वजीरगंज नगर पंचायत में कप-प्लेट की धूम
बस, थोड़ा इंतजार करें ! सफलता कदम चूमने वाली है
जब हम जीतेंगे
तब करेंगे वजीरगंज का चहुँमुखी उत्थान : अजीत
प्रत्याशीअजीत का होने वाला है ज़िंदाबाद |
वजीरगंज : नव सृजित वजीरगंज नगर पंचायत में इन दिनों चुनाव की बयार चल रही है। इस चुनावी झोंके में लहरा रहे हैं युवा दिलो के धड़कन प्रत्याशी अजीत कुमार। वे अगड़े- पिछड़े सभी वर्ग एवं समाज का दिल जीत चुके हैं। वे ऐसे कर्मठ, सुयोग्य, शिक्षित प्रत्याशी हैं। यही वजह है कि सभी समाज का वोट उन्हें मिलने वाला है। इसमें कोई दो राय नहीं है। वे अपने कर्म से मतदाताओं का मन मोह लिए हैं। इसी खासियत की वजह से प्रत्याशी अजीत जीत की ओर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
गांव में मिलता भारी जनाधार |
अन्य प्रत्याशियों को पीछे ठेलते हुए स्वयं प्रगति पथ पर चल रहे हैं। यूँ कहें, उनका कठोर संघर्ष अब कामयाबी को चूमने लगा है। जिसका प्रतिफल है भारी जनाधार, जनसमर्थन। विशाल कारवां उनके साथ भारी बहुमत के संग शामिल है। जो जीत हासिल करने की प्रतीक है।
गांव- गांव में उनकी जीत की हवा |
नव सृजित नगर पंचायत वजीरगंज का सरताज बनेगा- अजीत। क्योंकि जीत की राह अब बिल्कुल आसान बन चुकी है। बस, थोड़ा इंतजार करें ! सफलता कदम चूमने वाली है।
अजीत का चमकता सितारा- जीत की ओर |
नगर पंचायत आम चुनाव के लिए उनका प्रचार- प्रसार जोरों पर है। वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार की तूफानी प्रचार जारी है।
गांव में ज़िंदाबाद की हवा |
गांव- गांव में उनकी जीत की हवा है। उनका निरंतर डे- नाईट जन-संपर्क जारी है। उन्होंने कहा जब हम जीतेंगे तब वजीरगंज का चहुँमुखी विकास करेंगे। बस, आप हमें एक मौका दें, यही कामना। आप सबों से कर- जोड़ यही निहोरा। ईवीएम मशीन के एक नंबर पर मेरे कप-प्लेट छाप पर, जरूर बटन दबाएं आप। आप के वोट से वजीरगंज का दिन फिरेगा, वो दिन अब दूर नहीं।
– ANJnewsMEDIA Presentation