PressGullyWazirganj- Wazirganj CO Purushottam Kumar resolved the Press Gully dispute : वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद

वजीरगंज सीओ ने कहा गली में दीवार देना एवं खिड़की-दरवाजा खोलना होगा गैरकानूनी

उन्होंने साफ शब्दों में कहा गली की तरफ नहीं खुलेगा खिड़की और दरवाजा 

विवादास्पद प्रेस गली के मामले को सीओ ने सुलझाया 

Press Gully Wazirganj- Wazirganj CO Purushottam Kumar resolved the Press Gully dispute : वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद, AnjNewsMedia
सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता उपरांत
प्रेस गली का निपटाया विवाद 

गया: जिले के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत स्थित प्रेस गली के विवाद का सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने पिछले दिनों 

Advertisement
स्थल का निरीक्षण किये थे और आज उन्होंने सुलझा दी। जाहिर हो प्रेस गली आदर्श गली है।

Press Gully Wazirganj- Wazirganj CO Purushottam Kumar resolved the Press Gully dispute : वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद, AnjNewsMedia
वजीरगंज सीओ के कार्यालय में सुलझा
प्रेस गली का विवाद

यह प्रेस गली वजीरगंज बस पड़ाव के शिव कॉलोनी में अवस्थित है। मूलतः शिव कॉलोनी का यह प्रेस गली है, और यह गली प्राचीन है। इस प्रेस गली के विवाद को सीओ ने प्रतिनिधिमंडल से गहन विमर्श कर सुलझाए। उन्होंने कहा गली में नहीं दीवार पड़ेगा और नहीं तो खिड़की और दरवाजा ही खुलेगा। गली में दीवार देना एवं खिड़की और दरवाजा खोलना दोनों ग़ैरक़ानूनी होगा। उन्होंने कहा प्रेस गली का विवाद अब निपट गया है। लोग शांति के वातावरण में सहज रूप से आवाजाही करेंगे।  

Press Gully Wazirganj- Wazirganj CO Purushottam Kumar resolved the Press Gully dispute : वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद, AnjNewsMedia
निरीक्षण उपरांत प्रतिनिधिमंडल से 
सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने की गहन विमर्श 

ज्ञात हो कई महीनों से गली गड्ढे में तब्दील था, जिसे अब सौहार्द के माहौल में भर कर समतल बनाया जायेगा। जिससे आमजनों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रेस गली के विवादास्पद मसले को सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने प्लॉट संख्या 2626 के पार्टनर स्वर्गीय सुबोध सिंह के सुपुत्र राजा कुमार से मोबाईल पर बातचीत कर के निपटाया। इस मुद्दे पर राजा कुमार ने सीओ पुरूषोत्तम कुमार से कहा कि गली की तरफ अब कभी खिड़की और दरवाजा नहीं खोलेंगे। गली जैसे था वैसे ही रहेगा। सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने कहा गली में दीवार देना और  खिड़की- दरवाजा खोलना दोनों ही गैरकानूनी है क्योंकि यह वर्षों पुराना गली है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा गली में कोई छेड़छाड़ नहीं होगा। 

Press Gully Wazirganj- Wazirganj CO Purushottam Kumar resolved the Press Gully dispute : वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद, AnjNewsMedia
सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद
विश्व विख्यात पत्रकार अशोक कुमार अंज ने उन्हें दी बधाई  

इस नेक कार्य के लिए सीओ पुरूषोत्तम कुमार को भर खचिया बधाई एवं अनंतो शुभकामनाएं दिया विश्व विख्यात पत्रकार सह AnjNewsMedia के Chief Executive Officer (CEO) अशोक कुमार अंज। सीओ श्री कुमार ने कहा गली जैसे था, वैसे यथावत रहेगा। वर्ना, गली में छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रेस गली का यह रास्ता, आम रास्ता है।

जाहिर हो सीओ ने प्रेस गली के विवाद को गहन निरीक्षण और विमर्श के उपरांत इस विवाद को निपटाने में सफल हुए। उन्होंने कहा बिना प्रशासनिक स्वीकृति के गली में कोई अनैतिक कार्य नहीं होगा। यह वर्षों पुराना आम रास्ता है। रास्ता जैसे है, वैसे ही रहेगा, इसमें कोई छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं होगा।  

सोमवार को सीओ के कार्यालय कक्ष में सीओ पुरुषोत्तम कुमार से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान सीओ पुरुषोत्तम ने उक्त मामले पर गहन बातचीत कर विवाद को निपटाया।  उक्त प्रतिनिधिमंडल में विश्व विख्यात पत्रकार अशोक कुमार अंज समेत देवकरण प्रसाद, रामकृपाल कुमार, विकास कुमार, भोला कुमार, तरुण कुमार, ओमप्रकाश कुमार छोटू एवं पवन सिंह शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल से गहन समीक्षा उपरांत सीओ श्री कुमार ने उलझे हुए मामले को सुलझाया।  

ज्ञात हो सीओ श्री कुमार ने विवादास्पद गली के मामले को सुलझाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को कार्यालय में बुलाए और गहन विचार- विमर्श की।

Press Gully Wazirganj- Wazirganj CO Purushottam Kumar resolved the Press Gully dispute : वजीरगंज सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने सुलझाया प्रेस गली का विवाद, AnjNewsMedia
अब प्रेस गली में दीवार देना,
खिड़की-दरवाजा खोलना होगा गैरकानूनी : सीओ  

उन्होंने अपने कार्यालय में कहा कि पहले से गली में ना दीवार था, ना दीवार रहेगा। क्योंकि यह आम रास्ता है। इस गली की तरफ खिड़की एवं दरवाजा भी नहीं खुलेगा। मूल रूप से यह वर्षों से आम रास्ता है। सीओ ने साफ शब्दों में कहा दोनों पक्ष के व्यक्तियों में से यदि कोई भी व्यक्ति भविष्य में यदि ज़बरन विवाद पैदा करने की कोशिश करेंगे तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। क्योंकि प्रेस गली एक आदर्श गली है। शांति प्रिय माहौल में रहें और शांति बनाये रखें। ज्ञात हो यह रास्ता स्वर्गीय फागू महतो ने मंदिर की तरफ लोगों को आने- जाने के लिए प्रदान किये थे। जिसमें उनके परिवार के सदस्यों जैसे स्वर्गीय जीवलाल महतो, गौरीशंकर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, स्वर्गीय अवधेश कुमार सहित देवकरण प्रसाद का अहम योगदान रहा है।

यह रास्ता दक्षिण की ओर शिव मंदिर की तरफ जाती है। जो शिव कॉलोनी को जोड़ती है। अब इस कॉलोनी की आबादी घनी हो चुकी है। जिसका एक मात्र रास्ता यह प्रेस गली है। यह रास्ता स्वर्गीय फागू महतो की देन है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।स्वर्गीय फागू ने एक बेहतरीन सामाजिकता का परिचय दिया, जो आज आदर्श बना है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!