PM Modi- News of GAYA : प्रधानमंत्री ने की गया के 13 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद

21 हजार करोड़ रूपये की 11वीं किस्त का किया हस्तानान्तरण
Advertisement

गया में मना आजादी का अमृत महोत्सव 

PM Modi- News of GAYA : प्रधानमंत्री ने की गया के 13 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद, AnjNewsMedia

PM Modi- News of GAYA : प्रधानमंत्री ने की गया के 13 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद, AnjNewsMedia

गया : गया संग्रहालय सभगार में आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 13 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को लगभग 21 हजार करोड़ रूपये की 11वीं किस्त का हस्तानान्तरण किया गया।

वैसे लाभुक, जो एक साथ इन 13 योजना यथा – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी, दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहरी, दोनों), जल-जीवन मिशन और अमृत योजना , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में से कई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है, उनसे जिले के माननीय पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार एवं माननीय सांसद गया श्री विजय कुमार द्वारा सीधा संवाद किया गया।

इसके पूर्व ज़िले में आगत अथितियों यथा नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, विधायक बाराचट्टी को जिला पदाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया। इसके पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर  स्वागत किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से ऑनलाइन संवाद किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 13 जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के संबंध में जानकारी दी व लोगों से ऑनलाइन संवाद कर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों से बात की। उनसे योजनाओं के लाभ लेने के दौरान परेशानी व लाभ लेने पर जीवन में बदलाव के बारे में पूछा।  कार्यक्रम बिहार के अन्य जिलों के साथ दूसरे राज्य में भी आयोजित किया गया था। 

उक्त कार्यक्रम में गया के सांसद विजय कुमार ने योजनाओं के क्रियान्वयन व लोगों तक पहुंच रहे लाभ को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के टीम के कार्यों की तारिफ की। साथ ही मौजूद जनप्रतिनिधि को भी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में उनकी प्रशंसा की।

नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आठ सालों के विकास  की चर्चा की। वहीं मोदी सरकार को जनकल्याणकारी सरकार बताया। आमलोगों, गरीबों की हितैसी बताया। 

बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जिले के अफसरों व जनप्रतिनिधियों को जागरूकता जरूरत पर बल दिया। 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिलाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिले में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं व उससे लाभान्वित की जानकारी देते हुए बताया कि गया ज़िले में

पीएम आवास योजना ग्रामीण में कुल 305624 लाभार्थी,

स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण 431474,

पीएम आवास योजना अर्बन 9465,

स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 23666,

पीएम मातृ वंदना योजना 113310 ,

पोषण अभियान के तहत 297858 ,

आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना 206000,

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 78060, 

पीएम उज्जवला योजना 381003,

पीएम गरीब कल्याण योजना 648200, राशन कार्ड में 3225171 परिवार,

वन नेशन वन राशन कार्ड 47 राज्य से बाहर मई महीने में,

पीएम स्वनिधि योजना 3036, 

पीएम किसान सम्मान निधि 331107,

पीएम मुद्रा योजना 20868 अकाउंट होल्डर जिन्हें कुल 11717 लाख रुपया का ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए गया जिला प्रशासन पूरी तरह तात्पर्य है जनप्रतिनिधियो का भी हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के केंद्र बिंदु आप सभी लाभार्थी का सहयोग एवं जागरूकता रहेगी तो हम सभी लोग मिलकर करके सभी योजनाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम बिंदु तक के घरों को योजनाओं से आच्छादित करेंगे इसी संकल्प के साथ नई ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम को समापन किया।

उक्त कार्यक्रम में नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार, सांसद गया विजय कुमार, विधायिका बाराचट्टी, महापौर गया नगर निगम, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता गण, कार्यक्रम में उपस्थित जीविका की दीदियों, गया जिले के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!