गहरी संवेदना
बिहार के गया जिला के 07 लोगो की उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क हादसे में मौत एवम् कई के घायल होने पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस संकट की गए घड़ी में इनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे।
संवेदना व्यक्त करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह,मो सरवर खान, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद बनारसी,सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान,राजेश्वर पासवान, आदि शामिल है।
नेताओ ने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को दस, दस, लाख रुपया देने, घायलों को समुचित इलाज कराने, की मांग किया है। मृतक सभी लोग युवा थे, जो नौकरी कि तलास में हरियाणा जा रहे थे, जिसमें लगभग सभी लोग एक ही गांव या अगल बगल गांव एवम् सटे हुए झारखंड का चतरा जिला के है, लगभग सभी गरीब परिवार से है।
नेताओ ने कहा को गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल के डुमरिया प्रखंड के फुलवरिया गांव के रहने वाले है ,गांव में मृतक के परिवार चीख , चिल्ला रहे है, गांव के लोग हथप्रभ एवम् शोकाकुल है।
नेताओ ने मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवम् कैंडल जला कर श्रद्धांजलि भी दिया।
➖AnjNewsMedia
