Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) (विदेशियों के आगमन से गया में मचा हड़कंप) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia

गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का बढ़ा गया खतरा

DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने CS को दिया गाइडलाइन
Advertisement

विदेशियों के आने से गया में मचा हड़कंप

Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia
DM ने किया CS को अलर्ट !
गया आ रहे विदेशियों से
गहरा सकता है Coronavirus का मामला 

गया : विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट मिलने एवं संक्रमण का दायरा बढ़ते देख DM डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष ऐतिहात बरतने का निर्देश दिए है।

इसके साथ ही बोधगया में महापावन दलाई लामा भी प्रवास कर रहे हैं। इसे लेकर और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia
DM ने डॉक्टर्स को किया Active !
गया में एक्टिव Mode में Doctors 

महापावन दलाई लामा के कालचक्र मैदान में टीचिंग के दौरान एतिहाद बरतने के लिए दलाई लामा ट्रस्ट के ऑर्गेनाइजर के साथ बात हुई है तथा ट्रस्ट ने आश्वस्त किया है कि महा पावन दलाई लामा के कालचक्र मैदान में टीचिंग के दौरान भाग लेने वाले सभी श्रद्धालु अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर के टीचिंग में भाग लेंगे। 

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में भी मास्क प्रयोग हेतु एडवाइजरी जारी करने का निर्देश दिए हैं। लोगों को मास्क पहने हेतु जागरूक कराने का निर्देश दिए हैं।

Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia
DM त्याग ने डॉक्टर्स को किया अलर्ट ! दिया गाइडलाइन

ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में प्रतिदिन 4 से 5 इंटरनेशनल फ्लाइट आ रहे हैं। गया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच हेतु एक टीम प्रतिनियुक्त है। 

हर दिन रैंडमली 2% यात्रियों के कोरोना की सैंपल जांच की जा रही थी, जिसे बढ़ाकर 5% कर दी गई है। इंटरनेशनल फ्लाइट यथा वियतनाम, थाईलैंड, म्यानमार से आने वाले तीर्थ यात्रियों के विगत 01 सप्ताह में अब तक जितने भी टेस्ट किये गए हैं उसमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। 

Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia
गया में डॉक्टर्स हुए अलर्ट !
जायजा लेते DM त्यागराजन

ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। एयरपोर्ट पर पिछले 1 सप्ताह में 102 लोगों को टेस्ट किया गया है जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाए गए।

ज़िला पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें।

Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia
DM ने डॉक्टर्स को किया अलर्ट

ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर, 30 दिसंबर एवं 31 दिसंबर को होने वाले पूजा अवधि में मास्क कंपलसरी प्रयोग करने का एडवाइजरी जारी किया गया है। सभी श्रद्धालु मास्क पहन कर के ही पूजा में भाग लेंगे। 

पूजा के आयोजक दलाई लामा ट्रस्ट से बात कर सहमति प्राप्त की गई है। तथा दलाई लामा ट्रस्ट की ओर से भी एडवाइजरी निकाली जा रही है।     

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को  तिब्बतन मॉनेस्ट्री के सामने कल तक हर हाल में कोरोना सैंपल जांच हेतु एक काउंटर का निर्माण करवाने का निर्देश दिया ताकि बोधगया में पर्यटक का कोई सिंटोम/ लक्षण है या महापावन जी से मिलने वाले लोगों को टेस्ट/ जांच कराया जाएगा। इसके लिए दलाई लामा ट्रस्ट से सहमति प्राप्त कर ली गई है।

Top Latest News {गया में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ा} (बोधगया पहुँच रहे विदेशियों से मंडराया Coronavirus का खतरा) [Gaya DM Active] {Increased risk of new variant of corona infection in Gaya}- AnjNewsMedia
DM ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा

आज जिला पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया का भी निरीक्षण किया गया उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि बोधगया में विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल में एक भवन को चिन्हित करते हुए 10 बेड सुरक्षित रखें, ताकि कोई कोरोना के केस आने पर उन्हें आइसोलेट किया जा सके। 

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डी- फैबुलेटर मशीन, ईसीजी मशीन, कार्डिओ मॉनिटर मशीन, ऑक्सीजन पाइप लाइन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, अत्याधुनिक एंबुलेंस, इमरजेंसी दवाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायजा लिया। 

जिला पदाधिकारी ने एंबुलेंस चालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कहीं कोई एंबुलेंस की मदद हेतु सूचना आती है तो तुरंत रिस्पॉन्ड करें। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सफाई व्यवस्था को और बेहतर करवाने का निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में यदि कहीं कोई कोरोना के पॉजिटिव केस आते हैं, तो उन्हें जीनोम जैसे नए वेरिएंट की जांच हेतु सैंपल को पटना टाइमली भेजे।

ज़िलाधिकारी ने लोगो को कहा कि जिले में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की कोई पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ है। लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!