RJSIS के बच्चों ने आमजनों को की जागरूक

*लोगों ने की सड़क सुरक्षा रैली की सराहना*

गया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर वजीरगंज के RJSIS के स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन के माध्यम से सड़क जागरूकता रैली में शिरकत किया।
रैली के दौरान बच्चों ने आमजनों को सड़क सुरक्षा का व्यापक संदेश दिया। जिससे लोग काफ़ी प्रभावित हुए। बच्चों ने सड़क पर हो रहे घटनाओं से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक किया। स्कूली बच्चों ने ट्रैफिक नियम का पालन कर चलने का संदेश जागरूकता के जरीय दिया।
विद्यालय के माध्यम से बच्चों की इस पहल को लोगों ने खूब सराहा। रैली, आरजेएस इंटरनेशनल स्कूल से निकाली गई। जो वजीरगंज प्रखंड कार्यालय से गुज़रते हुए बस पड़ाव तक जागरूकता फैलाई गई। एमडी सुचित कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा रैली विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई।
जो सार्थक रहा हीं सफल भी। शानदार सड़क सुऱक्षा रैली जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका अदा किया। जिससे दुर्घटना से लोग बचाव के लिए जागरूक हुए हैं। आकर्षक स्लोगन के माध्यम से बच्चे जागरूकता फैलाने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होना चाहिए।
जो लोगों को जागरूकता देने का कार्य करता है। इस रैली में पुलिस का भी सराहनीय सहयोग रहा।

0 thoughts on “RJSIS के बच्चों ने आमजनों को की जागरूक”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!