SSP Gaya | Gaya SSP | पूरा ओपी जल्द ही होगा क्रियाशील

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) SSP Gaya का निरीक्षण प्रभावशाली रहा। पूरा ओपी जल्द ही होगा क्रियाशील। अपराध नियंत्रण और अपराधी का गिरफ़्तारी उनकी जबर्दस्त मुहिम है।

Advertisement
SSP Gaya | Gaya SSP | पूरा ओपी जल्द ही होगा क्रियाशील - Anj News Media
SSP Gaya | Gaya SSP | पूरा ओपी जल्द ही होगा क्रियाशील – Anj News Media

उन्होंने कहा बहुत जल्द ही टिकारी अनुमंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पूरा ओपी किया जाएगा प्रारंभ। आज दिनांक 04.08.23 को Gaya SSP (वरीय पुलिस अधीक्षक, गया) के द्वारा एसडीपीओ टेकारी, SHO टेकारी के साथ पूरा ओपी को अविलंब क्रियाशील बनाने हेतु पूरा ओपी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अविलंब प्रारंभ करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

SDPO टेकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए:

अपराध नियंत्रण, त्वरित एवं प्रभावी अनुसंधान, संचिकाओं के बेहतर संधारण, पूर्ण शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन, त्वरित अनुसंधान, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट/इश्तहार/कुर्की का निष्पादन, अवैध खनन तथा परिवहन पर पूर्ण रोकथाम, प्रभावी गशती इतियादी । इसके अतिरिक्त टेकारी अनुमंडल के सभी थानों में महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा किया गया तथा अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी तथा त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण कर कांडों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

SSP Gaya | Gaya SSP | पूरा ओपी जल्द ही होगा क्रियाशील - Anj News Media
SSP Gaya | Gaya SSP | पूरा ओपी जल्द ही होगा क्रियाशील – Anj News Media

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में 03.08.2023 को:

01. डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त सचिन दास, पे0 मदन दास, सा0 औरवा थाना डोभी, जिला गया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डोभी थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 03.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02. डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त इन्द्रदेव मांझी, पे0 बद्री मांझी, सा0 बिजा, थाना डोभी, जिला गया को 19 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डोभी थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 03.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त राजेश मांझी, पे0 स्व0 धतुई मांझी, सा0 गिरी, थाना मुफस्सिल जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफस्सिलथाना काण्ड संख्या 444/23 दिनांक 18.04.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. बुनियादगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त गीता देवी, पे0 स्व0 जितेन्द्र मांझी, सा0 मानपुर सूर्य पोखर, थाना बुनियादगंज जिला गया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बुनियादगंज थाना काण्ड संख्या 245/23 दिनांक 04.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
05. फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 71.2 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 03.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
06. वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 200 लीटर महुआ शराब एवं एक कार बरामद किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 490/23 दिनांक 03.08.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

इसी कड़ी में 03.08.2023 को:

01. बुनियादगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बुनियादगंज थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में बुनियादगंज थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी लदा 01 हाईवा एवं 02 टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में बुनियादगंज थाना कांड सं0 243/23 दिनांक 03.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाली थाना मामले में पुलिस द्वारा अब तक की कार्रवाई:

जाहिर हो आज प्रभारी थानाध्यक्ष कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति का हत्या कर दिया गया तथा अभी मृतक का शव मगध मेडिकल अस्पताल में है।

प्रभारी थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा उक्त सूचना से वरीय पुलिस अधीक्षक गया को अवगत कराते हुए अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे। मृतक व्यक्ति के शरीर का निरीक्षण किया गया तो मृतक व्यक्ति के शरीर पर कोई बाहरी चोट या जख्म का निशान नहीं मिला। तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है।

मृतक व्यक्ति के पिता के फर्द बयान के आधार पर कोतवाली थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। फर्द बयान में किसी अभियुक्त का नाम नहीं दिया गया है। मामले के उद्भेदन हेतु CCTV footage तथा तकनीकी साक्ष्यों का analysis किया जा रहा है। एसपी सिटी, एसडीपीओ नगर, SHO कोतवाली को अविलंब कांड के उद्भेदन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!