Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia

गया DM गरीबों को दिला रहे न्याय

न्याय का जनता दरबार- 2022 
Advertisement

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia
करीब 300 व्यक्तियों के मामले को
गंभीरतापूर्वक सुने DM त्यागराजन
फरियादियों के न्याय के सपने और उम्मीद? 

गया : ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने जनता दरबार में आये हुए लगभग 300 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia
DM त्यागराजन ने दिलाया न्याय

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia
DM त्यागराजन से फरियादियों की जगी न्याय की उम्मीद

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।

इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए वजीरगंज, मोहरा, खिजरसराय, नगर, बोधगया, फतेहपुर, बथानी, आमस, शेरघाटी सहित अन्य अंचल के व्यक्ति ने परिमार्जन के संबंध में आवेदन देने पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। 

जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये।

जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे। जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले।

जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पइन,  पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें।

उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे। इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia
DM की पहल से अवैध खनन पर रोक

अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सघन छापेमारी

अवैध खनन में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध करें प्राथमिकी : DM 

गया जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है।

जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के संयुक्त निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia
DM ने की अवैध खनन रोकने की पहल

अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें तथा नामजद प्राथमिकी दर्ज करें।

प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि आज गुरुआ अंचल के मोरहर नदी के समीप राजन बालू घाट एवं निरहंगा बालू घाट, जो वर्तमान में इन दोनों घाटों से बालू उठाव बन्द है। इन दोनों बालू घाटों पर आज सुबह 03 बजे भोर में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी की अध्यक्षता में छापेमारी की गई। 

छापेमारी में अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर को पकड़ा गया है जिससे 106950 रुपया फाइन लगाया गया साथ ही प्राथमिकी दर्ज की गई तथा तीन व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। 

इसके साथ ही लगभग 600 घन फिट अवैध बालू लदे डंपर भी पकड़ा गया है। इसके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए 263900 रुपये फाइन लगाया गया है।

Top News | (गरीबों का दिल तोड़े CO तो उसे DM ने जोड़े) {न्याय के लिए भटक रहे लोग ! पहुंचे DM के पास} {कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : DM} [अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई]- AnjNewsMedia

इसके अलावा शेरघाटी में बालू घाट में छापेमारी की गया जहां से 1 ट्रैक्टर को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आमस अंचल अंतर्गत चितलाब के खट्टर बालू घाट पर भी औचक छापेमारी की गई। यहां 2 ड्राइवर सहित 1 ट्रैकटर तथा 2 पोकलेन मशीन को जप्त गई है। 

उक्त बालू घाट को जिला खनन कार्यालय द्वारा बालू घाट के सीमांकन संबंधी जांच की जा रही है। जांच करने के पश्चात ट्रैक्टर तथा पोकलेन मशीन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा की अवैध खनन में संलिप्त वाहनों के जप्त करते हुए खनन तथा परिवहन विभाग के विभिन्न धाराओं को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए फाइन वसूलने में तनिक भी कोताही न बरतें।

इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न धाराओं अंतर्गत फाइन वसूलने का कार्य किया जा रहा है।


– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!