सेवा समर्पण भाव से सेवा करते हुए सहायता प्रदान करेंगे ! ऐसी उम्मीद।
Pitru Paksha 2023 ! SDO Sadar (अनुमंडल पदाधिकारी सदर) ने सभी संबंधित स्वयंसेवी संस्थान को लाइसेंस निर्गत करते हुए ! Pitru Paksha 2023 का दिया अनिवार्य गाइडलाइन
Pitru Paksha 2023 ! जो निम्नवत है:
- 1. Pitru Paksha 2023 ! शिविर से नागरिको को कोई असुविधा न हो।
- 2. Pitru Paksha 2023 ! शिविर का आकार-प्रकार ऐसा न हो, जिससे यातायात बाधित होता हो।
- 3. Pitru Paksha 2023 ! शिविर में किसी भी व्यक्ति के द्वारा आग्नेयास्त्र या अन्य घातक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा तथा कोई भी व्यक्ति इसमें मादक पदार्थ का सेवन कर भाग नहीं लेगा। इसे आवेदक / आयोजक सुनिश्चित कराएंगे।
- 4. Pitru Paksha 2023 ! शिविर में किसी व्यक्ति के द्वारा उत्तेजक या मनमुटाव भड़काने वाला भाषण / वक्तव्य या विचार व्यक्त नहीं किया जाएगा, जिससे किसी भी धर्म / जाति एवं समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुॅचे।
- 5. Pitru Paksha 2023 ! ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे के बीच पूर्णतः वर्जित रहेगा। शेष अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज इस हद तक रखी जाएगी, जिससे आमजनों को कोई असुविधा नहीं हो जो कर्णप्रिय हो।
- 6. Pitru Paksha 2023 ! रेलवे स्टेशन पर जो भी शिविर लगाए जाए उसकी सहमति रेलवे स्टेशन प्रबंधक से प्राप्त कर लेंगे ताकि भूमि उपलब्धता के पश्चात उनके द्वारा शिविर स्थल को चिन्हित किया जा सके। लगाए गए शिविरों में ध्वनि विस्तारक यंत्र उस समय पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिस समय रेलवे स्टेशन के माइक से ट्रेन के आवागमन की सूचना दी जा रही हो।
- 7. Pitru Paksha 2023 ! किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर पूर्ण जबावदेही आयोजक / अनुमतिधारक की होगी।
- 8. Pitru Paksha 2023 ! सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही निःशुल्क चिकित्सा एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाएगा
- 9. Pitru Paksha 2023 ! शिविर के आस-पास स्वच्छता पर ध्यान रहेंगे।
- 10. Pitru Paksha 2023 ! निजी जमीन पर शिविर लगाने के पूर्व संबंधित भू-स्वामी से सहमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
- 11. Pitru Paksha 2023 ! शिविर स्थापना में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होता है तो उसे तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
वहीं, डीएम त्यागराजन ने आमजनों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा आगामी पितृपक्ष मेला 2023 को देखते हुए बुडको द्वारा दिनांक 18/9/2023 से ब्रह्मयॊनी अवस्थित पुराने जलाशयों का आउटलेट वाल्व फिक्सिंग सह मरम्मती का कार्य किया जाएगा।
इसके कारण 18/9/2023 के शाम से 20/09/2023 के सुबह तक गोदावरी, चांदचौरा, नारायणचुया, समीरतकिया, गेवालबीघा, नूतन नगर, नवागढ़ी, राजेंद्र आश्रम, रामसागर तालाब, पंचमहला, नादरागंज, कोइरीबारी, जीबी रोड, चुना गली, दुखहरनी फाटक एवं इसके आसपास के इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहने की संभावना है। इन इलाकों में रहने वाले सभी लोग पूर्व में ही जल संग्रह कर लें। ताकि पेयजल की समस्या ना हो।
Gaya DM का जनता दरबार- 2023
जाहिर हो जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देखते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना।
आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है।
साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।
जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।
गुरारू के मलपा आहार के समीप नाला का निर्माण में अनियमितता को लेकर जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को स्थल जांच करने का निर्देश दिए। इसके अलावा अतरी के सहोडा में फाइन की सफाई हेतु सामूहिक आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए।
तेतर पंचायत के ग्रामीण ने फसल बीमा नहीं मिलने की आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए विस्तार से जांच करवाने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में बेला अंचल के आए फरियादी ने अतिक्रमण नहीं हटाने के संबंध में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बेल को अतिक्रमण हटाने में रुचि लेने का निर्देश दिए।
Happy Engineers Day | इंजीनियर्स डे | अभियंता दिवस पर विद्युत अभियंताओं के तकनीकी कौशल विकास हेतु कार्यशाला आयोजन
गया जिले में इंजीनियर्स डे पर गया, शेरघाटी, जहानाबाद, अरवल व औरंगाबाद जिलों के अधीक्षण अभियंता (आपूर्ति एवं STF), कार्यपालक अभियंता, राजस्व पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता (राजस्व) के साथ गया अंचल स्थित सभा कक्ष में समीक्षा 2.0 पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बीएसपीएचसीएल के वित्तीय सलाहकार अनिल कुमार सिन्हा एवं उनकी टीम ने सभी अभियंताओं को राजस्व कार्यों की समीक्षा करने के गुर, जटिल चुनौतियों की पहचान व उनके ससमय निराकरण के उपाय तथा कंपनी के वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्राथमिकता निर्धारण के नवीन तरीकों से अवगत कराया।
वित्तीय सलाहकार अनिल कुमार सिन्हा ने अभियंता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के विकास में विद्युत अभियंताओं की विशेष भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया और इंजीनियरों को कंपनी को नित नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए कार्यशाला के माध्यम से प्रेरित किया।
कार्यशाला में समीक्षा 2.0 पोर्टल से कराया गया अवगत
उन्होंने कहा कि समीक्षा पोर्टल होने से अब राजस्व प्रबंधन में आसानी हो गई है। सभी अभियंताओं को इसका फायदा उठाना चाहिए।
पोर्टल में सभी उपभोक्ताओं के मासिक विपत्रिकरण और भुगतान से संबंधित डाटा बिंदुओं का वैज्ञानिक तरीके से गहन विश्लेषण कर बिलिंग हानि, बकायेदारों की पहचान, बिलिंग एजेंसियों की कार्य गुणवत्ता, संभावित चोरी करने वाले लोगों की पहचान इत्यादि जैसे कई लाभकारी रिपोर्ट बनाए जाते हैं।
इस पोर्टल से ना सिर्फ अंचल और प्रमंडल में पदस्थापित कंपनी के मध्यम क्रम के अभियंताओं को फायदा हो रहा है बल्कि मुख्यालय स्थित शीर्ष प्रबंधन को भी राजस्व प्रबंधन में काफी सहूलियत मिल रही है।
इस कार्यशाला में इंदु भूषण कुमार कश्यप, सुनील कुमार गावस्कर, तरुण कुमार सिंह एवं इंद्रजीत कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ भाग लिया।