कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर कोरोना गाइडलाइन के तहत क्लास स्थगित
Advertisement
Advertisement
सेंटर ऑनर संतोष कुमार ने सेंटर के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आप कोरोना से बचें ! मास्क का उपयोग करें
| सेंटर ऑनर संतोष कुमार |
सरकार के कोरोना गाइडलाइन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर में संचालित क्लासेस को फिलवक्त अगले आदेश तक तक के लिए स्थगित किया गया है। जाहिर हो यह सेंटर गया जिले के वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित चौहान भवन के निकट संचालित है।
उक्त जानकारी साझा करते हुए सेंटर ऑनर संतोष कुमार ने सेंटर के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आप कोरोना से बचें ! मास्क का उपयोग करें और सुरक्षित रहें। क्योंकि सुरक्षा हीं बचाव की दवा सी है। जो आपको सेहतमंद रखेगा।
| Tez Khabar ! Jordar Khabar : AnjNewsMedia |
वहीं, ट्रेनर श्रवण कुमार, जितेन्द्र कुमार, अश्विनी गुप्ता सहित कॉंन्सेलर अनिषा कुमारी ने भी कोरोना से सावधानी आपनाने का संदेश अपने विद्यार्थियों को दिया।
➖ AnjNewsMedia