गया, 16 सितंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) Pitru Paksha 2023 ! Control Room of The Cell ! Gaya DM ने पितृपक्ष मेला के मौके पर कंट्रोल रूम का किया उद्धघाटन। DM डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा विष्णुपद अवस्थित संवास सदन कार्यालय में Pitru Paksha 2023 मेला के अवसर पर बनाए गए कंट्रोल रूम का किया गया उद्धघाटन।
पिंडदान के लिए सजधज रहा गयाजी : गया डीएम
- विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष राजकीय मेला महासंगम- 2023 में पिंडदानियों के लिए होगी चुस्त- दुरुस्त ! टंच प्रशासनिक व्यवस्था।
- डीएम त्यागराजन ने कहा अबकी पितृपक्ष डेंगू सुरक्षित होगा। एकदम दीपावली सा जगमग होगा मेला इलाका। इस बार की व्यवस्था बिल्कुल ख़ास होगी। जो शानदार होगी ही, जबर्दस्त भी। Advertisement
Pitru Paksha 2023 | Control Room of The Cell | Control Room Number | Pitru Paksha पर कंट्रोल रूम का Gaya DM ने किया उद्धघाटन
तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ई- समाधान/ आईवीआरएस नंबर जारी किया गया है, जो 9266628168 है। इस आईवीआरएस दूरभाष संख्या के माध्यम से तीर्थयात्री अपने आवश्यकतानुसार जानकारी तथा मदद ले सकते हैं। इस आईवीआरएस नंबर पर सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या से लाइनअप रखा गया है ताकि तीर्थयात्री को सीधे मदद पहुंचाया जा सके।
Pitru Paksha 2023 | Control Room of The Cell | Control Room Number | संवास सदन स्थित Call-centre को नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षण प्राप्त वोलंटियर्स के माध्यम से संचालित किया जा रहा है
उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर विभिन्न देशों एवं राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी तथा सुविधाओं से संबंधित जानकारी के लिए यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
Pitru Paksha 2023 | Control Room of The Cell | Control Room Number
इसके अलावा एक मेन लाइन एवं 4 हंटिंग लाइन भी बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या- 0631 2222500 है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631 2222253/59 है, इसे भी पितृपक्ष मेला के अवसर पर और भी एक्टिव मोड से कार्य कराया जा रहा है।
वरीय उप समाहर्ता अमित राजन ने बताया कि संवास सदन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष वर्तमान में सुबह 10:00 से संध्या 05:00 तक चालू रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पितृपक्ष मेला अवधि में नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रखा जाएगा। कॉल सेन्टर में फ्री wifi की व्यवस्था रखी जा रही है।
Pitru Paksha 2023 | Control Room of The Cell
जिला पदाधिकारी ने संवास सदन कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में आए हुए सभी फोन कॉल का अच्छी तरह मॉनिटरिंग करवाने का निर्देश दिया तथा उन्होंने कहा कि सभी कॉल का अनुपालन प्रतिवेदन तैयार करें। जिससे यह पता चल सके कि किस विषय पर ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं।
इसके अलावा देवघाट तथा अक्षय वट में भी तीर्थ यात्रियों के मदद हेतु पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के साथ अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया जा रहा है। जहां विभिन्न शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के पश्चात उन्हें यात्रियों की मदद हेतु लगाया जाएगा।
देखिए ! पितृपक्ष की प्रशासनिक सुरक्षात्मक तैयारी
जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभिन्न भीड़भाड़ वाले जगहों पर अनिवार्य रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाए तथा लगातार महत्वपूर्ण जानकारियां अनाउंसमेंट करवाते रहें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न भीड़भाड़ वाले घाटों अथवा वेदियों के नजदीक खोया पाया से संबंधित काउंटर चालू करवाएं तथा वहां पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाएं।
Pitru Paksha 2023 | Control Room of The Cell | पिंडदानी के लिए होगा उपयोगी : DM
डीएम ने कहा कि ज्यादातर खोया पाया से संबंधित कॉल्स आएंगे, उन्हें अच्छी तरह सहयोग करे। इस बार खोये व्यक्ति/ यात्री मिल जाते हैं लेकिन अपने सगी संबंधी से नही मिल पा रहे तब तक वैसे यात्रियों को टेंट सिटी में रखा जाएगा। टेंट सिटी को नोडल पॉइंट बनाया गया है।
देखिए ! पितृपक्ष की प्रशासनिक तैयारी
इसके पश्चात एसडीआरएफ एवं गोताखोर के पदाधिकारी से जानकारी लिया। बताया गया कि पितृपक्ष मेला के दौरान 8 सरोवर में पिंडदान किया जाता है। उसे देखते हुए 3 एसडीआरएफ की कंपनी, 42 एसडीआरएफ की सिपाही एवं 12 नाव ज़िले में प्राप्त हुए हैं।
डीएम ने कहा कि गोताखोरों की संख्या पर्याप्त रखे। लाइफ़ जैकेट को की संख्या का आकलन करके पर्याप्त व्यवस्था करवा लें। देवघाट एवं सीताकुंड में कुल 4 नाव, 1 सूर्यकुंड, 1 अक्षयवट में रखा जाएगा। इसके अलावा जिस सरोवर में नाव नही रहेंगे वहां पर्याप्त लाइव जैकेट के साथ गोताखोर उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करे। यात्रियों की सेवा पूरी तत्परता से करे।
डीएम ने वरीय उप समाहर्ता अमित राजन को निर्देश दिया कि देव घाट एवं सीता कुंड की ओर 25 सितंबर तक निश्चित रूप से बैरिकेटिंग करवा दे। इसके अलावा सभी सरोवरों में रस्सी की पर्याप्त व्यवस्था रखे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित राजन, अभिषेक कुमार, अमृता ओशो, एनआईसी के अधिकारी, आईटी मैनेजर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पंडा समाज के पुरोहितगण, नेहरू युवा केन्द्र के वोलेंटियर्स सहित अन्य उपस्थित थे।
देखिए ! पितृपक्ष की विशेष तैयारी
Pitru Paksha 2023 में नगर आयुक्त, गया नगर निगम की पहल
श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आज रामशिला पथ, रामशिला वेदी, रामकुण्ड का स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के समय शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता, सुबोध कुमार सिंह कनीय अभियंता, चंद्रमोहन, वार्ड निरीक्षक एवं सिंधु मिश्र, वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे।
रामशिला में टूटे हुए टाइल्स की मरमति करा दी गई है एवं नालियों की सफाई करा दी गई है। रामशिला की सफाई हेतु 06 मजदूर दिए गए हैं जो नियमित रूप से प्रतिदिन सफाई करेंगे, रामकुंड के लिए 03 मजदूर अलग से दिए गए हैं, रामकुंड के गंदे पानी को निकाल दिया गया है।
नए पानी को डलवाया गया है एवं फिटकिरी से साफ कराया गया है। पी एच ई डी को aerator की मरमति कराकर चालू करने का निर्देश दिया गया है।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार रामकुंड में रामचरित मानस के झलकियों को मिथिला पेंटिंग से आकर्षक रूप से प्रदर्शित कराया गया है।
रामशिला एवं करबला के पास एक अतिरिक्त high mast light लगाने का निर्देश दिया गया एवं मेला के पूर्व हर हाल में लाइट के सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।
श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आज पितामहेश्वर घाट एवं तालाब का स्थल निरीक्षण किया गया, स्थल निरीक्षण के समय सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, वार्ड निरीक्षक एवं वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे।
पितामहेश्वर तालाब के पानी को निकालकर सफाई कराकर पानी डाला जा रहा है, पेड़ एवं झाड़ियों की कटाई करा दी गई है, लाइटों की मरमती कराई गई है एवं जो लाइट नहीं जल रहे हैं।
उसे अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया, पितामहेश्वर आने जाने वाले पथों पर टूटे हुए नाली के ढक्कन पर नया स्लैब रखवा दिया गया है। बायो टॉयलेट को ठीक करवा दिया गया है, घाट की सफाई कराई गई है एवं घाट तथा तालाब की नियमित सफाई हेतु अलग से मजदूर दिए गए हैं, नगर आयुक्त द्वारा पितामहेश्वर घाट, तालाब एवं उससे जुड़ने वाले पथों की नियमित एवं अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।