गया : लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएट मशीन को जोड़कर मतदान कराया जाएगा ताकि लोगों को अपने मत का सत्यापन करने एवं पूर्ण रूप से संतुष्ट होने का अवसर प्राप्त हो सके। इसकी प्रक्रिया की जानकारी तथा लोगों के बीच वीवीपीएट मशीन के संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया जिला के सभी प्रखंडों तथा चारों अनुमंडल के लिए के लिए दो दो ईवीएम मशीन के साथ दो-दो वीवीपीएट मशीन उपलब्ध कराया है। जिले के प्रमुख स्थलों पर मास्टर प्रशिक्षक द्वारा इसका प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही उनके द्वारा वीवीपीएट मशीन के माध्यम से अपने मत का सत्यापन करने की विधि की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर देखने वाले अपने हाथों से मत डालकर अपने मत का सत्यापन वीवीपीएट मशीन से करेंगे।