RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी

स्नेह और भाईचारे की प्रतीक है रक्षाबंधन

बहनों ने भाईयों के लंबी उम्र की कामना की  
Advertisement

प्रदेश सहित देश भर में धूमधाम से मना पावन पर्व रक्षाबंधन। इस मौके पर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बाँधी और लंबी उम्र सहित हर सुख- दुख में रक्षा करने की असीम कामना की।

RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, Sisters Tie Rakhi on Brother's wrist, AnjNewsMedia
धूमधाम से मना पावन पर्व रक्षाबंधन
हर्षित बच्चों ने कहा हैप्पी रक्षाबंधन, दीदी

राखी बांधने के उपरांत !
भाई की आरती उतारती बहाना 
 

पर्व स्नेह और भाईचारे की प्रतीक है। यह हिंदूओं के अति प्राचीन सनातन परंपरा है। जो अन्य पर्व- त्योहारों से भिन्न है।  अटूट स्नेह एवं रक्षा पर आधारित भाई- बहनों का खास पर्व है। जिसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, Sisters Tie Rakhi on Brother's wrist, AnjNewsMedia
राइटर-जर्नलिस्ट अंज को बहना ने बाँधी राखी !
अंज ने कहा हैप्पी रक्षाबंधन, बहना

उल्लास और उमंग से लबालब भरा यह पर्व मूल्त: रक्षा का भाव प्रकट करता है। रक्षा का सूत्र संकट भरे मुश्किलों से बचाने का द्योतक है। जिसे बहन- भाई निभाते हैं।

RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, Sisters Tie Rakhi on Brother's wrist, AnjNewsMedia
रक्षाबंधन, मेरे प्यारे भैया !
बहना ने भाईयों को बाँधी राखी, की लंबी उम्र की कामना
बाधाओं से रक्षा का संकल्प

संकटों से रक्षार्थ राखी बाँधने के उपरांत बहना ने भाई की आरती उतारती है। ताकी जीवन प्रकाश की लौ की तरह सदैव जगमगाता रहे। और ज़िंदगानी सदा सुख- समृद्धि से भरा आनंदित रहे। जीवन अनवरत सुखों से अहल्लादित बंम-बंम रहे। बस, और क्या।

RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, Sisters Tie Rakhi on Brother's wrist, AnjNewsMedia
रक्षाबंधन हर्षोल्लास वातावरण में संपन्न

श्रवण पूर्णिमा के दिन शुभ रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न होता है। जो शुभ होता है। शुभ फलदायक होता है।

इस पवित्र मौके पर भाई- बहन इक- दूजे को मिठाई भी खिलाते और बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं।

RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, Sisters Tie Rakhi on Brother's wrist, AnjNewsMedia
www.anjnewsmedia.com

 

0 thoughts on “RakshaBandhan: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!