गया, 27 अगस्त (अंज न्यूज़ मीडिया) गया Saray में पुलिस ने की छापेमारी। गुप्त सूचना पर गया Saray रोड में हुई बड़ी कार्रवाई। देह व्यापार धंधा में 2महिला गिरफ्तार।
Saray | गया सराय में पुलिस की छापेमारी | 2 देहव्यापार धंधेबाज गिरफ्तार | 2 महिला को कराया गया धंधा से मुक्त : SSP Gaya
जाहिर हो एक NGO (एनजीओ) द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गया को सूचना प्राप्त हुई कि गया कोतवाली थाना अन्तर्गत सराय रोड में बिहार तथा देश के अन्य हिस्सों से नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार कराने के उद्देश्य से ट्रैफिकिंग कर लाया गया है एवं उनका शोषण किया जा रहा है। इस सूचना पर वहां छापेमारी हुई, जिसमें गिरफ़्तारी भी हुई।
Saray | वेश्यावृति के आरोप में 2 महिला को पुलिस ने की गिरफ्तार
SSP Gaya (वरीय पुलिस अधीक्षक) आशीष भारती द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) गया के नेतृत्व मे छापेमारी दल गठन किया गया। जिसमें मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सहित NGO (एनजीओ) के विधि सलाहकार, सामाजिककर्ता, वॉलंटियर एवं कोतवाली थाना के महिला पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सिपाही शामिल किया गया।
उक्त गठित छापेमारी दल द्वारा संदिग्ध स्थान गया सराय रोड में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में गया सराय रोड में स्थित एक मकान के अन्दर प्रवेश किया गया तो पुलिस को देखकर 4 महिलाएं इधर- उधर छुपाने के प्रयास कर रही थी। जिसे उपलब्ध महिला सशस्त्र बल के मदद से उसे पकड़ लिया गया।
पकड़ी गई महिलाओं के समक्ष उसके कमरे की तलाशी ली गई तो उक्त कमरे मे बेड के तकिया के नीचे से आपत्तिजनक डिब्बा तथा 2 एन्ड्रोइड मोबाइल सहित 26,740 नगद राशि बरामद हुआ।
Pls ! Wazch The SSP Exclusive Interview : गया एसएसपी का ख़ास इंटरव्यू देखिए
Good News-2023 | देह व्यापार के लिए लाई गई दोनों महिला को पुलिस ने कराया मुक्त : SSP
पूछताछ में पकड़ीं गई दोनों महिलाओं द्वारा पकड़ीं गईं अन्य दो महिला के बारे में बताया गया कि इनके द्वारा हम लोग से देह व्यापार कराया जाता है। तत्पश्चात उक्त दोनों महिलाओं को मुक्त करा कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
पुलिसिया कार्रवाई से गया Saray में मची हड़कंप
पकड़ी गई अन्य दोनों महिला को वेश्यावृति कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कोतवाली थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।