Top Latest Updates |{Deputy CM ने किया उद्घाटन} (गया थैलेसीमिया डे-केयर सेंटर) [33 मामलों की सुनवाई : DM]- AnjNewsMedia

मगध मेडिकल अस्पताल में वर्चुअल तरीके से किया उद्घाटन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के सहयोग

Top Latest Updates |{Deputy CM ने किया उद्घाटन} (गया थैलेसीमिया डे- केयर सेंटर) [33 मामलों की सुनवाई : DM]- AnjNewsMedia
Advertisement
Deputy CM तेजस्वी ने VC के माध्यम से
मगध मेडिकल अस्पताल में तैयार
डे-केयर सेंटर का 
किया 
उद्घाटन 

गया : थैलेसीमिया, हीमोफीलिया एवं सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों की देखभाल में अब काफी सहूलियत होगी. 

मगध मेडिकल अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए तैयार थैलेसीमिया डे केयर सेंटर को समर्पित कर दिया गया. 

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मगध मेडिकल अस्पताल में तैयार इस डे केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस डे केयर सेंटर को तैयार करने में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया का महत्वपूर्ण योगदान है. 

Top Latest Updates |{Deputy CM ने किया उद्घाटन} (गया थैलेसीमिया डे-केयर सेंटर) [33 मामलों की सुनवाई : DM]- AnjNewsMedia
Gaya डे- केयर सेंटर 

अगले एक वर्ष के लिए केयर इंडिया द्वारा इस डे केयर सेंटर का संचालन किया जायेगा. इसके बाद इसे मगध मेडिकल अस्पताल को सौंप दिया जायेगा. 

इस डे- केयर सेंटर को मगध मेडिकल अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक के अधीन संचालित किया जा रहा है. 

डे केयर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज प्रभारी अधीक्षक डॉ एनके पासवान, केयर इंडिया डिस्ट्रिक्ट टीम लीड शशिरंजन, जिला तकनीकी पदाधिकारी अमित कुमार तथा केयर इंडिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

इस दौरान मगध मेडिकल अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी द्वीप प्रज्वलित कर डे केयर सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया.

डिप्टी सीएम ने की केयर इंडिया के इस पहल की तारीफ:

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया की यह पहल सराहनीय है. थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के लिए यह डे केयर सेंटर वरदान होगा. 

डे केयर सेंटर से मरीजों के परिवार को काफी सहूलियत मिलेगी तथा मरीजों को इलाज की सभी आवश्यक सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराया जा सकेगा. 

डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे अन्य पहल को आमंत्रित किया और कहा कि आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर स्वास्थ्य व्यवस्था को इतनी सुदृढ़ता प्रदान की जाये जिसका लाभ सभी आमजन जरूर ले सकें.

खून के गंभीर रोगों के मरीजों की इलाज में सुविधा:

इस डे केयर सेंटर को मगध मेडिकल अस्पताल में ब्लड बैंक के पीछे तैयार किया गया है. 

इस डे केयर सेंटर में थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया, हीमोफीलिया व दूसरे खून के गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा. 

डे केयर सेंटर में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया गया है. वर्तमान में डे केयर सेंटर के फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में एक कांफ्रेंस हॉल के साथ छह बेड वाला वार्ड,  नर्स रूम, शौचालय, पेयजल आदि कई प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं. 

डे केयर सेंटर में जांच से लेकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन और इलाज की सभी प्रकार की सुविधा मुहैया हो सकेगी. केयर इंडिया के डिस्ट्रिक्ट टीम लीड ने बताया कि डे केयर सेंटर में थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा मिल सकेगी. 

अब मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद होंगी.

Top Latest Updates |{Deputy CM ने किया उद्घाटन} (गया थैलेसीमिया डे-केयर सेंटर) [33 मामलों की सुनवाई : DM]- AnjNewsMedia
DM : लोक शिकायत निवारण

33 मामलों की सुनवाई : DM

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत गया ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 33 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।  

संजय मांझी, ग्राम नवाबीघा, परैया द्वारा अपने घर में आकस्मिक आग लग जाने के उपरांत मुआवजा राशि भुगतान हेतु वाद दायर किया गया था। 

आज सुनवाई में अंचलाधिकारी, परैया द्वारा बताया गया को आवेदक को अग्नि सहाय मद में क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। 

राहुल कुमार वर्मा, ग्राम कुजापी नगर द्वारा भूमि मापी कराए जाने के संबंध में अपील दायर किया गया था।

आज सुनवाई में अंचलाधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि आवेदक की प्रश्नगत भूमि की मापी करा दिया गया है।

मानपुर के निवासी जगमोहन मांझी एवं डेल्हा के निवासी मथुरा मांझी द्वारा बताया गया की भूदान यज्ञ समिति से प्राप्त भूमि को दबंगों द्वारा कब्जा के लिए जाने के कारण अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु शिकायत दर्ज की गई थी।

DM द्वारा अंचल अधिकारी, मानपुर को स्पष्ट निर्देश दिया कि 1 माह के अंदर प्रश्नगत भूमि का मापी कराकर मामले का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

BREAKING NEWS :- 

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरवार, महापावन दलाई लामा जी द्वारा बोधगया में कार्यक्रम आयोजित रहने तथा उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारित रखने हेतु कल दिनांक 06 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि आगामी शुक्रवार अर्थात 06 जनवरी को जनता दरवार में न आवे।


– AnjNewsMedia 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!