TreePlanting: वृक्षारोपण कर्तव्य

वृक्ष लगाना कर्तव्य:  प्राचार्य डॉ दीपक

गया काॅलेज गया के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा वृक्षों की मानव जीवन में काफी भूमिका है। वृक्ष की रक्षा करने के लिए देशवासियों को आगे आना होगा और हरेक व्यक्ति को वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्षों का भरण- पोषण करने के लिए भी निष्ठावान बनना होगा।

TreePlanting: वृक्षारोपण कर्तव्य, AnjNewsMedia
हरेक व्यक्ति वृक्ष लगाएं: प्राचार्य

उन्होंने वृक्षो से प्रेम करने तथा उसके प्रति संवेदनशीलता रखने का आह्वाहन किया। छात्रों से लकड़ी का खनन रोकने, वृक्ष लगाने, तथा रोज़ एक वृक्ष को पानी देने का संकल्प कर धरा को संवारने में अपना योगदान देने का निवेदन किया।

प्रकृति से छेड़-छाड़ के भयावह परिणाम हो सकते हैं उनमें से एक का हम कोरोना महामारी के रूप में सामना कर ही रहे हैं इसलिए यह अत्यंत आवश्यक हो गया है की हम प्रकृति के प्रति स्नेहपूर्ण भाव रखें, उसकी रक्षा करें।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शशि कुमार ने कहा मानव शरीर पञ्च तत्वों- मिट्टी, पानी, अग्नि, वायु और शून्य से निर्मित है। जो उसे पोषित करते हैं। इन पांच तत्वों का संतुलन ही हमारे तन व मन को स्वस्थ रखता है। यह पांच तत्व प्रकृति के महत्त्वपूर्ण अंग हैं। अतः मनुष्य हेतु इनका संरक्षण करना, न्यायिक उपयोग करना तथा इनके प्रति संवेदनशीलता रखना अति आवश्यक है। 

कर्मचारी संघ के सचिव ने आग्रह किया ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का प्रयास करें तथा वृक्षारोपण को अपने जीवन का अंग बनाये।

इस मौके पर अशोक सिंह, संतोष कुमार, अंजनी सर, शशि कुमार, सौरभ कुमार, सत्यम कुशवाहा, उज्जवल कुमार, सावन कुमार, प्राणेश कुमार सहित सपना कुमारी मौजूद थीं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!