RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers’ Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन

पत्रकार प्रियरंजन को मिला राजद सुप्रीमो लालू का आशीर्वाद

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के राजद समर्थित भावी उम्मीदवार प्रियरंजन

राजनैतिक क्षेत्र में भाग्य आज़माने चला पत्रकार
Advertisement

मेरी कोई चुनौती नहीं, क्योंकि मैं चुनौतियों से भीड़ते नई राह बनाते : प्रियरंजन

भारी बहुमत से जीत दिलाकर हीं दम मारूँगा : चिंटूभईया

RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers' Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन, AnjNewsMedia
पत्रकार प्रियरंजन को मिला
RJD Supremo Laloo Prasad
का भर खचिया आशीर्वाद

गया : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के राजद समर्थित भावी उम्मीदवार प्रियरंजन ने वजीरगंज और अतरी विधानसभा क्षेत्र के कई हाई स्कूलों का भ्रमण किये। अपने जनसंपर्क के क्रम में वे वजीरगंज और अतरी विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित कई हाई स्कूलों में संपर्क साधे। वे अनवरत अपने धुन में लगे हुए हैं। पत्रकार प्रियरंजन को मिल गया है RJD Supremo Laloo Prasad का भर खचिया आशीर्वाद। अब प्रियरंजन चले राजनैतिक भविष्य गढ़ने। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जर्नलिस्ट प्रियरंजन लड़ेंगे चुनाव। 

RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers' Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन, AnjNewsMedia
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एक्टिव प्रियरंजन 

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में वे पूरी तरह से एक्टिव हैं। अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटे हुए हैं। उनका एक हीं नारा है ‘मेरा अभियान, शिक्षक को सम्मान’। जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने कहा शिक्षकों की जो माँग रही है। उसे साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। शिक्षकों की जो समस्या है उसे हल कर के हीं मैं दम लूँगा।

RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers' Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन, AnjNewsMedia
प्रियरंजन का हौसला बुलंद, बुलंदी से लड़ेंगे चुनाव

जाहिर हो प्रियरंजन पत्रकार हैं। पत्रकारिता के बदलते दौर में अब वे अपना भाग्य राजनैतिक क्षेत्र में आज़माने चले हैं। इसी कड़ी में वे गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी अखाड़े में उतरेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेकर गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी अखाड़े में भीड़ने के लिए लंगोटा कस ली है। उक्त चुनावी क्षेत्र से अपना राजनैतिक कैरियर बनाने के लिए निरंतर तत्पर हैं। इस तरह उनका राजनैतिक क्षेत्र होगा गया। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उनकी पहली पसंद है। जहाँ से उनके राजनैतिक सितारा चमकने की पक्का उम्मीद है। वे कहते हैं मेरी कोई चुनौती नहीं, क्योंकि मैं चुनौतियों से भीड़ते नई राह बनाते हुए आगे निकलते हैं।

RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers' Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन, AnjNewsMedia
पत्रकारिता छोड़ अब राजनीति में रमे प्रियरंजन

 

इस तरह उनकी इरादा और हौसला बुलंद है। यही बुलंदी उनकी सफलता को सफल करेगा। पत्रकारिता को छोड़ अब राजनीति में रम गए हैं पत्रकार प्रियरंजन।

RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers' Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन, AnjNewsMedia
राजनैतिक कैरियर की चर्चा

 

उनकी राजनैतिक कैरियर में चार- चाँद लगा रहे हैं वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया। वे कहते हैं बदलते परिवेश में शिक्षकों को सही मान- सम्मान एवं उनका हक दिलानें में खरे उतरेंगे भावी प्रत्याशी प्रियरंजन।

RJD-backed prospective candidate Priya Ranjan of Gaya Teachers' Constituency : गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से राजद समर्थित संभावित उम्मीदवार प्रियरंजन, AnjNewsMedia
उनके हौसले को बुलंदी दे रहे
युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया

युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया उनके खास समर्थक हैं। उनकी जीत के लिए हाड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं। चिंटूभईया कहते हैं उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाकर हीं दम मारूँगा।


➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!