नगर में युवा उम्मीदवार अजीत की तूफानी चुनावी दौरा जारी
वजीरगंज नगर पंचायत में समर्थकों के साथ जनसंपर्क में जुटे अजीत
मुख्य पार्षद के लोकप्रिय प्रत्याशी हैं युवा अजीत
Advertisement
नगर पंचायत वजीरगंज में अजीत की जीत की हवा
मुख्य पार्षद के मजबूत उम्मीदवार अजीत ने अपने समर्थकों के साथ माँ अम्बे भवानी की मंदिर पहुँच कर जीत की ली आशीर्वाद
मुख्य पार्षद का प्रत्याशी ! वजीरगंज नगरवासियों के है चहेता
भावी प्रत्याशी अजीत ने कहा लोगों के मिल रहे आशीर्वाद से हमारी जीत पक्की होगी, इस में कोई दो राय नहीं
![]() |
समर्थकों के साथ उम्मीदवार अजीत ! वजीरगंज का भविष्य माँ अम्बे भवानी से आशीर्वाद ले चुनावी प्रचार में जुटे |
![]() |
शहर का चहेता प्रत्याशी अजीत |
युवानेता अजीत कुमार सूरज ! वजीरगंज के लिए सूरज सा निकल कर आये हैं। जो वजीरगंज नगर पंचायत के विकास को और भी विकसित करेंगे, ऐसी उनकी सोच है। वे ठाने हैं वजीरगंज को चकाचक बनाने का। वक्त आ गया है ! उन्हें भारी बहुमत देकर जीतने का। चुनाव प्रचार में निकले युवानेता अजीत कुमार सूरज ने वोटरों से वोट देने की अपील करते चल रहे हैं। वे कहते हैं आप हमें वोट दें, मैं आपको विकास दूंगा। यदि हमें मौका मिला तो हम वजीरगंज को जन्नत सा बना देंगे। उपेक्षित वजीरगंज नगर पंचायत में स्वर्ग उतार दूंगा।
![]() |
वोटर से आशीर्वाद लेते प्रत्याशी अजीत |
नगर पंचायत वजीरगंज के कर्मठ, शिक्षित, सुयोग्य उम्मीदवार हैं युवानेता अजीत कुमार उर्फ़ सूरज। वे अपनी चुनावी क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। डोर-टू-डोर तूफानी संपर्क करते हुए वोटरों के पास जा रहे हैं। क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं युवानेता अजीत। जनता उन्हें जीत की आशीर्वाद दे रही है।
![]() |
वजीरगंज नगर पंचायत में अजीत को मिल रहा भारी समर्थन शहर के लोग हुए गोलबंद |
जाहिर हो नगर पालिका चुनाव की घोषणा होते हीं वजीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बनी हुई है। लोग का मूड चुनावी हो चुका है। चौक- चौराहों पर चुनावी सरगर्मी है। इस दौरान चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं युवा नेता अजीत। वे कहते हैं कोई नहीं है टक्कर में। वे लंगोटा कसे पहलवानी के लिए चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं। वे कहते हैं जनता- जनार्दन हमें दिल से जीत की आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें पक्का भरोसा है जीत की। मेरे साथ चुनौती ही नहीं है। क्योंकि हम गरीब- गुरूया की आवाज हैं। गरीबों की सेवा हीं मेरा धर्म है।
फिर भी थोड़ा चुनावी मुक़ाबला है। ज्ञात हो उनकी चुनावी भीड़ंत सुर्खियों में है। क्योंकि वे लोकप्रिय युवानेता हैं। और खास कर वे गरीबों के चहेता हैं। यही वजह है कि वे जनता को भा रहे हैं। इसी खासियत के वजह से लोग मुख्य पार्षद के पद पर युवक अजीत कुमार को सामूहिक रूप से उम्मीदवार बना कर चुनावी मैदान में उतरा है।
![]() |
बने रहें ! AnjNewsMedia के साथ |
आमजनों की सामूहिक शक्ति से बने उम्मीदवार को जीताने को लेकर डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं उनके समर्थक। युवा कर्मठ उम्मीदवार अजीत के साथ बाजार के लोग उनके समर्थन में हैं। यही वजह है की वे जीत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। लोगों की चट्टानी हाथ के साथ वे निरंतर वोटरों की चहेता बन कर चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
ज्ञात हो 10 सितंबर को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशन होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया अगले 19 सितंबर तक निर्धारित है।
– ANJnewsMEDIA ! milestone