{Today Gaya News} | (विभिन्न खबरें ! जोरदार प्रदर्शन) | News Anj News Media

Gaya News Today का विभिन्न खबरें

Today Gaya News की लेटेस्ट खबरों में Congress ने आज गया शहर को जाम से निजात दिलाने एवम् ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने हेतु फल्गु नदी के दोनो किनारे सड़क का निर्माण जरूरी है की मांग की है। 

{Today Gaya News} | (विभिन्न खबरें ! जोरदार प्रदर्शन) | News Anj News Media
आज Congress ने किया जोरदार प्रदर्शन
TodayGayaNews 

Gaya News Today के Congress News यह है कि गया शहर के बीचोबीच उत्तर से दक्षिण फल्गु नदी के पूर्वी छोर पर सलेमपुर से अलीपुर तथा पश्चिमी छोर पर केंदुई से कंडी तक दोनो ओर सड़क निर्माण से शहर को जाम समस्या से निजाद मिलने के साथ, साथ यातायात की समस्या का भी समाधान हो जाएगा।

Gaya News में ताजा खबर यह है कि Indian National Congress के बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युमन दुबे, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मो समद, असरफ इमाम,अभिषेक श्रीवास्तव, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, आदि ने अतिप्राचीन, ऐतिहासिक, पौराणिक शहर गया की पुरानी सड़के कम चौड़ा होने, थोड़ी दूरी पर चौराहा होने तथा शहर के विस्तार, बढ़ती गाड़ियां, जनसंख्या से शहर के दक्षिण से उत्तर घुघरी टांड़, मंगलागौरी, चंदचौरा, कोयरीबाड़ी, जिला स्कूल, समाहरणालय, प्रधान डाकघर, छत्ता मस्जिद, कोतवाली, गोल पत्थर, आनंदी माई चौराहा, नई गोदाम तक नित्य दिन ट्रैफिक जाम गया शहर की बहुत बड़ी समस्या है, जिसका निदान एकमात्र गया शहर के बीचों बीच दक्षिण से उत्तर फल्गु नदी के दोनो छोर पर सड़क का निर्माण बेहद जरूरी है।

Advertisement

Congress Party के नेताओ ने कहा की फल्गु नदी के पश्चिमी छोर पर शमशान घाट, देव घाट, गायत्री घाट, ब्राह्मणी घाट, पितामहेश्वर घाट, महादेव घाट, सीढ़िया घाट, किरणीघाट, रायविंदेश्वरी घाट, मोरिया घाट, पंचायती अखाड़ा घाट, रामशिला घाट का वृहद विस्तार कर शहर के फुटपाथ दुकानदार को सिफ्ट कर  सौदार्यिकरण , लाइटिंग की व्यवस्था करने की नितांत आवश्यकता है।

Gaya News in Hindi की ताजा खबरों में Congress Party के नेताओ ने केंद्र एवम् राज्य सरकार से अविलंब अतिप्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने हेतु फल्गु नदी के दोनो छोर पर सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

{Today Gaya News} | (विभिन्न खबरें ! जोरदार प्रदर्शन) | News Anj News Media
News Presentation

Bihar Police की त्वरित कार्रावाई,  24 घंटो के अंदर शादी के नियत से अपहरण मामला का आरोपी गिरफ्तार:-

दिनांक-04.05.2023 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी लड़की दिनांक-03़.05.2023 को समय करीब 04ः00 बजे संध्या में घर से गुरूआ बाजार के लिए गई थी जहॉ से गोविन्द मॉझी पिता-योगेश मॉझी थाना-वाती थाना-देव जिला-औरंगाबाद द्वारा इनकी पुत्री को शादी क नियत से अपहरण कर लिया गया है। गुरूआ थाना द्वारा इस आवेदन  पर थाना कांड संख्या-216/23, दिनांक-04.05.2023, धारा-366(ए) भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

अनुसंधान के क्रम में कांड के अभियुक्त-गोविन्द मॉझी पिता-योगेश मॉझी थाना-वाती थाना-देव जिला-औरंगाबाद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।   

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:- 

01. गोविन्द मॉझी, पिता-योगेश मॉझी, थाना-वाती, थाना-देव जिला-औरंगाबाद

Bihar Police ने बेलागंज थाना द्वारा अपहरण के मामले में संलिप्त एक आरोपी को किया गया गिरफ्तारः-

दिनांक 06.06.2022 को वादी देवान्दकुमार, पे0 अजय चौधरी, द्वारा इनके बहन का अपहरण करने के आरोप में  बेलागंज, थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया। 

इस आवेदन पर बेलागंज, थाना द्वारा कांड संख्या 268/22 दिनांक 06.06.2022 धारा.366(ए)भा0द0वि दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

अनुसंधान के दौरान में अपहृता की बरामदगी कर माननीय न्यायाल में व्यान कराया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार, को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।  

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-

01.धर्मेन्द्र कुमार, पे0. पुनीत चौधरी, सा0.केहुटा ,थाना  मसौढी, जिला पटना।

Gaya SSP के दिशा- निर्देश में Police ने की कार्रवाई। गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खननए परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। 

Gaya Bihar के सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में Gaya में दिनांक 04.05.2023 कोः-

01.मुफसिल, थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। 

Gaya में इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मुफसिल, को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त अरविन्द कुमार, पे0 स्व0 जगत नारायण, सा0 कंडी नवादा, थाना चादौती, जिला गया को अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

Gaya में इस संबंध में मुफसिल थाना कांड सं0 503/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02.अतरी,थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अतरी, को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त मन्टु सिंह, पे0 वासुदेव सिह  सा0 भवानपुर, थाना सिलाव, जिला नालंदा को अवैध गिट्टी लदा एक 01 हाईवा, के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

इस संबंध में अतरी, थाना कांड सं0 211/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

SSP Gaya के दिशा- निर्देश में गया Police द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 04.05.2023 कोः- 

01.मुफसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में उदय कुमार, पे0 अम्बिका यादव, सा0 असुराईन  थाना टनकुप्पा जिला  गया को 50 ली0 महुआ शराब एवं  एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफसिल थाना काण्ड संख्या 504/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02.चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में बेबी देवी पे0 उपेन्द्र चौधरी,  सा0 अग्नि  थाना चेरकी,  जिला  गया को 07 ली0 महुआ शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे चेरकी, थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03.चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में तेतर देवी, पे0 दिलीप मॉझी, सा0 स्तालीन नगर, थाना चेरकी,  जिला  गया को 05 ली0 महुआ शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे चेरकी, थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04.चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुकेश पे0 राजेश चौधरी, सा0 अग्नि, थाना चेरकी,  जिला  गया को 05 ली0 महुआ शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे चेरकी, थाना काण्ड संख्या 393/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06.इमामगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में विशाल कुमार, पे0 अमोद सिंह सा0 विश्रामपुर, थाना इमामगंज, जिला  गया को 2.625 ली0 विदेशी शराब एवं  एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे इमामगंज, थाना काण्ड संख्या 110/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

07.बेलागंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में महेश मॉझी पे0 स्व0 सोमर मॉझी, सा0 बलुआन भुईटोली, थाना बेलागंज, जिला  गया को 05.ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बेलागंज, थाना काण्ड संख्या 282/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

08.शेरघाटी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राजेश यादव, पे0 कुलेश्वर यादव, सा0 पलहत खुर्द थाना शेरघाटी, जिला  गया को 1.2 ली0 विदेशी शराब महुआ फुल-150 किलोग्राम, एक-मोटरसाईकिल 1 मोबाईल, के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध मे शेरघाटी, थाना काण्ड संख्या 444/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए)(सी)(डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

.09.शेरघाटी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मिथलेश यादव, पे0 राम चन्द्र यादव, सा0 कचौड़ी, थाना शेरघाटी, जिला  गया को 03 ली0 देशी शराब महुआ फुल-150 किलोग्राम, एक-मोटरसाईकिल 1 मोबाईल, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी, थाना काण्ड संख्या 449/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

10.गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 10 ली0 देशी शराब बरामद, किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 217/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।.

11.फतेहपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 10 ली0 महुआ शराब एवं टेम्पु-1 बरामद, किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर, थाना काण्ड संख्या 316/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

आज दिनांक 06.05.2023 को सुबह में छकरबंधा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को मिल रही सफलता से घबड़ा कर दिनांक 05.05.2023 /06.05.230 की रात्रि में छकरबंधा थाना अन्तर्गत ग्राम बरहा देवी स्थान के पास फलोरी मिक्चर मशीन गाड़ी को कुछ नक्सलियों के द्वारा आग लगाकर जला दिया गया। 

उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर गया, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, थानाध्यक्ष छकरबंधा थाना, एस0टी0एफ0 तथा सी0आर0पी0एफ0 बलों के द्वारा घटना स्थल पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना का जांच किया गया। 

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि फलोरी मिक्चर मशीन आंशिक रूप से जला है। इस घटना के संबंध में कांड दर्ज करते हुए अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जायेगा।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 05.05.2023 कोः-

01.खिजरसराय, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सत्येन्द्र चौधरी, पे0 स्व0 नन्हक चौधरी, सा0 पचौई, थाना खिजरसराय, जिला  गया को 06 ली0 देशी,  शराब एवं  एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय, थाना काण्ड संख्या 179/23 दिनांक 05.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02.डेल्हा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सत्येन्द्र प्रसाद पे0 राम लखन महतो,  सा0 प्राणपूर,  थाना परैया, जिला  गया को 07 ली0 देशी,  शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डेल्हा, थाना काण्ड संख्या 148/23 दिनांक 05.05.2023, धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है।

सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 05.05.2023 कोः-

01.बेलागंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु बेलागंज, को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त श्याम किशोर कुमार, पे0 लाल मोहन यादव, सा0 नेरू, थाना परस विगहा, जिला जहानाबाद को अवैध बालु लदा एक 01 हाईवा, के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बेलागंज, थाना कांड सं0 285/23 दिनांक 05.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Gaya News in Hindi की ताजा खबरों में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गया के आदेशानुसार दिनांक 08/04/2023 से 18/05/2023 तक गया जिले के सभी अनुमण्डलीय एवं प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों (अस्पतालों) में जिला स्तर पर चिन्हित 00 से 18 आयु वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

Gaya News प्रखण्डवार निम्नलिखित है।

Health Checkup Packages इस प्रकार है :- 

  • 01. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोधगया- दिनांक 08-04-2023
  • 02. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलागंज- दिनांक 10-04-2023
  • 03. अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र, टिकारी- दिनांक 12-04-2023
  • 04. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच- दिनांक 13-04-2023
  • 05. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परैया- दिनांक 15-04-2023
  • 06. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरारू- दिनांक 17-04-2023
  • 07. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरुआ- दिनांक 19-04-2023
  • 08. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आमस- दिनांक 20-04-2023
  • 09. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया- दिनांक 21-04-2023
  • 10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ईमामगंज- दिनांक 24-04-2023
  • 11. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाँकेबाजार- दिनांक 26-04-2023
  • 12. अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र, शेरघाटी- दिनांक 27-04-2023
  • 13. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोभी- दिनांक 28-04-2023
  • 14. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहनपुर- दिनांक 03-05-2023
  • 15. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी- दिनांक 04-05-2023
  • 16. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टनकुप्पा- दिनांक 06-05-2023
  • 17. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर- दिनांक 08-05-2023
  • 18. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वजीरगंज- दिनांक 10-05-2023
  • 19. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नीमचक बथानी- दिनांक 11-05-2023
  • 20. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मोहड़ा- दिनांक 12-05-2023
  • 21. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतरी- दिनांक 13-05-2023
  • 22. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय- दिनांक 15-05-2023
  • 23. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर- दिनांक 17-05-2023
  • 24. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर प्रखण्ड- दिनांक 18-05-2023

उक्त शिविर में 00 से 18 आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचा कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा लें। इस शिविर में सभी 21 प्रकार (जैसे- शारीरिक, मानसिक, मूक- बधिर, दृष्टि बाधित आदि) के दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

हज यात्रा 2023 के सफल आयोजन को लेकर हुई समीक्षा बैठक

{Today Gaya News} | (विभिन्न खबरें ! जोरदार प्रदर्शन) | News Anj News Media
गया में Haj की तैयारी शुरू !
Airport पर DM- SSP ने व्यवस्था का लिया जायजा  

GAYA : Haj (हज) यात्रा 2023 का आयोजन को लेकर आज गया अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के सभाकक्ष में DM डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष हज यात्रा शुरुआत दिनांक 21 मई से 06 जून, 2023 तक संभावित है, जिसमे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे।

बैठक में DM ने Haj यात्रा की तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा की। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की पूर्व वर्ष एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के सुविधा हेतु आवासन, शुद्ध शीतल पेयजल, शौचालय, स्नानागार, कूलर की व्यवस्था, पर्याप्त रौशनी साथ ही साथ वजूखाना, नमाजगाह, इत्यादि की मुकम्मल इंतजाम किए गए थे। 

{Today Gaya News} | (विभिन्न खबरें ! जोरदार प्रदर्शन) | News Anj News Media
DM -SSP ने Haj सफलता को लेकर बैठक की

DM (जिलाधिकारी) ने स्पष्ट निर्देश दिया की पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी Haj यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया की अपने अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे। साथ ही पूर्व वर्ष की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष और बेहतर व्यवस्था करने की हर संभव प्रयास करेंगे। 

Haj Committee of India 2023 की बैठक में Haj कमिटी के सदस्यों द्वारा बताया Gaya की प्रतिदिन एयरपोर्ट पर लगभग 1000 की संख्या में लोग एकत्रित होने की संभावना है। 

DM (जिलाधिकारी) ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया की लगभग 1000 लोगों के लिए प्रतिदिन शुद्ध शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था, आवासन के लिए पर्याप्त क्षेत्र में पंडाल का निर्माण, स्थाई तथा अस्थाई शौचालय का संस्थापन एवं स्नानागार का निर्माण इत्यादि निर्धारित समय से पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे।  

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, गया नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, Bodh Gaya को निर्देश दिया की एयरपोर्ट में झाड़ियों का सफाई तथा परिसर की भी सफाई हेतु पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाकर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रतिदिन फॉगिंग करवाने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की Haj Yatra के दौरान Haj यात्रियों की सुविधा हेतु Airport पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य जांच शिविर, Police थाना, May I Help You काउंटर, सीसीटीवी का संस्थापन इत्यादि करना सुनिश्चित करेंगे। 

DM ने CS (सिविल सर्जन) को निर्देश दिया की तीन पालियों को चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सभी जीवनरक्षक दवाइयों एवं एंबुलेंस के साथ एयरपोर्ट पर करना सुनिश्चित करेंगे। 

Haj Deputation के तहत जिला जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की Haj यात्रियों के Welcome के लिए Welcome द्वार का निर्माण, उनकी सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर का प्रदर्शन, CCTV (सीसीटीवी),Water,Toilet, शिविरों इत्यादि का साइनेजेज लगवाना सुनिश्चित करेंगे। 

Haj कमिटी के सदस्य मोती करीमी ने बताया की Haj यात्रियों की सेवा के लिए लगभग 70 रजाकारों एयरपोर्ट पर उपस्थित रहते हैं, जिसमे लगभग 30 से 40 रजाकारों (वॉलंटियर) एयरपोर्ट टर्मिनल में रहते हैं। 

उन्होंने DM से अनुरोध किया की सभी रजाकारों (वॉलंटियर) का पहचान पत्र निर्गत करने हेतु निदेशक एयरपोर्ट को निर्देशित किया जाए ताकि हज यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

Haj Committee of India के वॉलंटियर्स को Gaya से Airport तक जाने के लिए पूर्व में बस सेवा दिया जाता रहना है। DM ने नजारत उप समाहर्ता को पूर्व वर्ष के आधार पर इस वर्ष भी बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

बैठक में SSP Gaya (वरीय पुलिस अधीक्षक) आशीष भारती ने Haj यात्रा के दौरान जगह जगह पर अतिरिक्त Police फोर्स की तैनाती करने तथा विभिन्न जिलों से Haj यात्रियों का Gaya Airport पर आसानी से आने हेतु गया जिले के बॉर्डर पर Police स्कॉट टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो Haj यात्रियों की बस को स्कॉट कर एयरपोर्ट तक पहुंचाएगी। 

इसके उपरांत DM तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा Airport का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाकर निर्धारित समय से पूर्व कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर Gaya SSP, नगर आयुक्त, DDC, नगर पुलिस अधीक्षक, निदेशक एयरपोर्ट, CS, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण, एयरपोर्ट के पदाधिकारीगण सहित haj committee के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

BREAKING NEWS :- 

TODAY GAYA NEWS में जिले के प्रभारी मंत्री सह मंत्री, सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार की अध्यक्षता में विकास कार्य (जल समस्या) एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। कई गाइडलाइन दिया गया।

{Today Gaya News} | (विभिन्न खबरें ! जोरदार प्रदर्शन) | News Anj News Media
समीक्षात्मक बैठक के जरिये दिया गया कई गाइडलाइन
बैठक में शामिल Ministers, MLA and DM
 

Gaya : प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति गया सह मंत्री सूचना प्रौद्योगिकी विभाग बिहार की अध्यक्षता में जल समस्या एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में DM Gaya डॉ० त्यागराजन एसएम ने प्रभारी मंत्री गया जिला, पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज MLA जीतन राम मांझी, Agriculture Minister of Bihar, मंत्री सहकारिता विभाग, पूर्व मंत्री सह नगर MLA डॉक्टर प्रेम कुमार, गुरुआMLA, शेरघाटीMLA, बाराचट्टी MLA तथा सभी MLC तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि गया जिले में भूगर्भ जलस्तर 2019 के मुकाबले 2023 में स्थिति काफी हद तक ठीक है। पेयजल की समस्या जिस क्षेत्र से शिकायतें प्राप्त होती हैं। उसे अविलंब ठीक कराया जाता है।

हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 2602 वार्डों में नल जल योजना का कार्य किया है। 

जिसमें से 58 वार्ड में योजना अक्रियाशील है तथा पीएचडी द्वारा 1970 वार्ड में से 50 वार्ड में योजना अक्रियाशील है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1626 वैसे टोले चिन्हित किए गए हैं। जहां नल जल योजना अच्छादित नहीं है। पीएचडी विभाग से समन्वय करते हुए छोटे हुए टोलो में पेजल सुचारू रखने के लिए विभाग को प्राक्कलन तैयार कर भेजी गई है। जल्द ही उन टोलो में नलजल योजना का कार्य प्रारंभ की जाएगी।

DM ने बताया कि 30 अप्रैल 2019 में गया जिला का औसतन भूगर्भ जल स्तर 43.14 फ़ीट था, जबकि वर्ष 2023 में 33.75 फ़ीट औसतन जलस्तर है।

चापाकल मरम्मत के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी MLA (विधायक) तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में खराब सार्वजनिक चापाकल की सूची मांगी गई थी। इसके साथ ही जिले के सभी BDO के माध्यम से टोला बार सर्वेक्षण कराया गया। 

जिसमें लगभग 8500 चापाकल खराब पाए गए, 14 मार्च 2023 से चापाकल मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया आज के समय में 62 टीम लगाकर कुल 5719 चापाकल की मरम्मत पूर्ण कर ली गई है। 

नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चापाकल मरम्मत से संबंधित प्रतिदिन निगरानी की जा रही है क्रॉस वेरीफाई भी कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस माह के अंत तक शत- प्रतिशत चापाकल को चालू करवा लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में 7036 चापाकल मरम्मत कराए गए थे तथा 2021 में 3570 चापाकल मरम्मत कराए गए थे। 

चापाकल मरम्मत के दौरान मुख्य समस्या राइजिंग पाइप बदलने से संबंधित आ रहे हैं पीएचडी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए 694 स्थानों पर राइजिंग पाइप डाले गए हैं तथा अतिरिक्त विभाग से राइजिंग पाइप की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि गया जिले में एक अनोखी पहल करते हुए मुखिया तथा एएनएम के संयुक्त फंड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों हाट बाजार बस स्टैंड सब्जी मंडी इत्यादि प्रमुख चौराहों पर लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल मिले इसके लिए प्याऊ लगवाया गया है। 

जिस प्रकार सभी प्रखंडों में कुल मिलाकर 501 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिले के नगर निकायों यथा नगर निगम अंतर्गत 140 स्थानों पर, नगर परिषद टिकारी क्षेत्र में 18 स्थानों पर, नगर परिषद बोधगया में 20 स्थानों पर तथा नगर परिषद शेरघाटी में 4 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है।

हर घर गंगा जल योजना के समीक्षा के दौरान DM ने बताया कि 83000 हाउसहोल्ड के विरुद्ध 53000 हाउसहोल्ड में आज की तिथि में गंगा पानी मुहैया कराया जा रहा है।

Gayaji Dam (गयाजी डैम) के Review के दौरान DM ने बताया कि Gayaji Dam (गयाजी डैम) में कुछ अतिरिक्त कार्य किए जा रहे हैं जिसके कारण जमा पानी को निकाला गया है। सीता पथ का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। 

देवघाट साइड में अतिरिक्त सीढ़ियां का भी निर्माण कराया जा रहा है। Gayaji Dam में 15 जून तक सभी कार्यों को पूर्ण करा लिया जाएगा ताकि इस पितृपक्ष मेला तथा बरसात के पहले पानी को संरक्षित किया जा सके। इसके पश्चात गया जिला वासियों को सालों भर पानी गयाजी डैम में देखने को मिलेगा।

जल जीवन हरियाली तथा सुखाड़ से बचाओ के तहत गया जिले में मनरेगा द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में कुल 75 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, 1246 आहार का जीर्णोद्धार किया गया है तथा 1398 पाइन का जीर्णोद्धार किया गया है। 

सार्वजनिक चापाकल के किनारे अब तक 550 सोख्ता का निर्माण भी कराया गया है। 32 चेक डैम का निर्माण कराया गया है। 

72 ने जल स्रोतों का सृजन किया जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल छाजन विभाग लघु सिंचाई तथा मनरेगा द्वारा क्षेत्र के चौड़ाई के हिसाब से योजना लेते हुए युद्ध स्तर पर जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गया जिला लगभग पूरी तरह से पहाड़ों से घिरा हुआ क्षेत्र है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां पेयजल समस्या अत्यधिक मिलती है विशेषकर बांके बाजार, डुमरिया, वजीरगंज के क्षेत्र में पहाड़ के पानी को बर्बाद ना हो, पहाड़ के पानी को संरक्षित करने के लिए गारलेंनट्रेंच बनाया जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र के लोगों को खेती के साथ-साथ भूगर्भ जल स्तर भी पर्याप्त मिल सके। 

इसके साथ ही टपकन सिंचाई हेतु मुखिया जी तथा कृषि विभाग के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है ताकि कम पानी में अत्यधिक फसल हो सके।

हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के समीक्षा के दौरान बताया कि सिंचाई प्रमंडल द्वारा 8965 हेक्टेयर की उपलब्धि प्राप्त की गई है। 

तिलैया नहर प्रमंडल वजीरगंज द्वारा 11283 हेक्टेयर, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल कुर्था द्वारा 2380 हेक्टेयर, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल टिकारी द्वारा 1195 हेक्टेयर, लघु सिंचाई प्रमंडल गया द्वारा 14172 हेक्टेयर, भूमि संरक्षण गया द्वारा 581 हेक्टेयर उपलब्धि प्राप्त की गई है। 

उन्होंने कहा कि इन विभागों द्वारा मुख्य रूप से नहर की उड़ाही तथा गाद निकालने का कार्य किया गया है ताकि नहर में पानी संरक्षित रहे।

सरकारी नलकूप के समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि सभी मुखिया के साथ बैठक कर 147 नलकूप में से 100 नलकूप को चालू करवाया गया है। 

शेष नलकूप को चालू कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी लघु सिंचाई को निर्देशित किया गया है कि मुखिया से समन्वय स्थापित कर तेजी से चालू करावे। 

मनरेगा के तहत 209 विद्यालयों में चारदीवारी का निर्माण किया जाना है जिसमें 142 विद्यालयों के चारदीवारी हेतु प्रॉब्लम तैयार किया गया है जिसमें 72 विद्यालयों के चारदीवारी का कार्य चालू है। 

इसके साथी बताया कि हर प्रखंड में खेलो गया एक थीम के तहत अभियान चलाकर मनरेगा द्वारा हर प्रखंड में एक खेल ग्राउंड का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में पूर्व में आयोजित बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन की Review की गई। पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए क्या-क्या अनुपालन की गई। इसकी समीक्षा की गई।

Review बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि काफी शॉर्ट नोटिस के आधार पर आज की बैठक आयोजित की गई ताकि भीषण गर्मी को देखते हुए Gaya जिले में जल संकट की क्या स्थिति है इसे कैसे निपटारा किया जाए इस संबंध में आज के बैठक की गई। 

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहां की जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व से ही गांव, टोलो, मुखिया गन, पंचायत प्रतिनिधि इत्यादि के बीच जा जाकर बैठक की तथा पेयजल समस्या के उनकी जमीनी स्तर की बातें सुनी और जल संकट के आए मामलों का समाधान किया है। 

उन्होंने बताया कि वैसे क्षेत्र जहां पेयजल का कोई स्रोत नहीं है उस स्थान पर 60 टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 40 टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है। 

उन्होंने सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास के दौरान स्थानीय विधायक सांसद का नाम शीलापट में अनिवार्य रूप से रहे इसे सुनिश्चित करावे। 

MLA फंड के तहत किए गए कार्यों का भुगतान जिला योजना कार्यालय द्वारा काफी धीमी प्रगति से भुगतान की जा रही है जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए DM को निर्देश दिया कि जिला योजना कार्यालय का विस्तार से समीक्षा करें तथा दोषी कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री – MLA जीतन राम मांझी ने जीटी रोड के दक्षिण क्षेत्र पूरा वन विभाग का पड़ता है। जिसके कारण सरकार की योजनाएं से लोग कम आच्छादित हो रहे हैं। वन भूमि होने के कारण चाणक्य का निर्माण नहीं हो पा रहा है। 

उन्होंने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी सुचारू रहे इसके लिए तेजी से NOC वन विभाग से प्राप्त करवाते हुए सड़क का निर्माण करवाएं।

बैठक को संबोधित करते हुए Agriculture Minister of Bihar कुमार सर्वजीत ने बताया कि गया, नवादा, औरंगाबाद के क्षेत्र पूरी तरह वाटर क्राइसिस क्षेत्र में है।

इस क्षेत्र में पेयजल समस्या पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि MLA विधान पार्षद तथा MP को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ें ताकि जब भी संबंधित जनप्रतिनिधि क्षेत्र भ्रमण में जाएं तो क्षेत्र भ्रमण के दौरान आने वाली समस्याओं को तुरंत ऑन द स्पॉट फोटो के साथ पूरी विवरण आपके साथ साझा करें ताकि उसके मरम्मत तुरंत करवाया जा सके। 

जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि बाईपास बोधगया के मुख्य सड़कें जाम की समस्या से जूझती है। 

वहां ट्रैफिक नियम जानने वाले पुलिसकर्मियों को विद्युत करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था का समुचित पालन करवा सकें उन्होंने कहा कि उनके जीवन काल में पहले जिला पदाधिकारी को देखा कि वह एक- एक कर सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में जाकर संवाद करते हैं और पेयजल समस्या को समाधान करते हैं। 

उन्होंने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि बड़े पैमाने पर आहर पोखर नहर की सफाई की आवश्यकता है वर्तमान समय में जितने भी DPR (डीपीआर) बनकर तैयार हैं उसे इस बरसात के पहले कार्य करवाएं ताकि आहर पोखर में बरसात का पानी संग्रह रह सके।

बैठक में नगर MLA डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि पहाड़पुर के क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से मोटर जलने की सूचना है जिसके कारण जलापूर्ति उस क्षेत्र में नहीं हो पा रही है। 

DM ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर मोटर की मरम्मत करते हुए जलापूर्ति सुचारू करते हुए नगर MLA को सूचित करें। 

हर घर गंगा पानी के तहत वैसे नए बसावट जो अभी छूटे हुए हैं उसे भी जोड़ने का कार्य करें उन्होंने कटारी हिल से डेल्हा तक रोड जर्जर होने की बात कही रोड निर्माण करवाने का अनुरोध किया। बागेश्वरी गुमती पर आरओबी निर्माण करवाने की बात कही।

मंत्री सहकारिता विभाग ने बताया कि बेला प्रखंड के क्षेत्र में खालील चक में 6 लोगों की मृत्यु कैंसर से हुई है, उस क्षेत्र में पानी के सैंपल जांच अर्थात आर्सेनिक की जांच करवाएं। 

इसके साथ ही उन्होंने साकिर बीघा, नौगढ़ ढाणावा इत्यादि के क्षेत्र में पेयजल समस्या से अवगत कराया।

MLA टिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि जिला पदाधिकारी के विशेष पहल पर टिकारी में 90% पेयजल समस्या समाधान हो चुकी है। इसके लिए जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया।

इसके पश्चात अन्य MLA तथा MLC द्वारा अपने क्षेत्र के समस्या के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!