*
School : 31 दिसंबर तक 10 बजे से चलेंगी 5 वीं वर्ग तक की कक्षाएं : डीएम*
गया : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने वर्ग एक से पांच तक के कक्षाओं को पूर्वाह्न 10:00 बजे से चलाने के जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया को जारी किये गए अपने आदेश को 31 दिसंबर 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को यह आदेश जारी करते हुए कहा गया कि जिले के सभी निजी विद्यालय में नर्सरी से एवं सरकारी विद्यालय में वर्ग 1 से 5 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से चलेंगी। यह आदेश दिनांक 31 दिसंबर, 2018(सोमवार) तक लागू रहेगा।