पर्व सुख- शांति एवं समृद्धि लेकर आया, जिंदगानी ख़ुशियों से भरी
Advertisement
Advertisement
गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत स्थित डुमरावां मस्जिद में ईद की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल मे अदा की गई। ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने एक दूजे को ईद की मुबारकबाद दी। जाहिर हो यह पर्व सुख- शांति एवं समृद्धि लेकर आता है, जिससे जिंदगानी ख़ुशियों से भर जाती है। अल्ला- ताला सबों के खूब बरकत दें, खुदा से ऐसी इबादत। जिले भर में ईद ख़ुशनुमा माहौल में मना।
अंज न्यूज मीडिया की ओर से ईद की भर खचिया बधाई एवं शुभकामनाएँ।
➖AnjNewsMedia