बड़ी संख्या में पिंडदानी पहुंचे गया
पितृपक्ष काल में मोक्षभूमि गयाजी में तर्पण
गया के प्रमुख पिंड वेदियों में विष्णुपद,रामशिला,देवघाट,अक्षयवट एवं प्रेतशिला
पितृपक्ष है बुजुर्गों का मेला ! जिसमें स्मृति समाहित
रिमझिम बारिश में पिंड वेदियों का DM त्याग एवं SSP कौर ने लिया जायजा
DM त्यागराजन ने पितृपक्ष मेला का लिया जायजा |
गया : मोक्षभूमि गयाजी की धरती पर पिछले 3 दिनों से पितरों की मुक्ति की कामना लेकर आने वाले देश- विदेश से लाखो तीर्थ यात्रियों द्वारा गया के विभिन्न प्रमुख वेदियों पर पिंडदान का कार्य लगातार जारी है। गया के प्रमुख पिंड
पितृपक्ष के दौरान विष्णुपद में पूजा- अर्चना के लिए उमड़ी पिंडदानियों की हुजूम |
इस बार पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को गयाजी की भूमि बदला बदला सा लग रहा , क्योंकि माता सीता के अभिशाप से श्रापित अंतः सलिला फल्गु नदी अब सतत सलिला में परिणत हो चुका है। इतना ही नहीं तपती चिलचिलाती धूप में फल्गु की रेत पर नंगे पांव आस्था के कारण चलने वाले तीर्थ यात्रियों को भी भरपूर राहत मिल रही है। क्योंकि अब विष्णुपद स्थित देवघाट से सीताकुंड तक जाने के लिए गयाजी डैम का निर्माण भी हो चुका है। जिससे ना सिर्फ पर सालों भर फल्गु नदी में जल प्रवाहित होगा बल्कि देवघाट से सीताकुंड तक जाने के लिए सुगम रास्ता भी मिलेगा।
DM त्यागराजन ने मेला का किया मुआयना |
वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से पिछले 2 वर्षों से सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र गयाजी में आने का अवसर नहीं मिला था। इसलिए इस बार अत्याधिक लोगों के आने की भी संभावना है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार 10 लाख के आसपास देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री गया जी की भूमि पर अपने पूर्वजों की मुक्ति की कामना को लेकर पहुंचेंगे। राज्य सरकार से लेकर ज़िला प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी से तीर्थ यात्रियों के सुविधा हेतु पलक पावडे बिछा रखी है।
ड्यूटी में जुटे अधिकारियों को DM त्यागराजन ने दिया गाइडलाइन |
गया के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों के सुविधा का ख्याल रखते हुए टेंट सिटी का भी निर्माण कराया गया है। जिसमें तीर्थयात्री पिंडदान करने के बाद सुकून से सो सकेंगे। टेंट सिटी आवासन स्थल बिल्कुल निशुल्क है। इसके साथ ही यात्रियों के निःशुल्क आवासन हेतु 31 आवासन स्थल बनाए गए हैं।
विष्णुपद मुख्य पिंड वेदी का DM त्याग एवं SSP कौर ने लिया जायजा |
अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में 200 आवासन क्षमता, रामरूची बालिका विद्यालय में 220, महावीर इंटर विद्यालय में 500, टी मॉडल ऑफ टाइम इंडस्ट्रियल स्कूल में 100, अनुग्रह कन्या मध्य विद्यालय में 150, महावीर मध्य विद्यालय में 300, गुरु नानक मध्य विद्यालय में 150, नव बालिका मध्य विद्यालय में 150, मध्य विद्यालय डेल्हा में 175, प्लस टू जिला स्कूल में 100, टी मॉडल इंटर विद्यालय में 200, विराजमोहनी कन्या उच्च विद्यालय में 250, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 180, मध्य विद्यालय सहमीर तकिया में 100, राजकीय मध्य विद्यालय केंदुइ में 200, न्यू मध्य विद्यालय चांद चौरा में 120, राजकीय मध्य विद्यालय बाईपास में 100, राजकीय मध्य विद्यालय अक्षयवट 200,
रिमझिम बारिश में विष्णुपद मुख्य पिंड वेदी का DM त्याग एवं SSP कौर ने लिया जायजा |
राजकीय मध्य विद्यालय गोदावरी में 150, जी एस एम कन्या उच्च विद्यालय जेल प्रेस में 100, हरिदास सेमिनरी में 600, निगमा मोनेस्ट्री में 3350, गया कॉलेज में 1600, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में 200, राजकीय पॉलिटेक्निक टिकारी बिल्डिंग में 400, राजकीय पॉलिटेक्निक में 240, गौरी कन्या मध्य विद्यालय मानपुर में 320, डाइट संलग्न अभ्यास मध्य विद्यालय में 150, आईटीआई गया में 400, गया इवनिंग कॉलेज में 300, विश्वविद्यालय परीक्षा भवन मगध विश्वविद्यालय में 400 आवासन क्षमता बनाए गए हैं, जहां तीर्थयात्री निशुल्क आवासन कर रहे हैं।
विष्णुपद मुख्य पिंडवेदी का DM त्यागराजन एवं SSP हरप्रीत कौर ने किया गहन मुआयना |
यात्रियों की एकाएक बढ़ते भीड़ को देखते हुए उनके आवासन में कोई समस्या ना हो इसके लिए 5 अतिरिक्त आवासन स्थल बढ़ाया गया है। जिलाधिकारी त्यागराजन ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और भी आवासन स्थल बढ़ाए जाएंगे।
विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का DM त्यागराजन एवं SSP हरप्रीत कौर ने किया मुआयना |
डीएम त्यागराजन ने कहा कि किसी भी तीर्थ यात्रियों को आवासन स्थल से संबंधित समस्या या कठिनाई होने पर वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, जिनका मोबाइल संख्या +91 82101 19415 या मेला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 9266628168 पर बात करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक सेपरेट टीम बनाकर विभिन्न आवासन स्थल में ठहरे यात्रियों को कोई समस्या है या नहीं इसकी लगातार घूम- घूम कर जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही यदि कहीं कोई तीर्थयात्री सड़क के किनारे सोए हुए हैं तो उन्हें भी टेंट सिटी या विभिन्न आवासन स्थल पर भेजने का कार्य किया जा रहा है। डीएम त्यागराजन एवं एसएसपी हरप्रीत कौर ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र का दौरा किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया।
Pls Watch The Link- Click Here :-
इस बार यात्रियों को पेयजल, शौचालय तथा स्नानागार के लिए और अधिक सुसज्जित तरीके से सुविधा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी वेदी, घाटों, यात्री आवासन, पुलिस आवासन तथा वाहन पार्किंग स्थलों में पेयजल, शौचालय तथा स्नानागार लगाए गए हैं।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने बताया कि 16 वेदी घाट स्थानों पर 110 चापाकल, 30 प्याऊ तथा 180 नल मरम्मत कराए गए हैं। इसके साथ ही 7 नए बोरिंग, 8 नया चापाकल तथा 1 नया प्याऊ लगाए गए हैं। वेदी घाट पर चलंत पेयजल की सुविधा हेतु 6 वाटर टैंकर तथा 2 वाटर एटीएम लगाए गए हैं।
कुल 36 यात्री आवासन स्थल में 82 चापाकल मरम्मत तथा 210 नल का मरम्मत कराया गया है। इसके साथ ही 2 नए बोरिंग तथा 4 नए चापाकल लगवाए गए हैं। यात्री आवासन में 4 चलंत पेयजल सुविधा हेतु वाटर टैंकर मुहैया कराए गए हैं।
29 पुलिस आवासन स्थलों में कुल 54 चापाकल को मरम्मत तथा 180 नल की मरम्मत कराए गए हैं। इसके साथ ही एक नया बोरिंग तथा तीन नए चापाकल लगवाए गए हैं एवं 2 वाटर टैंकर मुहैया कराया गया है। पितृपक्ष मेला में कुल 9 स्थानों में वाहन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां 44 चापाकलो के मरम्मत 21 नल की मरम्मत कराए गए हैं इसके साथ ही 2 नए चापाकल लगवाए गए हैं। वाहन पार्किंग स्थल में कोई असुविधा ना हो इसके लिए 8 वाटर टैंकर तथा दो वाटर एटीएम लगवाए गए हैं।
बने रहें ! AnjNewsMedia के साथ |
इस प्रकार कुल पितृपक्ष मेला के अवसर पर 90 स्थानों में कुल 290 चापाकल 30 प्याऊ तथा 591 नल की मरम्मत कराई गई है इसके साथ ही 10 नया बोरिंग 17 नया चापाकल तथा एक नया प्याऊ लगवाए गए हैं चलंत पेयजल हेतु 20 वाटर टैंकर तथा 4 वाटर एटीएम लगवाए गए हैं।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने यह भी बताया कि सभी वेदी स्थलों, यात्री आवासन पुलिस आवासन तथा वाहन पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था इस वर्ष रखी गई है ताकि किसी भी तीर्थ यात्री को कोई समस्या ना मिले। सभी शौचालय स्नानागार की पालीवाल साफ सफाई की व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने कहा कि कुल 16 वेदी घाट पर 38 स्थाई शौचालय 6 प्रीफैबरीकेटेड शौचालय की मरम्मत तथा 10 स्थाई स्नानागार की मरम्मत कार्य कराए गए हैं। इसके साथ ही दो नए अस्थाई शौचालय का निर्माण 46 नए प्रीफैबरीकेटेड शौचालय निर्माण तथा 6 स्नानागार का निर्माण कराया गया है कुल 36 यात्री आवासन स्थल में 130 स्थाई शौचालय मरम्मत, 65 प्रीफैबरीकेटेड शौचालय मरम्मत तथा 15 स्थाई स्नानागार मरम्मत कराए गए हैं इसके साथ ही अतिरिक्त 75 नए प्रीफैबरीकेटेड शौचालय का निर्माण तथा 5 स्नानागार का निर्माण कराया गया है। कुल 29 पुलिस आवासन में 48 स्थाई शौचालय मरम्मत, 130 प्रीफैबरीकेटेड शौचालय मरम्मत कार्य कराए गए हैं। इसके साथ ही 24 नए प्रीफैबरीकेटेड शौचालय का निर्माण तथा चार स्नानागार का निर्माण कराए गए हैं। कुल 9 वाहन पार्किंग स्थल में 45 स्थाई शौचालय मरम्मत का कार्य कराए गए हैं इसके साथ ही 30 नए अतिरिक्त प्रीफैबरीकेटेड शौचालय का निर्माण कराए गए हैं।
इस प्रकार कुल 90 स्थानों पर 261 स्थाई शौचालय मरम्मत 102 प्रीफैबरीकेटेड शौचालय मरम्मत तथा 25 स्थाई स्नानागार मरम्मत कराए गए हैं साथ ही साथ नए अतिरिक्त 2 स्थाई शौचालय 175 प्रीफैबरीकेटेड शौचालय तथा 15 स्नानागार का निर्माण कराया गया है।
Pls Watch The Link- Related Video- Click Here :-
धर्मारण्य, मतांगवापि एवं सरस्वती वेदी स्थल बोधगया में पिंडदानी द्वारा तर्पण |
पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 के अवसर पर देश विदेश से आये तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विष्णुपद मंदिर तथा विष्णुपद परिसर में यात्रियों का भीड़ जमावड़ा ना हो सके, भीड़ को आसानी पूर्वक निकाला जा सके तथा देश विदेश से आये यात्रियों को भगवान विष्णु के दर्शन में समस्या ना हो।
बोधगया में पिंडदानी द्वारा तर्पण |
इन सभी बिंदुओं को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, एएसपी विधि व्यवस्था सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा विष्णुपद मंदिर के समीप यात्रियों को किन रास्ते पर एंट्री एवं किन रास्तों से एग्जिट करवाया जाय से संबंधित विस्तार से विचार विमर्श करते हुए अवलोकन किया।
धर्मारण्य, मतांगवापि एवं सरस्वती वेदी स्थल में पिंडदानी द्वारा तर्पण |
उन्होंने कहा कि हर हाल में किसी भी तीर्थ यात्रियों को मंदिर दर्शन में समस्या ना हो इसे पूरी ध्यान में रखते हुए कार्य करे। उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक तथा उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि यात्रियों के भीड़ को नियंत्रण कैसे रखा जाए इस पर आपस में विचार करते हुए कार्य करें। भीड़ नियंत्रण हेतु पी एस सिस्टम के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करते रहने का निर्देश दिए।
पिंडदानी द्वारा तर्पण |
उन्होंने उपस्थित सभी तमाम पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल को निर्देश दिया कि ज्यादातर तीर्थयात्री बड़े बुजुर्ग होते हैं उनके साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए पूरी तरीके से श्रद्धा भाव में सहयोग करें। वर्तमान में मंदिर प्रांगण में भीड़ नियंत्रण हेतु 16 वेदी स्थल के समीप रस्सा से बैरिकेडिंग किया गया है, ताकि यात्री उसी रस्सा के सहारे बनाये गए रास्ते से मंदिर में प्रवेश एवं मंदिर से निकास आसानी से हो सके।
पिंडदानी द्वारा तर्पण |
इसके उपरांत गया एयरपोर्ट पर बनाये गए में आई हेल्प यु काउंटर का जायजा लिया। अब तक कितने यात्री आये से संबंधित जानकारी लिया। आये यात्रियों को क्या एवं कैसे मदद पहुँचाया जाता है इत्यादि से संबंधित जानकारी लिया।
धर्मारण्य, मतांगवापि एवं सरस्वती वेदी स्थल |
उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को गया जी के बारे में अच्छे से बताएं। उन्हें किस प्रकार की मदद चाहिए उन्हें किन किन स्थानों पर पूजा/ तर्पण हेतु जाना है , से संबंधित जानकारी लेते हुए उन्हें श्रद्धा भाव में मदद करें।
अभिलाषा शर्मा, नगर आयुक्त गया |
श्रीमती अभिलाषा शर्मा , भा0 प्र0 से0 , नगर आयुक्त गया द्वारा सीताकुंड, बैतरणी एवं ब्रह्मसत सरोवर का निरीक्षण किया गया, साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, सफाई प्रवेक्छक एवं नोडल पदाधिकारी को पिंड सामग्रियों को तुरंत हटवा लेने ,सीताकुंड के घाट पर जमा हो रहे पानी को तुरंत हटाने एवं नदी में गंदे पानी जाल लगाकर हटाने का निर्देश दिया गया, इसके लिए अलग से टीम लगाने का निर्देश दिया गया।
नगर आयुक्त गया |
बैतरणी एवं ब्रह्मसत सरोवर में तीर्थ यात्रियों की अधिक भीड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए नोडल पदाधिकारी सफाई को कल दिनांक 14.09.2022 को बैतरणी एवं ब्रह्मसत सरोवर पर अधिक संख्या में सफाई कर्मी लगाने का निर्देश दिया गया | यहां पर भी तालाब के गंदे पानी को जाल लगाकर हटाने का निर्देश दिया गया।
– ANJnewsMEDIA