गया, 12 सितंबर (अंज न्यूज़ मीडिया) गया जी Shradh 2023 की प्रशासनिक तैयारी। आगामी Pitru Paksha 2023 के Shradh 2023 महासंगम की पूरी तैयारी की हुई गहन समीक्षा। Shradh 2023 के सफल आयोजन के अवसर पर Gaya DM (गया जिलाधिकारी) डॉ० त्यागराजन एसएम ने आवासन कोषांग को और तेजी से कार्य करने के संबंध में समीक्षा बैठक किया।
गया जी Shradh 2023 की पूरी तैयारी | विश्व स्तरीय राजकीय मेला Pitru Paksha 2023 के लिए गयाजी हो रहा रेडी
Gaya DM त्यागराजन ने कहा कि Pitru Paksha (पितृपक्ष) मेला अवधि में आवासन कोषांग की अहम भूमिका रहती है। इसलिए अभी से ही सभी तैयारियों को सभी सही सुसज्जित तरीके से करवा लें। ऐसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष बड़ी संख्या में पिंडदानी तीर्थयात्री की आने की पूरी संभावना है।
Shradh 2023 Start Date and End Date | श्राद्ध 2023 प्रारंभ एवं समापन तिथि | गया जी Shradh 2023 | Shradh 2023 Kab Se Hai ! जानिए
जाहिर हो इस वर्ष Shradh 2023 आगामी 28 सितम्बर से शुरू होगी। जो आगामी 14 अक्टूबर को ख़त्म होगा।
Shradh 2023 मेला महासंगम की व्यापक व्यवस्था की तैयारी में जुटे Gaya DM
इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में आवासन की क्षमता को बढ़ा कर 2500 किया गया है। इसके अलाबा निगमा मोनेस्ट्री बोधगया में 2400 आवासन क्षमता रखी गई है। सामुदायिक भवन एवं अन्य अवसान हेतु 41 अवसान स्थल में 10050 आवासन क्षमता किया गया है।
पुलिस आवासन हेतु 23 स्थल चिन्हित किये गए हैं, जहां 6 हजार पुलिस के जवान आवासन करेंगे। इसके अलावा 63 की संख्या में होटल/ रेस्ट हाउस चिन्हित किये गए हैं जहां 3452 यात्री आवासन करेंगे। पंडा के निजी भवन एवं धरशाला 368 की संख्या में चिन्हित है जहां 36544 यात्री आवासन करेंगे।
इस प्रकार कुल 497 स्थानों को चिन्हित कर उसमें 60946 लोगो की ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बोधगया के विभिन्न मॉनेस्ट्रियों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जहां तीर्थयात्री को ठहराया जा सकेगा।
Shradh 2023 ! डीएम ने सभी संबंधित आवासन स्थलों को वरीय उप समाहर्ता द्वारा टीम बनाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने में तेजी लाने को कहा, जिसमें पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली की व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं पर प्राथमिकता रहेगी। फिजिकल वेरीफिकेशन के दौरान यदि कुछ खामियां रहने पर तुरंत संबंधित अभियंता तथा पदाधिकारी द्वारा मरम्मत करवाने का कार्य किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्राइवेट घर तथा धर्मशाला जहां तीर्थयात्री को विभिन्न पंडा समाज द्वारा तीर्थ यात्रियों को ठहराते हैं, उन सभी स्थलों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन अच्छा से करवाने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अभी सभी प्राइवेट आवासन स्थल का दर निर्धारण किया जाए ताकि निर्धारित दर से अधिक पैसा किसी भी तीर्थ यात्री से न लिया जा सके।
उन्होंने कहा कि आवासन स्थल से संबंधित सभी जानकारियां पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या, होटल का नाम/ धर्मशाला का नाम इत्यादि जिले के वेबसाइट तथा गूगल प्ले स्टोर के एप पर अपलोड करावे ताकि तीर्थ यात्रियों को जानकारी आसानी से मिल सके।
इसके अलावा सभी आवासन स्थलों में, में आई हेल्प यु काउंटर रहेगा, उसमे यात्रियों की सहायता हेतु जन सम्पर्क विभाग द्वारा मुद्रीत ब्रोसियर उपलब्ध रखा जाएगा, उक्त ब्रासियर में आवश्यकता अनुसार सभी जानकारियां रखी जा रही है। साथ ही वरीय अधिकारियों सहित मेडिकल टीम तक का दूरभाष संख्या का लिस्ट भी प्रदर्शित करवाया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आवासन स्थल में जल जमाव नहीं रहे। इसके लिए पूरी व्यवस्था रखें। पानी निकासी हेतु नामित टीम रखें। आवासन स्थल पहुच हेतु रास्ता समतल रखे। टॉयलेट्स की टंकी को साफ करवा लें। दरवाजा एवं टॉयलेट्स की मरामति के साथ पेंट करवाने का कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं।
उन्होंने वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवासन स्थल में कितने बेड एवं कितने संख्या में पंखा की आवश्यकता है, इसका आकलन कर लें तथा उसे तेजी से लगवाने का कार्य करें। मे आई हेल्प यू के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सभी आवासन स्थल पर करें।
गांधी मैदान में काफी भव्य रूप से बनने वाले टेंट सिटी हेतु वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग पटना से समन्वय स्थापित कर चयनित एजेंसी से संपर्क स्थापित कर तेजी से टेंट सिटी निर्माण करवाने का कार्य करें।
DM ने बताया कि इस वर्ष टेंट सिटी में और अधिक सुविधाओं से सुसज्जित कराया जाएगा। इस वर्ष गांधी मैदान में यात्रियों को पीने के लिए गंगा पानी भी दिया जा रहा है।
समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला क्षेत्र में सरकारी आवासन हेतु प्रयोग में लिए जाने वाले वैसे सरकारी विद्यालय जहां पठन- पाठन का कार्य बंद रहता है। उन सभी विद्यालयों को किसी दूसरे विद्यालयों के साथ टैग करें ताकि पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
प्राइवेट आवासन के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की क्षमता के आधार पर प्राइवेट आवासन को लाइसेंस निर्गत करें। उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस आवासन का भौतिक रूप से जांच कर लें। जो भी कमियां है, उसे अभी से ही जांच कर बताएं ताकि उसे ठीक करवाया जा सके।
Gaya DM त्यागराजन ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला Shradh 2023 के अवसर पर अभी से ही मेला क्षेत्र के विभिन्न प्राइवेट होटल/ गेस्ट हाउस को जांच दल गठित कर रैंडमली जांच करवाएं।
इस बैठक में DDC (उप विकास आयुक्त), SDO Sadar (अनुमंडल पदाधिकारी सदर), अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक नगर, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित आवासन कोषांग के नामित पदाधिकारीगण/ अभियंतागण शिरकत किया।