PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Bihar BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media

PM Rojgar Mela में नियुक्ति पत्र वितरण- 2023 

Contents hide
1 PM Rojgar Mela में नियुक्ति पत्र वितरण- 2023
1.2 PM Modi Speech – VC के माध्यम से रोजगार मेला के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती किए गए लगभग 71,000 लोगों को PM Rojgar Mela में नियुक्ति पत्र के वितरण के अवसर पर PM Modi के भाषण का मूल पाठ

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Mahabodhi Tree | Governor | BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
PM Narendra Modi, India 

PM Modi Speech – VC के माध्यम से रोजगार मेला के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती किए गए लगभग 71,000 लोगों को PM Rojgar Mela में नियुक्ति पत्र के वितरण के अवसर पर PM Modi के भाषण का मूल पाठ

नमस्‍कार साथियों,

आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल रहा है। आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कुछ ही दिन पहले गुजरात में भी ऐसा ही हजारों लोगों को रोजगार देने वाला रोजगार मेले का आयोजन हुआ था। इसी महीने असम में भी एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों में इस तरह के रोजगार मेले, युवाओं के प्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाते हैं।

Advertisement

साथियों,

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Mahabodhi Tree | Governor | BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
BIHAR : पटना में PM Rojgar Mela में
YOUTH को मिला ROZGAR पत्र ! साथ में हैं BJP LEADERS 

बीते 9 वर्षो में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। पहले, Staff Selection Board में आवेदन करना ही बहुत मुश्किल होता था। एक एप्लिकेशन फॉर्म लेने के लिए घंटों लाइन में लगे रहो, डॉक्युमेंट्स को अटेस्ट करवाने के लिए गजेटेड ऑफिसर्स को खोजो, फिर application को डाक द्वारा भेजा जाता था। और इसमें ये भी पता नहीं चलता था कि वो एप्लीकेशन समय पर पहुंची या नहीं पहुंची। जहां पहुंचना था, वहां पहुंची की नहीं पहुंची। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। आज डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है। ग्रुप-C और ग्रुप-D के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद की संभावनाएं खत्म हो गई हैं।

साथियों,

आज का दिन एक और वजह से बहुत विशेष है। 9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है। जैसे 9 साल पहले 16 मई को लोकसभा के चुनाव के नतीजे आए थे, वैसे ही आज एक और भी महत्‍वपूर्ण दिन है। आज हमारे एक महत्‍वपूर्ण प्रांत हिमालय की गोद में बसा हुआ सिक्किम प्रांत का भी स्‍थापना दिवस है।

साथियों,

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Mahabodhi Tree | Governor | BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
BIHAR में PM Rojgar Mela
का सुहाना अवसर पर PROGRAM 

इन 9 वर्षों के दौरान, रोजगार की नई संभावनाओं को केंद्र में रखकर सरकार की नीतियां तैयार की गईं। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो, या फिर जीवन से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार हो, भारत सरकार की हर योजना, हर नीति, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बना रही है।

साथियों,

बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर पर करीब-करीब 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं, मूलभूत सुविधाओं के लिए। इस साल के बजट में भी कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए तय किए गए हैं। इस राशि से देश में नए हाईवे बने हैं, नए एयरपोर्ट, नए रेल रूट, नए पुल अनगिनत ऐसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से भी देश में लाखों नए रोजगार बने हैं।

जिस स्पीड और स्केल पर आज भारत काम कर रहा है, यह भी आजादी के 75 साल के इतिहास में अभूतपूर्व है। 70 साल में भारत में सिर्फ 20 हजार किलोमीटर के आसपास रेल लाइनों का Electrification हुआ था। जबकि हमारी सरकार में बीते 9 साल में भारत में करीब-करीब 40 हजार किलोमीटर रेल लाइनों का Electrification हुआ है। 

2014 से पहले हमारे देश में हर महीने सिर्फ 600 मीटर नई मेट्रो लाइन बिछाई जा रही थी। आज भारत में हर महीने 6 किलोमीटर उस समय हिसाब मीटर का था, आज हिसाब किलोमीटर का है। 6 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन का काम पूरा हो रहा है। 2014 से पहले देश में 4 लाख किलोमीटर से भी कम ग्रामीण सड़कें थीं। आज देश में सवा सात लाख किलोमीटर से भी ज्यादा ग्रामीण सड़कें हैं। 

यह भी करीब-करीब डबल। 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। आज देश में एयरपोर्ट्स की संख्या भी बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच रही है। यह भी डबल। बीते 9 वर्षों में देश में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गए हैं, उन्होंने भी रोजगार के अनेक नए अवसर बनाए हैं। 

गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर, आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं, युवाओं को village level entrepreneurs बना रहे हैं। गांवों में 30 हजार से ज्यादा पंचायत भवन बनें हों या फिर 9 करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ना, ये सभी अभियान बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा कर रहे हैं। देश में आ रहा विदेशी निवेश हो या फिर भारत से रिकॉर्ड एक्सपोर्ट, ये देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर बना रहे हैं।

साथियों,

बीते 9 वर्षों में Nature of Job में भी बहुत तेजी से बदलाव आया है। बदलती हुई इन परिस्थितियों में युवाओं के लिए नए सेक्टर्स उभर कर आए हैं। केंद्र सरकार इन नए सेक्टर्स को भी निरंतर सपोर्ट कर रही है। इन 9 वर्षों में देश ने स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी है। 2014 में देश में जहां कुछ सौ स्टार्टअप्स थे, वहीं इनकी संख्या आज एक लाख स्‍टार्टअप्‍स तक पहुंच रही है। और अनुमान ये है कि इन स्टार्टअप्स ने कम से कम 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया है।

साथियों,

इन 9 वर्षों में देश ने Cab Aggregators यानि App के जरिए टैक्सी को भारतीय शहरों की नई लाइफलाइन बनते देखा है। इन 9 वर्षों में ऑनलाइन डिलीवरी का एक ऐसा नया सिस्टम तैयार हुआ है, जिसने लाखों युवाओं को रोजगार दिए हैं। इन 9 वर्षों में ड्रोन सेक्टर में नया उछाल आया है। फर्टिलाइजर के छिड़काव से लेकर दवाइयों की सप्लाई तक में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इन 9 वर्षों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी 60 शहरों से आगे बढ़कर 600 से भी ज्यादा शहरों में पहुंच गया है।

साथियों,

बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 23 लाख करोड़ रुपए देश के युवाओं को दिए हैं। इस राशि से किसी ने अपना नया व्यापार-कारोबार शुरू किया है, किसी ने टैक्सी खरीदी है, किसी ने अपनी दुकान का विस्तार किया है। और इनकी संख्या लाखों में नहीं, मैं गर्व से कहता हूं यह संख्‍या आज करोड़ों में है। करीब-करीब 8 से 9 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने मुद्रा योजना की मदद से पहली बार अपना स्‍वतंत्र काम शुरू किया है। आज जो आत्मनिर्भर भारत अभियान चल रहा है, उसका भी आधार देश में मैन्यूफैक्चरिंग के माध्यम से रोजगार का निर्माण करना है। PLI स्कीम के तहत केंद्र सरकार मैन्यूफैक्चरिंग के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपए की मदद दे रही है। ये राशि भारत को दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के साथ ही लाखों युवाओं को रोजगार में भी सहायता करेगी।

साथियों,

भारत के युवाओं के पास अलग-अलग सेक्टर्स में काम करने की स्किल रहनी बहुत जरूरी है। इसके लिए देश में उच्च शिक्षा संस्थानों, कौशल विकास संस्थानों का भी युद्धस्तर पर निर्माण हो रहा है। साल 2014 से 2022 के बीच हर साल एक नया आईआईटी और एक नया आईआईएम तैयार हुआ है। पिछले 9 वर्षों में औसतन हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी और हर दिन, और हर दिन दो कॉलेज खोले गए हैं। हमारी सरकार आने से पहले देश में 720 के आसपास यूनिवर्सिटीज थीं, अब इनकी संख्या बढ़कर 11 सौ से ज्यादा हो गई है। 7 दशकों में देश में सिर्फ 7 एम्स तैयार किए गए थे। पिछले 9 वर्षों में हम 15 नए एम्स बनाने की तरफ बढ़े हैं। इनमें से कई अस्पतालों ने अपनी सेवाएं देनी भी शुरू कर दी हैं। 2014 तक पूरे देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे। आज इनकी संख्या लगभग 700 हो चुकी है। कॉलेज बढ़े तो स्वाभाविक तौर पर सीटों की संख्या भी बढ़ी है, युवाओं के लिए उच्च शिक्षा की पढ़ाई के अवसर बढ़े हैं। साल 2014 से पहले हमारे देश में MBBS और MD की सीटें सिर्फ 80 हजार के आसपास ही होती थीं। अब देश में MBBS और MD की सीटें बढ़कर 1 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हो गई हैं।

साथियों,

किसी काम के लिए कौशल का विकास करने में हमारी ITI’s ये भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बीते 9 वर्षों में देश में लगभग हर रोज, एक नई ITI का निर्माण किया गया है। आज देश की करीब 15 हजार ITI’s में देश की नई जरूरतों के मुताबिक नए कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं। पीएम कौशल विकास योजना के तहत अब तक सवा करोड़ से ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी दी गई है।

साथियों,

सरकार के इन प्रयासों से कितने ही नए सेक्टर्स में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। मैं आपको सिर्फ एक उदाहरण देना चाहता हूं, EPFO का। अगर हम वर्ष 2018-19 के बाद के EPFO के Net Payroll के आंकड़ों को ही देखें तो साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोगों को formal jobs मिली हैं। Employee’s Provident Fund Organization का जो Payroll Data है, उससे साफ पता चलता है कि भारत में formal jobs में निरंतर वृद्धि हो रही है। Formal jobs में इस वृद्धि के साथ ही देश में स्वरोजगार के मौके भी लगातार बढ़ रहे हैं।

साथियों,

बीते कुछ सप्ताह में जिस तरह की खबरें आईं हैं, वो भारत में industry और investment को लेकर अभूतपूर्व Positivity को दिखाती हैं। कुछ दिन पहले ही मेरी मुलाकात वालमार्ट के CEO से हुई। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी कंपनी अगले 3-4 वर्षों में ही भारत से 80 हजार करोड़ रुपए के सामान का एक्सपोर्ट करने लगेगी। हमारे जो युवा logistics और supply chain sector में काम करना चाहते हैं, ये उनके लिए बहुत बड़ी खबर है। CISCO के CEO ने भी अपनी भारत यात्रा के दौरान मुझे बताया कि वो भारत में बने 8 हजार करोड़ रुपए के Products के एक्सपोर्ट का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। कुछ दिन पहले ही Apple के CEO भी भारत आए थे। भारत के उज्ज्वल भविष्य और खासकर मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर वो भी बहुत विश्वास से भरे हुए थे। दुनिया के मशहूर semiconductor company NXP इसके top executives भी हाल ही में मुझसे मिले हैं। वो भारत के semiconductor ecosystem के निर्माण और उसके सामर्थ्य को लेकर बहुत Positive हैं। Foxconn ने भी भारत में अनेक प्रोजेक्ट्स में हजारों करोड़ रुपए का निवेश शुरू कर दिया है। अगले एक सप्ताह में मैं दुनिया की बड़ी कंपनियों के बहुत सारे CEOs से फिर से एक बार मेरा मिलना होने वाला है। वे सभी भारत में निवेश के लिए जोश से भरे हुए हैं। ये सारी बातें, ये सारे प्रयास, दर्शाते हैं कि भारत में अलग-अलग सेक्टर्स में कितनी तेजी से रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।

साथियों,

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Mahabodhi Tree | Governor | BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
PM Rojgar Mela बिहार का दृश्य !
BJP नेताओं सुना PM का SPEECH 

देश में चल रहे विकास के इस महायज्ञ में, इतने बड़े परिवर्तनों में अब आपकी सीधी भूमिका होगी। अगले 25 वर्षों में आपको अपने दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्पों को भी साकार करना है। मेरा आप सबसे आग्रह है कि इस अवसर का भरपूर उपयोग करें। आज से आपके जीवन में सीखने का भी एक नया दौर शुरू हो रहा है। सरकार का बहुत जोर अपने कर्मचारियों के नए स्किल डेवलपमेंट पर भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए online learning platform, iGoT कर्मयोगी शुरू किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध हैं। आप उनका पूरा उपयोग करें। आपकी क्षमता जितनी बढ़ेगी, उतना आपके कार्य पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। और क्षमतावान लोगों के कारण कार्य पर जो सकारात्‍मक प्रभाव होता है, उसका प्रभाव देश की सभी गतिविधियों में सकारात्‍मकता को गति देता है। आज इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर, आपके जीवन के एक बहुत महत्‍वपूर्ण पड़ाव पर मैं एक बार फिर आपको तो बधाई देता ही देता हूँ, आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। साथ-साथ आपके परिजनों को भी, आपके परिवारजनों को भी, क्‍योंकि उन्‍होंने भी आपको बड़ी आशा, अपेक्षा और उमंग के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ दिया है। आज उनको भी मैं अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। आपके उज्ज्वल भविष्‍य के लिए प्रार्थना करते हुए फिर एक बार बहुत-बहुत धन्‍यवाद।

BREAKING NEWS – Today Top News – संघ लोक सेवा आयोग

डॉ. मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली

डॉ मनोज सोनी ने आज संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। आयोग की वरिष्ठतम सदस्य श्रीमती स्मिता नागराज ने उन्हें शपथ दिलाई

Patna : डॉ मनोज सोनी 28 जून,2017 को आयोग में सदस्य के रूप में शामिल हुए और बाद में पांच अप्रैल, 2022 को संविधान के अनुच्छेद 316 (ए) के तहत यूपीएससी के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किए गए।

यूपीएससी में शामिल होने से पहले, डॉ. सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध अध्ययन में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से “शीत युद्ध के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रणालीगत परिवर्तन और भारत-अमेरिका संबंध” में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने कुलपति के रूप में कुल तीन कार्यकालों में कार्य किया। इसमें बड़ौदा के एम.एस. यूनिवर्सिटी के में एक कार्यकाल और और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, गुजरात के दो कार्यकाल सम्मिलित हैं। वे स्वतंत्र भारत में अब तक के सबसे युवा कुलपति रहे हैं। डॉ सोनी को कई सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रकाशन प्रकाशित भी किए हैं।

Hindi News – सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल पटना में कल पेंशन अदालत का आयोजन 

पटना : सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना में कल 17 मई 2023 को पेंशन अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, अशियाना-दीघा रोड, पटना में किया जायेगा।

सशस्त्र सीमा बल से कोई भी बलकर्मी से सेवानिवृत हुए है एवं पेंशनभोगी है और पेंशन या पेंशन की बकाया राशि के भुगतान से सम्बंधित कोई शिकायत है, तो वे आवेदन एवं सम्बंधित दस्तावेजों (दो प्रति) के साथ जैसे पी0पी0ओ0, बैक पासबुक की फोटोकापी (जिसमें पेशन का भुगतान होता है) आदि उल्लेखित दस्तावेज के साथ – महानिरीक्षक कार्यालय सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, अशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार), के पते पर समाधान हेतु आ सकते हैं।

सशस्त्र सीमा बल से कोई भी बलकर्मी किसी भी कारण से पेंशन अदालत में भाग लेने में सक्षम नहीं है, तो आप अपनी शिकायत पत्र को पोस्ट कर सकते है और अन्तिम पी0पी0ओ0 की सुस्पष्ट प्रति निम्नलिखित पते पर दस्तावेज सबूत के साथ संलग्न कर सकते है। बलकर्मी नीचे दिये गये फैक्स संख्या पर अपनी सही शिकायत भी जमा करा सकते है या ईमेल कर सकते है। पता – महानिरीक्षक कार्यालय सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, अशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार), फैक्स संख्या- 0612-2565452 एवं मोबाईल नंबर 9431820711.

Gaya Nagar Nigam Ayukt – नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Mahabodhi Tree | Governor | BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
स्थल निरीक्षण किया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा

Gaya : श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से., नगर आयुक्त द्वारा  श्मशान घाट का स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमे विनोद प्रसाद सहायक अभियंता एवं अन्य कनीय अभियंता मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दाह संस्कार में प्रयुक्त  होने वाला सामग्रियों  यथा लकड़ी  एवं अन्य सामग्री कि दुकानें नदी एवं आस पास लगा हुआ पाया गया  जिससे पूर्व से निर्मित दुकानें चयनित  व्यक्तियों को आवंटित करने कि करवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। 

श्मशान घाट के संवेदक  के आदमी अनुपस्थित पाए गए, निर्देश दिया गया की अपने आदमियों प्रतिदिन उपस्थित रखकर कार्य लें एवं हॉल का प्रतिदिन सफाई कराएं ,साथ ही शव दाह मशीन के संवेदक  को यह भी आवश्यक निर्देश दिया गया की अधिक से अधिक शव दाह की प्रक्रिया मशीन के माध्यम से कराएं, प्रचार प्रसार हेतु बोर्ड एवं बैनर लगाने का भी निर्देश दिया गया, स्मशन घाट पर अवैध रूप से नगर निगम के जमीन पर किए गए अतिक्रमण वाले व्यक्ति को नोटिस दिया गया है

श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से. नगर आयुक्त के द्वारा मनसरवा नाला का निरीक्षण किया गया। जिसमें लखनपुरा पुल से निरीक्षण के क्रम में सफाई का कुछ निर्देश दिया गया इसके साथ ही नारायणी माय पुल के पास पोकलेन से सफाई कराए जा रहा था जिसमें निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि और गहराई से इसकी सफाई कराया जाए तो सब पुल के दोनों मुंह से अच्छी तरह से गाद को निकाला जाए यदि इस काल में किस तरह की कठिनाई होती है तो सहायक अभियंता से संपर्क करें, अशोक विहार कॉलोनी में भी सफाई कराई जा रही है।

पोकलेन एवं जे सी बी मशीन से नाला की अच्छी तरह से सफाई कराई जा रही है, मशीन के अलावा प्रतिदिन अच्छी संख्या में  मजदूरों को भी रखकर दोनो पाली में नाला के संकीर्ण क्षेत्रों में सफाई कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय शैलेंद्र सिंह नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे। 

BREAKING NEWS – 20 मई को आयोजित होगा रोजगार शिविर

बिहार राज्य में काम करने का सुनहरा मौका

RDAD Security Pvt. LTD. के द्वारा बिहार एवं गुजरात में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका एवं मिलेगा सम्मानजनक वेतन।

GAYA : 20 मई को गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय(सरकारी आईटीआई के बगल में) गया में पूर्वाहन 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इस रोजगार शिविर में RDAD Security Pvt. Ltd के द्वारा मैनेजर/अकाउंटेंट/ रिसेप्शनिस्ट/फील्ड ऑफिसर/आईटी टेक्नीशियन/टेली कॉलर/कंप्यूटर ऑपरेटर/सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य पदो के लिए भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 8वी/10वीं/12वीं/ITI अथवा Graduate पास होना अनिवार्य है। इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को बिहार, एवं गुजरात में रोजगार करने का मौका मिलेगा। रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी सुश्री आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में RDAD Security Pvt. Ltd कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों के लिए 250 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन(8000-18000/- प्रति माह) पीएफ, ईएसआईसी, इत्यादि प्रदान की जाएगी, इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं। इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को NCS पर निबंधित होना अनिवार्य है इस रोजगार शिविर की सारी प्रक्रियाएं पूर्णता निशुल्क है।

Today Breaking News – पहलवान बेटियों, मणिपुर हिंसा, पुलवामा हमले, अडानी महाघोटाले पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें : कांग्रेस

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Bihar BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
चुप्पी तोड़ें PM Modi- Congress 

Gaya : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युमन दुबे , शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो समद, असरफ इमाम, सुरेंद्र मांझी, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्रवंशी, अमर चंद्रवंशी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आदि ने प्रधानमंत्री से कई दिनों से दिल्ली के जंतर, मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बेटियां, मणिपुर में फैली हिंसा, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल द्वारा पुलवामा हमले पर किए गए खुलासा, तथा महीनो से संसद से सड़क तक अडानी समूह महाघोटाला की जे पी सी मांग पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया है।

नेताओ ने कहा की देश की महिला पहलवानों द्वारा लगातार कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को अभी तक केंद्र सरकार अनसुनी किए हुए है, जबकि माननीय प्रधानमंत्री जी दिन, रात महिला सशक्तिकरण की बाते करते है, परंतु इस मामले पर महीनो से चल रहे हंगामा के बाद भी कुछ नहीं बोले है।

दूसरी बात मणिपुर हिंसा में सैकड़ों लोगों की हत्या, आगजनी, मारपीट , अशांति के बारे में प्रधानमंत्री जी का अभी तक कोई बयान नहीं आना बेहद चिंतनीय एवम् गंभीर विषय है।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक जी द्वारा पुलवामा हमले पर सनसनी खेज बाते करने से देशवासियों के मन में तरह, तरह की बाते उठ रही है, जिस पर भी अविलंब केंद्र सरकार को जवाब देनी चाहिए।

सबसे अहम बात अडानी प्रकरण महाघोटाले की है, जिसकी जेपीसी जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी द्वारा संसद में जोरदार ढंग से इस संबंध में बाते रखने, ताजा कांग्रेस पार्टी सहित सभी समान विचारधाराओं के विपक्षी दलों का सांसद से सड़क तक लगातार  आंदोलन करने के बाद भी प्रधानमंत्री इस संबंध में एक शब्द भी बोलना मुनासिब नहीं समझा।

नेताओ ने कहा की अब देश की महान जनता छद्म राष्ट्रवाद, तथा धर्मवाद से गुमराह होने के बजाय भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी , घोटाला , तथा देश की गंभीर मामले पर प्रधानमंत्री जी बाते सुनना चाहती है।

DM Gaya VC – मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना

PM Rojgar Mela | Modi Speech | Modi Speech Today | Bihar Current Affairs | PM Modi | Bihar BPSC | (GAYA- PATNA- DELHI) | {Top News} | [Today Top News]- Anj News Media
Gaya DM VC Meeting

गया : DM डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ VC के माध्यम से आयोजित की गई।

बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री राजीव ने जिला पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों के पंचायत एवं वार्ड में हो रहे पेयजल समस्या से अवगत कराया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि जिले में सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होना, ब्लॉकेज होना इत्यादि समस्याओं के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य एवं पाइपलाइन कार्य करने में ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा कराया गया है। 

बैठक में DM ने प्रखंडवार BDO, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से संबंधित प्रखंडों में क्षतिग्रस्त पेयजल के स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस प्रखंड में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुए हैं और अभी तक उनका मरम्मती संबंधित विभाग द्वारा नहीं कराया गया है, वैसे विभाग के अभियंता तथा संवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें। 

साथ ही संवेदक पर नीलाम पत्र वाद दायर करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां भी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है और निर्माण कार्य कराने के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो उसे प्राथमिकता स्तर पर संबंधित विभाग के द्वारा ही मरम्मती कराया जाएगा। 

DM ने सभी अभियंताओं, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को यथाशीघ्र अपने अपने प्रखंडों में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को मरम्मत करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी पदाधिकारी द्वारा कार्य में रूचि नहीं लिया जाता है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में DDC, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अमित राजन सहित विभिन्न विभागों के अभियंतागण तथा VC से BDO, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं टेक्निकल असिस्टेंट शामिल हुए।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!