मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के मालती गांव में रात में बोरसी जलाने के कारण धुएं से दम घुट कर एक महिला सहित तीन बच्चे की मौत
डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी |
घटना अत्यंत दुखद : डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी
गया: ज़िले के नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के मालती गांव में रात में बोरसी जलाने के कारण धुएं से दम घुट कर एक महिला समेत तीन बच्चे की मृत्यु होने की सूचना मिली है।
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी, मोहड़ा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, नीमचक बथानी को स्थल पर भेजा गया।
The incident is very sad: Dr. Tyagrajan, District Magistrate, Gaya.
पोस्टमार्टम करने के लिए जिला पदाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एस०एम० द्वारा आदेश दिया गया। घटना अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन, गया संबंधित पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। मुआवजा से संबंधित मार्गदर्शन आपदा विभाग से मांगी जा रही है।
पीड़ित व्यक्ति के परिवार को अनुमान्य सहायता देने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।
मौत पर गहरा दुःख प्रकट किये सांसद चंदेश्वर प्रसाद
| सांसद चंदेश्वर प्रसाद |
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अतरी विधानसभा में मोहड़ा प्रखंड के मालती गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि बड़ा ही ह्रदय बिदारक घटना है। श्री चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार को शक्ति और धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए।
श्री चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी से बात की और सभी तरह की सरकारी सहायता देने का बात कही।श्री चंद्रवंशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार रुपए कल दे दिया जायेगा। अन्य सहायता भी सुविधानुसार दी जाएगी। श्री चंद्रवंशी ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने के लिए एक टीम गठित कर दी है।
| लोजपा-रामविलास के युवानेता चिंटूभइया |
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की ह्रदय विदारक घटना पर गहरा दुःख जताते हुए लोजपा- रामविलास के युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभइया ने बिहार सरकार से किया पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की माँग।
कृषि टास्क फोर्स की बैठक
| In Meeting DM Tyagrajan |
जिला पदाधिकारी,गया डॉo त्यागराजन एस०एम० की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में की गई, जिसमें उप-विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीoपीoएमo जीविका, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार, डीoडीoएमo नाबार्ड, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कृषि टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य रूप से जिले में उर्वरक की उपलब्धता, ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति, लेमन ग्रास की खेती, जिले में मशरूम उत्पादन हेतु विशेष व्यवस्था तथा नीरा उत्पादन हेतु जीविका से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया।
| DM Tyagrajan In Meeting |
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी न हो, इसे सुनिश्चित करावे। उर्वरक के सही वितरण हेतु कृषि सलाहकार तथा कृषि समन्वयक को प्रत्येक उर्वरक प्रतिष्ठान पर प्रतिनियुक्त करें ताकि किसानों को उर्वरक की कमी न हो तथा उचित दाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध हो सके।
बैठक में बताया गया कि जिले में 159 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, 3 प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 14 उर्वरक विक्रेताओं को सस्पेंड किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा लेमन ग्रास तथा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि लेमन ग्रास की खेती जिले के बाराचट्टी, डुमरिया, बांके बाजार, डोभी इत्यादि प्रखंडों में की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।
जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि मशरूम के अच्छे उत्पादन हेतु एक ऐसे गांव का चयन करें जहां मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि गुरुआ प्रखंड तथा वजीरगंज प्रखंड के शंकरपुर में बटन मशरूम का अच्छी उत्पादन की जा रही है, जहां 10000 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नीरा के उत्पादन हेतु जीविका के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें अधिक-से-अधिक सहयोग करें।
Breaking: गया जिले की पुलिस ने सेक्स के कारोबारियों को धरदबोचा। धंधे का हुआ भंडाफोड़। संचालक सहित इस संलिप्तता में 15 अपराधि हुआ गिरफ्तार। एसएसपी आदित्य कुमार ने की मामले की पुष्टि।➖AnjNewsMedia
| एसएसपी आदित्य कुमार: प्रेस कॉन्फ्रेंस |
दो लड़कियों के साथ एक कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बोधगया के दो गेस्ट हाउस में सिटी एसपी, बोधगया डीएसपी और बोधगया थाने पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार चलाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी आदित्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन सभी का अलग अलग काम था। किसी का काम कोलकाता से लड़कियों को लाने का था तो कोई ठहरने का इंतजाम करता था। फिर सभी ग्राहकों के मोबाइल पर वॉट्सएप पर फोटो भेजकर डील किया जाता था। होटल बुकिंग, लड़कियों को वापस कोलकाता भेजने और लड़कियों का पेमेंट ऑनलाइन किया जाता था। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में रैकेट से जुड़े 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 18 जनवरी को कोलकाता की दो लड़कियों के साथ एक कुख्यात अपराधी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्स रैकेट नेटवर्क का खुलासा किया है।
वहीं, एक गेस्ट हाउस को किसी यूट्यूब न्यूज चैनल के पत्रकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर लिया था और उसका स्ट्रिंगर इस नेटवर्क में शामिल था। कथित समाजसेवी सहित औरंगाबाद जिले के निजी बीमा कंपनी के मैनेजर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बोधगया के दर्जनों सफेदपोश लोग भी इस नेटवर्क से जुड़े हैं। इस मामले में राजा कुमार, शुभम कुमार, अब्दुल कलाम, आदित्य कुमार, कृष्णा कुमार पांडेय, शुभम कुमार, राजा साह, आनंद कुमार, गुलशन कुमार, अविनाश कुमार, अमर कुमार, आयुष्मान तिलक, प्रशांत आनंद को गिरफ्तार किया गया है।